भोपाल। चुनाव हार चुके पूर्व विधायकों ने अब तक अपने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं. वर्तमान रेस्ट हाउस के 53 आवास और अध्यक्षीय पूल के 18 बंगले अभी भी तक वापस नहीं किए गए. वहीं 23 पूर्व विधायकों ने अपने आवास खाली कर दिए हैं. पूर्व विधायकों से विश्राम गृह खाली कराया जाना है. क्योंकि इन्हें नए विधायकों को अलॉट करना है. अभी नए विधायक या तो सरकारी रेस्ट हाउस में रुके हैं या फिर होटल में डेरा डाले हैं. ये विधायक लगातार अपने लिए आवास की मांग कर रहे हैं. Former MLAs not vacating houses
इन पूर्व विधायकों ने नहीं किए खाली : गोपीलाल जाटव, रक्षा संतराम सरोनिया, अमरसिंह, सुभाष भलावी, रामचंद्र दांगी, राम दांगोरे, सुमित्रा देवी कास्डेकर, दिलीप कुमार मकवाना, रघुनाथ सिंह मालवीय, टामलाल रघुजी सहारे, मुरली मोरवाल रामचरित्र, नंदनी मरावी, देवी सिंह सैयाम ने अब तक सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं. इनके साथ ही जजपाल सिंह जज्जी, भारत सिंह कुशवाह, महेश राय, बैजनाथ कुशवाह, तरवर सिंह, मुकेश रावत पटेल, निलेश विनोद डागा, राकेश गिरी, अजय टंडन, शशांक कृष्ण भार्गव, शरदेंदु तिवारी, राकेश पाल सिंह ने विधायक विश्राम गृह में आवंटित कमरे खाली नहीं किए हैं. Former MLAs not vacating houses
इन्होंने खाली किए आवास : जिन विधानयकों में रेस्ट हाउस के आवंटित कमरे में खाली कर दिए हैं. इनमें पुरुषोत्तम लाल, शिवदयाल बागरी, पंचूलाल प्रजापति, राजश्री सिंह, पहाड़ सिंह कन्नौजे, देवेन्द्र वर्मा, सुलोचना रावत, मेवाराम जाटव, राकेश मावई, श्यामलाल द्विवेदी, राज्यवर्धन सिंह, सीताराम आदिवासी, वीरेन्द्र रघुवंशी, राजेश प्रजापति, ओपीएस भदौरिया, अर्जुन सिंह काकोडिय़ा, नीलांशु चतुर्वेदी, बालसिंह मेड़ा और लक्ष्मण सिंह हैं. Former MLAs not vacating houses
ये खबरें भी पढ़ें... |
विधानसभा सचिवालय सख्त : विधानसभा सचिवालय ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए सबसे पहले विधानसभा सचिवालय ने उन विधायकों को नोटिस जारी किया था, जो इस बार चुनावी मैदान में नहीं थे. ऐसे लगभग 34 पूर्व विधायक हैं, जिन्हें सचिवालय की ओर से नोटिस जारी किया गया. विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि उनके पास विधायकों के लिए सीमित आवास हैं और जो विधायक जीत कर आएंगे, उन्हें आवास उपलब्ध कराना होगा. जो चुनाव नहीं लड़े, उनसे ये आवास खाली करने के लिए कहा गया है. Former MLAs not vacating houses