ETV Bharat / state

दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आए एमपी के किसान, कानून को रद्द करने की मांग - farmer movement

दिल्ली में नए कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में मध्यप्रदेश के किसान भी धरने पर बैठ गए है. किसानों ने केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग उठाई है.

Madhya pradesh farmers protest
एमपी में किसानों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:02 PM IST

भोपाल। दिल्ली में नए कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में मध्यप्रदेश के किसान भी धरने पर बैठ गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे से रैली निकालकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी अनिल यादव के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लाए गए तीनों कानून किसान विरोधी है. इन कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान बड़ी संख्या में लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके समर्थन में मध्य प्रदेश के किसानों ने आज से धरना प्रदर्शन शुरू किया है.

एमपी में किसानों का धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि मध्य प्रदेश के किसान कानून के विरोध में नहीं है, जबकि यह गलत है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून से मध्य प्रदेश के किसान भी प्रभावित है. इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी सीमित संख्या में किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया है. आने वाले समय में किसानों की संख्या बढ़ती जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार से कानूनों को रद्द करने की मांग की है.


गौरतलब है कि किसानों के लिए तीन नए कानून बनाए गए हैं. पहला कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य संवर्धन एवं सरलीकरण विधेयक 2020, दूसरा कृषि सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020, और आवश्यक वस्तु संशोधन कानून 2020. इन तीनों कानूनों को लेकर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

भोपाल। दिल्ली में नए कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में मध्यप्रदेश के किसान भी धरने पर बैठ गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे से रैली निकालकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी अनिल यादव के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लाए गए तीनों कानून किसान विरोधी है. इन कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान बड़ी संख्या में लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके समर्थन में मध्य प्रदेश के किसानों ने आज से धरना प्रदर्शन शुरू किया है.

एमपी में किसानों का धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि मध्य प्रदेश के किसान कानून के विरोध में नहीं है, जबकि यह गलत है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून से मध्य प्रदेश के किसान भी प्रभावित है. इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी सीमित संख्या में किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया है. आने वाले समय में किसानों की संख्या बढ़ती जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार से कानूनों को रद्द करने की मांग की है.


गौरतलब है कि किसानों के लिए तीन नए कानून बनाए गए हैं. पहला कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य संवर्धन एवं सरलीकरण विधेयक 2020, दूसरा कृषि सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020, और आवश्यक वस्तु संशोधन कानून 2020. इन तीनों कानूनों को लेकर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.