ETV Bharat / state

Drive In Cinema : MP का एकमात्र ड्राइव इन सिनेमा दर्शकों के अभाव में पार्किंग स्थल में तब्दील

राजधानी भोपाल में सिनेमा प्रेमियों के लिए मप्र पर्यटन विभाग ने ड्राइव-इन सिनेमा यानी ओपन एयर थियेटर को शुरू किया था. लेकिन दर्शक ना मिलने के कारण अब यह पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है. एक और मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय पुरस्कारों में फिल्मों के लिए मोस्ट फ़िल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिला है तो वहीं दूसरी ओर सिनेमा से जुड़ा यह ओपन थिएटर फिलहाल बंद है. (Drive in cinema of Madhya Pradesh) (Drive in cinema converted in parking) (Most Film Friendly Award MP)

Drive in cinema converted in parking
मध्य प्रदेश का एकमात्र ड्राइव इन सिनेमा पार्किंग में तब्दील
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:39 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश को इस बार के राष्ट्रीय पुरस्कारों में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिला है. यानी मध्य प्रदेश फिल्मों के लिए बेहतर माहौल देने वाला राज्य है. लेकिन देश के चुनिंदा ड्राइव इन सिनेमा में शुमार मध्य प्रदेश का एकमात्र ड्राइव इन सिनेमा फिलहाल दर्शकों के अभाव में पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है. भोपाल के होटल लेक व्यू परिसर में बने इन सिनेमा में लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर सिनेमा का लुत्‍फ उठा सकते हैं, लेकिन अब यहां पर दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं.

इसलिए नहीं आ रहे दर्शक : दरअसल, कोरोना का संक्रमण कम होने के दौरान प्रदेश सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए थे. ऐसे में जो लोग फिल्मों के दीवानें हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर सिनेमा देखना अच्छा लगता है. उनके लिए ड्राइव-इन सिनेमा का विकल्प था, लेकिन सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के शुरू होने के कारण लोग यहां पर आना पसंद नहीं कर रहे. ड्राइव इन सिनेमा मध्य प्रदेश टूरिज्म के अंडर में आता है. इस सिनेमा के इंचार्ज और एमपीटी के अधिकारी विपिन कटारे के अनुसार शो की बुकिंग के हिसाब से ही सिनेमा का प्रसारण किया जा रहा है. अभी उतनी बुकिंग नहीं है. दूसरा कारण बारिश का होना भी है. इसके चलते भी शो नहीं हो पा रहे, क्योंकि स्पेस ओपन है.

ऐसा है ओपन थियेटर : भोपाल में इस थियेटर को 90 हजार वर्गफीट में तैयार किया गया है. इसमें एक विशेष स्क्रीन के साथ हाईटेक साउंड इंस्टॉल किया गया है, ताकि गाड़ी में बैठे लोगों को आसानी से आवाज सुनाई दी जा सके. इस परिसर में एक साथ 100 कारें खड़ी हो सकती हैं. साथ ही सौ लोगों को बैठकर फिल्म देखने की भी व्यवस्था की गई है.

National Film Awards 2022 : मध्यप्रदेश को मिला Most Film Friendly State का अवार्ड, जानें क्यों और कैसे मिला यह सम्मान

ऐसा है ओपन थिएटर : स्क्रीन की बात करें तो 70’X 30′ की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल को बनाया गया है. वहीं अगर प्रोजेक्टर की बात करें तो इस ओपन थियेटर में 4K प्रोजेक्टर को इंस्टॉल किया गया है, जिससे लोगों को बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर प्रोजेक्शन स्क्रीन पर दिखेगी. साथ ही बेहतर साउंड के लिए चार बूफर और लगभग 50 स्पीकर्स पूरे ओपन थियेटर एरिया में लगाए गए हैं. (Drive in cinema of Madhya Pradesh) (Drive in cinema converted in parking)

भोपाल। मध्यप्रदेश को इस बार के राष्ट्रीय पुरस्कारों में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिला है. यानी मध्य प्रदेश फिल्मों के लिए बेहतर माहौल देने वाला राज्य है. लेकिन देश के चुनिंदा ड्राइव इन सिनेमा में शुमार मध्य प्रदेश का एकमात्र ड्राइव इन सिनेमा फिलहाल दर्शकों के अभाव में पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है. भोपाल के होटल लेक व्यू परिसर में बने इन सिनेमा में लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर सिनेमा का लुत्‍फ उठा सकते हैं, लेकिन अब यहां पर दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं.

इसलिए नहीं आ रहे दर्शक : दरअसल, कोरोना का संक्रमण कम होने के दौरान प्रदेश सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए थे. ऐसे में जो लोग फिल्मों के दीवानें हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर सिनेमा देखना अच्छा लगता है. उनके लिए ड्राइव-इन सिनेमा का विकल्प था, लेकिन सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के शुरू होने के कारण लोग यहां पर आना पसंद नहीं कर रहे. ड्राइव इन सिनेमा मध्य प्रदेश टूरिज्म के अंडर में आता है. इस सिनेमा के इंचार्ज और एमपीटी के अधिकारी विपिन कटारे के अनुसार शो की बुकिंग के हिसाब से ही सिनेमा का प्रसारण किया जा रहा है. अभी उतनी बुकिंग नहीं है. दूसरा कारण बारिश का होना भी है. इसके चलते भी शो नहीं हो पा रहे, क्योंकि स्पेस ओपन है.

ऐसा है ओपन थियेटर : भोपाल में इस थियेटर को 90 हजार वर्गफीट में तैयार किया गया है. इसमें एक विशेष स्क्रीन के साथ हाईटेक साउंड इंस्टॉल किया गया है, ताकि गाड़ी में बैठे लोगों को आसानी से आवाज सुनाई दी जा सके. इस परिसर में एक साथ 100 कारें खड़ी हो सकती हैं. साथ ही सौ लोगों को बैठकर फिल्म देखने की भी व्यवस्था की गई है.

National Film Awards 2022 : मध्यप्रदेश को मिला Most Film Friendly State का अवार्ड, जानें क्यों और कैसे मिला यह सम्मान

ऐसा है ओपन थिएटर : स्क्रीन की बात करें तो 70’X 30′ की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल को बनाया गया है. वहीं अगर प्रोजेक्टर की बात करें तो इस ओपन थियेटर में 4K प्रोजेक्टर को इंस्टॉल किया गया है, जिससे लोगों को बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर प्रोजेक्शन स्क्रीन पर दिखेगी. साथ ही बेहतर साउंड के लिए चार बूफर और लगभग 50 स्पीकर्स पूरे ओपन थियेटर एरिया में लगाए गए हैं. (Drive in cinema of Madhya Pradesh) (Drive in cinema converted in parking)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.