भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक रखा गया था. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिसका रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे से 1 बजे तक रखा गया है. भोपाल में 13 केंद्र और प्रदेश के 9 शहरों में 65 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कि जा रही है. पहले यह परीक्षाए 20 नवंबर से आयोजित की जानी थी, लेकिन परीक्षा केंद्रों में हुए बदलाव के चलते 11 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित कि जा रही है.
3.7 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी के 282 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए शुक्रवार से परीक्षाएं शुरू होंगी है. इन पदों के लिए प्रदेश के 3.7 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. परीक्षार्थियों को एग्जाम टाइमिंग के 1 घंटा पहले केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. परीक्षा हॉल के बाहर कोरोना गाइडलाइन के साथ ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है.
भोपाल में 13 केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्ष
कोरोना संक्रमण के चलते अलग अलग केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस के साथ परीक्षार्थियों को बिठाया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर सिटिंग आधी क्षमता के साथ कि गई है. एक रूम में केवल 20 छात्रो को बैठाया गया है. हर केंद्र पर एक आइसोलेशन रूम भी बनाया गया. जिससे अगर किसी परीक्षार्थी को बुखार या सर्दी जुखाम है, तो उसे आइसोलेशन रूम में परीक्षा दिलाई जाएगी. विभाग की गाइडलाइन के साथ आज राजधानी के 13 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है.