कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भूमाफिया बता रही है, उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए एक बड़ा मुद्दा कांग्रेस ने बना लिया है. कांग्रेस के भूमाफिया के आरोपों पर पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा बयान दिया है.
मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जगह-जगह पर मंडल से लेकर अपने कई कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के महत्व और आने वाले दिनों में क्या तैयारी रहेगी, इसको लेकर लगातार सम्मेलन कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद राकेश सिंह ब्यावरा विधानसभा के सुठालिया तहसील पहुंचकर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादला किया है. इस बार सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव बृजेश सक्सेना ने तबादला का आदेश जारी किया है, जिसमें 12 अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं.
IPL में भोपाल के 'नायक' के नाम की टी-शर्ट पहनेंगे युजवेंद्र चहल, कोहली-डिविलियर्स ने भी किया सलाम
डॉक्टर सचिन नायक के कार्य भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एबी डीविलियर्स और भारतीय टीम के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जमकर प्रशंसा की है और उन्हें अपना सलाम भेजा है.
उपचुनाव में अब 30 से ज्यादा स्टार प्रचारक नहीं होंगे शामिल, 48 घंटे से पहले लेनी होगी ये अनुमति
प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है, और लगातार पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी विशेष रूप से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
MP उपचुनाव: कोरोना संदिग्ध, दिव्यांग और 80 साल से अधिक के मतदाता पोस्टल बैलट से करेंगे मतदान
कोरोना संक्रमण के बीच 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कई नए नवाचार दिखाई देंगे. ऐसा ही एक नवाचार और व्यवस्था गुना जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इसके तहत पहली बार दिव्यांग, कोरोना संदिग्ध और 80 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान का विकल्प दिया जा रहा है.
विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन, पूरी प्रकिया की होगी वीडियोग्राफी
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. जिसके लिए भिंड में अभी मेहगांव और गोहद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में रिटर्निग आफिसर के पास अपने नामांकन जमा करेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.
किसकी सरकार ? राहुल गांधी पढ़ते-लिखते नहीं हैं, उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है: लोकेंद्र पराशर
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर डबरा पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल गांधी बुद्धू हैं पढ़ते-लिखते नहीं हैं, उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. और बौद्धिक क्षमताएं नहीं है, मैं ये खुले और स्पष्ट रूप से कहता हूं'.
सुवासरा में आम सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने सिंधिया को बताया गद्दार
विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट पर भी अब राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है. यहां बीती रात कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के समर्थन में पार्टी के 3 बड़े युवा नेताओं ने सीतामऊ में पहुंचकर आमसभा की.
जानिए मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या है डीजल-पेट्रोल के दाम
पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन बदलाव करती रहती हैं. आज राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 88.64 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत 77.95 रुपए प्रति लीटर है. साथ ही मध्यप्रदेश के जबलपुर, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है.