मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आज से शुरू . सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है.
राजधानी भोपाल में 18 से लेकर 44 उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. पहले दिन एक सेंटर पर महज 100 डोज लगेंगे.
एमपी के जबलपुर में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी और पत्नी की हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है.
कोरोना के कहर के बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायते लगातार आ रही हैं. कई बार अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ जाता है. इसी संबंध में भोपाल कलेक्टर द्वारा दो अस्पतालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
एमपी के बड़वानी में कोरोना पॉजिटिव होकर शासकीय डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक पर इलाज कर रहा था. सूचना मिलने पर एसडीएम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान क्लीनिक को सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
कोरोना कर्फ्यू में गरीब और मजदूरों की बस्तियों में अब आसानी से किराना का सामान मुहैया हो सकेगा. इसके लिए एसडीएम दीपक चौहान ने किराना की चलित दुकान का शुभारंभ किया है.
जिले में एक एसडीएम ने मिशाल पेश की है. पिता का दाह संस्कार करने के बाद अधिकारी एक बार फिर अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना मरीजों की देखभाल में जुट गए.
सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें 12 साल की लड़की की शादी 38 साल के व्यक्ति से की जा रही थी. पुलिस की स्पेशल सेल ने गांव पहुंचकर शादी रुकवाई.
सीधी जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी सचिव गुलशन बामरा ने बताया कि जिले की पॉजिटिविटी प्रदेश स्तर से ज्यादा है और यह प्रदेश के 10 उच्च पॉजिटिविटी वाले जिलों में शामिल है.
राजधानी में कोरोना संक्रमण ने सभी को तरसा दिया. शव अपनों के चार कंधों को तरस रहे हैं और कंधे देने वालों के लिए बांस बेचने वाले अपने ग्राहकों को तरस रहे हैं. बांस बेचने वाले ग्राहक का कहना है कि हमारे व्यापार में ऐसा कुछ नहीं है.