ETV Bharat / state

गृह मंत्री ने कार सेवकों का किया सम्मान, सुंदरकांड पाठ के साथ की गई राम की स्तुति

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अयोध्या राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वाले कार सेवकों का सम्मान किया. साथ ही गृह मंत्री ने राम मंदिर भूमिपूजन से पहले अपने आवास पर राम दरबार सजाया.

home minister narottam mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:40 AM IST

भोपाल। अयोध्या में आज श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होना है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. राजधानी भोपाल में घरों और मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक दिन को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कई संगठन आज कई कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए 1992 में कई कार सेवकों ने संघर्ष किया था. अब जब राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार सेवकों का सम्मान किया है.

कार सेवकों का हुआ सम्मान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले कार सेवकों का बीजेपी सम्मान कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर ऐसे कार सेवकों का सम्मान किया, जिन्होंने साल 1992 में अयोध्या जाकर संघर्ष किया था. गृह मंत्री के निवास पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया. इस दौरान भगवान राम की स्तुति की गई और आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया. गृह मंत्री के निवास पर बुधवार यानी आज शाम भी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर गृह मंत्री के निवास पर भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है.

home minister narottam mishra
गृहमंत्री ने की भगवान राम की स्तुति

कार सेवकों के सम्मान के अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि इस समय पूरा देश राममय हो गया है. आज का दिन गौरव का दिन है और बुधवार का दिन एक तरह से एतिहासिक रहेगा, जिसके साक्षी हम सभी लोग बनेंगे. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं. 500 साल से राम मंदिर के लिए सभी राम भक्तों द्वारा संघर्ष किया जा रहा था. इस दौरान हजारों कुर्बानियां भी राम मंदिर के लिए दी गईं.

home minister narottam mishra
गृहमंत्री ने किया कार सेवकों का सम्मान

ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन: दुल्हन की तरह सजेगी 'बुंदेलखंड की अयोध्या', यहीं से अपनी सत्ता चलाते हैं राजाराम

गृह मंत्री ने कहा कि आखिर वह दिन आ ही गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. यह सौभाग्य हमें भी प्राप्त होगा कि भगवान राम के मंदिर पर जाकर सिर झुकाएं और पूजा-अर्चना कर सकें. हम सभी का जीवन वास्तव में अब धन्य हो जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यह तय किया था कि आज और कल दो दिनों तक शाम 7 बजे सभी कार्यकर्ता अपने घरों में दीपक जलाएं. इसी तारतम्य में आज हमारे यहां भी दीप प्रज्वलित किए गए हैं और भगवान राम की पूजा-अर्चना की गई है. बुधवार को भी कई मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण को पूरा देश उत्सव के रूप में मना रहा है.

भोपाल। अयोध्या में आज श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होना है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. राजधानी भोपाल में घरों और मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक दिन को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कई संगठन आज कई कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए 1992 में कई कार सेवकों ने संघर्ष किया था. अब जब राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार सेवकों का सम्मान किया है.

कार सेवकों का हुआ सम्मान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले कार सेवकों का बीजेपी सम्मान कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर ऐसे कार सेवकों का सम्मान किया, जिन्होंने साल 1992 में अयोध्या जाकर संघर्ष किया था. गृह मंत्री के निवास पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया. इस दौरान भगवान राम की स्तुति की गई और आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया. गृह मंत्री के निवास पर बुधवार यानी आज शाम भी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर गृह मंत्री के निवास पर भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है.

home minister narottam mishra
गृहमंत्री ने की भगवान राम की स्तुति

कार सेवकों के सम्मान के अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि इस समय पूरा देश राममय हो गया है. आज का दिन गौरव का दिन है और बुधवार का दिन एक तरह से एतिहासिक रहेगा, जिसके साक्षी हम सभी लोग बनेंगे. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं. 500 साल से राम मंदिर के लिए सभी राम भक्तों द्वारा संघर्ष किया जा रहा था. इस दौरान हजारों कुर्बानियां भी राम मंदिर के लिए दी गईं.

home minister narottam mishra
गृहमंत्री ने किया कार सेवकों का सम्मान

ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन: दुल्हन की तरह सजेगी 'बुंदेलखंड की अयोध्या', यहीं से अपनी सत्ता चलाते हैं राजाराम

गृह मंत्री ने कहा कि आखिर वह दिन आ ही गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. यह सौभाग्य हमें भी प्राप्त होगा कि भगवान राम के मंदिर पर जाकर सिर झुकाएं और पूजा-अर्चना कर सकें. हम सभी का जीवन वास्तव में अब धन्य हो जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यह तय किया था कि आज और कल दो दिनों तक शाम 7 बजे सभी कार्यकर्ता अपने घरों में दीपक जलाएं. इसी तारतम्य में आज हमारे यहां भी दीप प्रज्वलित किए गए हैं और भगवान राम की पूजा-अर्चना की गई है. बुधवार को भी कई मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण को पूरा देश उत्सव के रूप में मना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.