भोपाल में मृत कोरोना मरीजों को जलाने के लिए कम पड़ रहे श्मशान घाट!
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजधानी के भदभदा विश्राम घाट पर शवों की संख्या इतनी बढ़ गयी कि जलाने के लिए जगह ही नहीं बची.
बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी में 9 दिन लाॅकडाउन, कोलार बना कंटेनमेंट जोन
प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सरकार ने बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी में 9 दिन का लाॅक डाउन लगा दिया है. छिंदवाड़ा में आज शाम छह बजे से और बाकी चार जिलों में नौ अप्रेल की शाम छह बजे से लाॅक डाउन शुरू होगा.
24 घंटे में 27 कोरोना संक्रमितों की मौत, 4324 नए मामले
मध्यप्रदेश में गुरुवार को 4,324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,22,338 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,113 हो गया है. आज 2,296 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,90,165 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 28,060 मरीज एक्टिव हैं.
MP: 14 दिन पहले ही ईटीवी भारत ने कोरोना के कहर से किया था आगाह
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के डायरेक्टर डॉ. सुदीप सिंह ने बताया कि कोरोना फिर लौटेगा तीसरी और चौथी लहर के साथ. कोरोना के नए वेरियेंट्स भी आएंगे, ऐसे में देश को तैयार रहना चाहिए.
बाजार से नदारद हुआ रेमडेसिविर इंजेक्शन: कालाबाजारी जोरों पर, प्रशासन बेबस
राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग भी बढ़ गई है. इसकी कालाबाजारी जोरों पर है. चार हजार का इंजेक्शन बाजार में 20 हजार रुपए में भी नहीं मिल रहा है.
हमीदिया अस्पताल की लापरवाही, मुस्लिम महिला का हिंदू रीति-रिवाज से हो गया अंतिम संस्कार
एमपी के भोपाल में हमीदिया अस्पताल के लापरवाह कर्मचारियों ने मुस्लिम महिला का शव हिंदू परिवार को दे दिया गया. वहीं महिला का अंतिम संस्कार भी हो गया. इस पर मुस्लिम परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है.
कॉम्प्लेक्स के अंदर पुलिस को देखते ही कपड़े संभालने लगे युवक-युवतियां
भिंड जिले में एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान संदिग्ध परिस्थिति में तीन युवक और दो युवतियां को हिरासत में लिया गया.
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज के डीजल-पेट्रोल के दाम
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखी जा रही है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट.
उज्जैन में ऑक्सीजन की कमी से पांच जिंदगी खत्म! BJP नेता ने भी तोड़ा दम
उज्जैन के माधवनगर के अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से पांच मरीजों की मौत हो गई. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इससे इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि इन मरीजों की मौत फेफड़ों की बीमारी से हुई है. ऑक्सीजन की यहां कोई कमी नहीं है.
मजदूर पलायन को मजबूर: लगाई गुहार, लॉकडाउन मत लगाओ 'सरकार'
एक बार फिर देश मे कोरोना की दूसरी लहर आ गई है.हालात अब फिर से 2020 जैसे नजर आ रहे हैं. मजदूरों को फिर से डर सताने लगा है, कि कहीं फिर से टोटल लॉक डाउन लगा, तो उनका क्या होगा.