भोपाल। प्रदेश सरकार 'टाइम बैंक' के नाम से एक योजना की शुरूआत करने वाली है. 'टाइम बैंक' की शुरूआत अध्यात्मिक विभाग के जरिए की जा रही है. जिसमें अगर आप किसी व्यक्ति की बुरे वक्त में मदद करते हैं, तो ये 'टाइम बैंक' में जमा हो जाएगा. जब आपको इस टाइम की जरूरत पड़ेगी, तब आपको 'टाइम बैंक' के जरिए मदद मिलेगी.
'टाइम बैंक' हर जिले में होगा और एक जिले में एक से ज्यादा टाइम बैंक भी खोले जा सकते हैं. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उसके बाद आपको बैंक किसी जरूरत को मदद करने के लिए टास्क देगी, इसे पूरा करना होगा और जितना समय मदद करेंगे, ये समय बैंक में जमा हो जाएगा. जब आपको इसकी जरूरत पड़ेगी तो बैंक आपको उतने समय की मदद देगा. इस योजना का फायदा बुजुर्ग और अकेले रहने वाले लोगों को होगा.
मध्यप्रदेश 'टाइम बैंक' शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है, अभी तक टाइम बैंक स्विट्जरलैंड में ही है. राज्य सरकार ने ये कांसेप्ट स्विटजरलैंड से ही लिया है. बता दे स्विट्जरलैंड में सोशल लाइफ काफी अच्छी मानी जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.