भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे. सीएम ने खुद इस बात की जानकारी शनिवार को मुरैना दौरे के दौरान दी थी. मंत्रिमंडल विस्तार के 10 दिन बाद भी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है, जिससे विपक्ष भी लगातार सीएम शिवराज पर निशाना साध रहा है.
ये भी पढ़ें- सांवेर में घर-घर तुलसी बनी बीजेपी की रणनीति, कांग्रेस ने भी घर-घर शिव अभियान किया शुरू
शनिवार को ग्वालियर और मुरैना के दौरे पर पहुंचे सीएम से जब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भोपाल पहुंचते ही मंत्रियों में विभाग बांट दिए जाएंगे. मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है. जिनमें से केवल पांच मंत्रियों के पास ही विभाग हैं, जबकि 28 मंत्रियों के पास विभाग नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज सीएम नए सिरे से विभागों को बंटवारा करेंगे.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल की ईटीवी भारत से खास बातचीत, विकास कार्यों को लेकर कही ये बात
सिंधिया समर्थकों को भी मिल सकते हैं महत्वपूर्ण विभाग
शिवराज मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को भी बड़े विभाग दिए जाने की बात सामने आ रही है. जिसे उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिंधिया समर्थकों के चलते ही अब तक सीएम शिवराज मंत्रियों में विभाग नहीं बांट पाए थे. लेकिन अब बीजेपी आलाकमान के बीच हुए मंथन के बाद विभागों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. जिसके बाद सीएम आज मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर देंगे. हालांकि मंत्रालय में मंत्रियों को कक्ष पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं.