भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंत्रियों ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित (Minister Vishwas Kailash Sarang found corona positive) होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही पिछले दो दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
-
आज कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया,मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं,उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जाँच अवश्य करायें |
">आज कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया,मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 13, 2022
चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं,उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जाँच अवश्य करायें |आज कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया,मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 13, 2022
चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं,उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जाँच अवश्य करायें |
-
कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
">कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) January 13, 2022
आप से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) January 13, 2022
आप से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
MP: कैदियों से मुलाकात 31 मार्च तक स्थगित! ई-मुलाकात-फोन कॉल की मिलती रहेगी सुविधा
10 जनवरी को विश्वास सारंग टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किये थे. बुधवार को विदिशा मेडिकल कॉलेज का भी उन्होंने निरीक्षण किया था. कोरोना की दूसरी लहर में भी विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित हुए थे. दूसरी लहर के दौरान भी लगातार एक्टिव नजर आए थे मंत्री विश्वास सारंग.