भोपाल/लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल की ओर से उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी डायलिसिस चल रही है. राज्यपाल लालजी टंडन को मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है.
मेडिकल बुलेटिन में ये भी बताया गया कि राज्यपाल की हालत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बीते 29 जून को उनकी हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें बाईपैप वेंटिलेटर से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अस्पताल के एक्सपर्ट की टीम उनके लगातार बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत हैं.
बता दें अस्पताल हर रोज उनके स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी करता है. वहीं केंद्र सरकार ने लालजी टंडन की तबियत लंबे समय से खराब होने की वजह से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.