ETV Bharat / state

सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए बहाना होगा और पसीना, भर्ती के लिए नए मापदंड लागू - sarakaaree naukaree apadet

राज्य शासन ने जेल सेवा भर्ती नियम 1974 में संशोधन करते हुए सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के नए मापदंड लागू कर दिए हैं. इन मापदंडों के अनुसार अब अभ्यर्थी को ज्यादा पसीना बहाना होगा.

Vallabh Bhawan Bhopal
वल्लभ भवन भोपाल
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:59 PM IST

भोपाल। सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों को अब और ज्यादा पसीना बहाना होगा. राज्य शासन ने जेल सेवा भर्ती नियम 1974 में संशोधन करते हुए सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के नए मापदंड लागू कर दिए हैं. नए मापदंड के तहत अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक में अपनी दक्षता साबित करनी होगी. दौड में सिलेक्ट होने के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही मौका मिलेगा. राज्य शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

MPPSC और सामान्य प्रशासन विभाग को इंदौर खंडपीठ ने जारी किया नोटिस

नए संशोधन में क्या-क्या हुए संशोधन

  • सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए पुरूष उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 2 मिनिट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी. वहीं महिला अभ्यर्थी को इस दौड़ को पूरा करने के लिए 3 मिनिट 40 सेकंड और भूतपूर्व सैनिक को 3 मिनिट और 15 सेकंड मिलेंगे.
  • लंबी कूद में अपनी दक्षता साबित करने के लिए पुरूष अभ्यर्थियों को 13 फीट कूदना होगा. वहीं महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों को 10 फीट कूदना होगा. इसके लिए सभी को तीन-तीन अवसर मिलेंगे.
  • अभ्यर्थियों को गोला फेंक की परीक्षा से भी गुजरना होगा. गोला फेंक के लिए पुरूषों को 7.260 किलोग्राम का गोला 19 फीट फेंकना होगा. महिलाओं को 4 किलो ग्राम का गोला 15 फीट फेंकना होगा. जबकि भूतपूर्व सैनिकों को 7.260 किलो ग्राम वजनी गोला 15 फीट फेंकना होगा. इसके लिए सभी को तीन-तीन अवसर मिलेंगे.

भोपाल। सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों को अब और ज्यादा पसीना बहाना होगा. राज्य शासन ने जेल सेवा भर्ती नियम 1974 में संशोधन करते हुए सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के नए मापदंड लागू कर दिए हैं. नए मापदंड के तहत अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक में अपनी दक्षता साबित करनी होगी. दौड में सिलेक्ट होने के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही मौका मिलेगा. राज्य शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

MPPSC और सामान्य प्रशासन विभाग को इंदौर खंडपीठ ने जारी किया नोटिस

नए संशोधन में क्या-क्या हुए संशोधन

  • सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए पुरूष उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 2 मिनिट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी. वहीं महिला अभ्यर्थी को इस दौड़ को पूरा करने के लिए 3 मिनिट 40 सेकंड और भूतपूर्व सैनिक को 3 मिनिट और 15 सेकंड मिलेंगे.
  • लंबी कूद में अपनी दक्षता साबित करने के लिए पुरूष अभ्यर्थियों को 13 फीट कूदना होगा. वहीं महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों को 10 फीट कूदना होगा. इसके लिए सभी को तीन-तीन अवसर मिलेंगे.
  • अभ्यर्थियों को गोला फेंक की परीक्षा से भी गुजरना होगा. गोला फेंक के लिए पुरूषों को 7.260 किलोग्राम का गोला 19 फीट फेंकना होगा. महिलाओं को 4 किलो ग्राम का गोला 15 फीट फेंकना होगा. जबकि भूतपूर्व सैनिकों को 7.260 किलो ग्राम वजनी गोला 15 फीट फेंकना होगा. इसके लिए सभी को तीन-तीन अवसर मिलेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.