ETV Bharat / state

दक्षिण के राज्यों की राह पर नहीं चलेगा MP, प्रदेश में बंद नहीं होंगे जिला सहकारी बैंक

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:36 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि वह दक्षिण के राज्यों की राह पर नहीं चलेगी. दरअसल राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने प्रदेश सरकार को सलाह दी थी कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को बंद कर दिया जाए. दक्षिण के अधिकतर राज्यों में जिला सहकारी केंद्रीय बैंकें बंद है. मध्य प्रदेश सरकार ने नाबार्ड की इस सलाह को दरकिनार कर दिया है.

District cooperative banks will not be closed in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बंद नहीं होंगे जिला सहकारी बैंक

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) की सलाह को दरकिनार कर दिया है. सहकारिता विभाग ने नाबार्ड के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को बंद करने की सलाह को ठुकरा दिया है. प्रदेश सरकार अब त्रिस्तरीय माॅडल को ही मजबूत करने की रणनीति बना रही है. सहकारिता विभाग ने जिला सहकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए एक कमेटी की गठन किया गया है, जो जल्द ही शासन को अपनी अनुशंसाएं सौंपेगी. यह मॉडल पहले दक्षिण के कई राज्यों में बंद हो चुका है.

  • साउथ के राज्यों में बंद हो चुके हैं जिला सहकारी बैंक

तेलंगाना, उत्तराखंड और केरल सहित कई राज्यों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों की व्यवस्था खत्म कर दी है. इन राज्यों ने इस कदम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सलाह पर यह कदम उठाया है. नाबार्ड ने खर्च घटाने के लिए राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक और साख समितियों के बीच रहने वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को बंद करने की सलाह दी थी. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण के बाद जिला सहकारी बैंकों की उपयोगिता ही खत्म हो गई, जिसके बाद तेलंगाना सहित कई राज्यों ने सहकारिता की स्तरीय व्यवस्था को खत्म कर दिया.

  • तेलंगाना के रास्ते पर नहीं चलेगा मध्य प्रदेश

नाबार्ड की सलाह के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी पूर्व में दक्षिण के राज्यों के आधार पर जिला सहकारी बैंकों को खत्म करने का निर्णय लिया था. इसके लिए राज्यों के माॅडल का अध्ययन करने के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई थी. हालांकि अब राज्य सरकार ने तेलंगाना की राह पर चलने का मन बदल दिया है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक प्रदेश में अपेक्स, जिला सहकारी बैंक और पैक्स सोसायटी की त्रिस्तरीय व्यवस्था जारी रहेगी. जिला सहकारी बैंकों की हालत सुधारने के लिए एक टीम बनाई गई है, जो सरकार को अपने सुझाव देगी.

कार्यशाला के माध्यम से कर्मचारियों ने सीखी बैंकों से लेन-देन की कार्यप्रणाली

  • खरीफ सीजन के लिए 9 हजार करोड़ का ऋण बांटने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत 16 जनवरी 1958 में राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का गठन किया गया था. इसकी 8 संभागीय शाखाएं हैं. प्रदेश में 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और इसकी करीब 4 हजार 200 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां हैं. इनके माध्यम से राज्य सरकार किसानों को अलग-अलग सीजन की फसलों के लिए ऋण जीरो फीसदी ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण उपलब्ध कराती है. पिछले साल 14 हजार 500 करोड़ रुपए का ऋण खरीफ और रबी फसलों के लिए 25 लाख से ज्यादा किसानों को दिया गया था. इन किसानों के ऋण अदायगी की अवधि भी इस साल बढ़ा दी है. इस साल सरकार ने 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण देने का लक्ष्य तय किया है. हालांकि प्रदेश के कई जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है.

नाबार्ड की बैठक में मध्यप्रदेश को हॉर्टिकल्चर कैपिटल बनाने का लिया गया संकल्प

  • कई जिला सहकारी बैंकों में उजागर हो चुकी हैं गड़बड़ियां

देखा जाए तो प्रदेश के अधिकांश जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक हालत खराब है. प्रदेश के कई सहकारी बैंकों में धांधलियां भी जमकर हुई हैं. रीवा जिला सहकारी बैंक में 16 करोड़ की गड़बड़ी की सीआईडी जांच चल रही है. वहीं होशंगाबाद जिला सहकारी बैंक की हरदा शाखा में भी दो करोड़ का घोटाला सामने आ चुका है. छतरपुर में ऐसे किसानों को करीब तीन करोड़ का कर्ज दे दिया गया, जिनके गांव में तालाब ही नहीं थे. इसी तरह की गड़बड़ी ग्वालियर, शहडोल, मंदसौर जिला बैंकों में भी सामने आ चुकी हैं. हालांकि गड़बड़ियों पर लगाम लगाने और पारदर्शिता लाने राज्य सरकार बैंकों के कम्प्यूटराइज कराने जा रही है.

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) की सलाह को दरकिनार कर दिया है. सहकारिता विभाग ने नाबार्ड के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को बंद करने की सलाह को ठुकरा दिया है. प्रदेश सरकार अब त्रिस्तरीय माॅडल को ही मजबूत करने की रणनीति बना रही है. सहकारिता विभाग ने जिला सहकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए एक कमेटी की गठन किया गया है, जो जल्द ही शासन को अपनी अनुशंसाएं सौंपेगी. यह मॉडल पहले दक्षिण के कई राज्यों में बंद हो चुका है.

  • साउथ के राज्यों में बंद हो चुके हैं जिला सहकारी बैंक

तेलंगाना, उत्तराखंड और केरल सहित कई राज्यों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों की व्यवस्था खत्म कर दी है. इन राज्यों ने इस कदम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सलाह पर यह कदम उठाया है. नाबार्ड ने खर्च घटाने के लिए राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक और साख समितियों के बीच रहने वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को बंद करने की सलाह दी थी. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण के बाद जिला सहकारी बैंकों की उपयोगिता ही खत्म हो गई, जिसके बाद तेलंगाना सहित कई राज्यों ने सहकारिता की स्तरीय व्यवस्था को खत्म कर दिया.

  • तेलंगाना के रास्ते पर नहीं चलेगा मध्य प्रदेश

नाबार्ड की सलाह के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी पूर्व में दक्षिण के राज्यों के आधार पर जिला सहकारी बैंकों को खत्म करने का निर्णय लिया था. इसके लिए राज्यों के माॅडल का अध्ययन करने के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई थी. हालांकि अब राज्य सरकार ने तेलंगाना की राह पर चलने का मन बदल दिया है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक प्रदेश में अपेक्स, जिला सहकारी बैंक और पैक्स सोसायटी की त्रिस्तरीय व्यवस्था जारी रहेगी. जिला सहकारी बैंकों की हालत सुधारने के लिए एक टीम बनाई गई है, जो सरकार को अपने सुझाव देगी.

कार्यशाला के माध्यम से कर्मचारियों ने सीखी बैंकों से लेन-देन की कार्यप्रणाली

  • खरीफ सीजन के लिए 9 हजार करोड़ का ऋण बांटने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत 16 जनवरी 1958 में राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का गठन किया गया था. इसकी 8 संभागीय शाखाएं हैं. प्रदेश में 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और इसकी करीब 4 हजार 200 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां हैं. इनके माध्यम से राज्य सरकार किसानों को अलग-अलग सीजन की फसलों के लिए ऋण जीरो फीसदी ब्याज दर पर अल्पावधि कृषि ऋण उपलब्ध कराती है. पिछले साल 14 हजार 500 करोड़ रुपए का ऋण खरीफ और रबी फसलों के लिए 25 लाख से ज्यादा किसानों को दिया गया था. इन किसानों के ऋण अदायगी की अवधि भी इस साल बढ़ा दी है. इस साल सरकार ने 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण देने का लक्ष्य तय किया है. हालांकि प्रदेश के कई जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है.

नाबार्ड की बैठक में मध्यप्रदेश को हॉर्टिकल्चर कैपिटल बनाने का लिया गया संकल्प

  • कई जिला सहकारी बैंकों में उजागर हो चुकी हैं गड़बड़ियां

देखा जाए तो प्रदेश के अधिकांश जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक हालत खराब है. प्रदेश के कई सहकारी बैंकों में धांधलियां भी जमकर हुई हैं. रीवा जिला सहकारी बैंक में 16 करोड़ की गड़बड़ी की सीआईडी जांच चल रही है. वहीं होशंगाबाद जिला सहकारी बैंक की हरदा शाखा में भी दो करोड़ का घोटाला सामने आ चुका है. छतरपुर में ऐसे किसानों को करीब तीन करोड़ का कर्ज दे दिया गया, जिनके गांव में तालाब ही नहीं थे. इसी तरह की गड़बड़ी ग्वालियर, शहडोल, मंदसौर जिला बैंकों में भी सामने आ चुकी हैं. हालांकि गड़बड़ियों पर लगाम लगाने और पारदर्शिता लाने राज्य सरकार बैंकों के कम्प्यूटराइज कराने जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.