ETV Bharat / state

एमपी में IPS अफसरों की जमावट पूरी, जिलों में 21 प्रमोटी और 31 पर डायरेक्टर पदस्थापना, बस 1 अधिकारी की हसरत बाकी - mp ips transfer list

मध्यप्रदेश में 2023 को ध्यान में रखकर जिलों में 3 साल से अधिक समय से जमे अफसरों को हटाकर बाकी के अफसरों को बैठाने का काम लगभग पूरा हो गया है. अब केवल एक SP बचे हैं, जिन्हें 3 साल से अधिक का समय हो गए हैं और अब तक उनका ट्रांसफर नहीं हुआ है.

Police Head Quarter Bhopal
पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:10 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 51 में राज्य सरकार ने SP की जमावट कर दी है. मार्च में हुए ट्रांसफर के बाद अब पूरे प्रदेश में सिर्फ एक अधिकारी राहुल लोढ़ा बचे हैं. इन्हें 3 साल से अधिक का समय एक ही जिले में हो गया. बाकी अफसरों में से किसी को 2 साल ताे किसी को 1 साल ही हुआ है. माना जा रहा कि, यह सभी अफसर अब चुनाव के बाद ही हटाए जाएंगे. यदि एमपी के सभी एसपी को देखें तो 2020 की पोस्टिंग में सिर्फ राहुल कुमार लोढ़ा बचे हैं. जबकि 2021 के पांच, 2022 में 9 की पोस्टिंग हुई थी. बाकी 36 की पोस्टिंग इसी साल जनवरी से मार्च के बीच की गई है. एक जिला मुरैना अभी खाली है. ASP के पास यहां प्रभार है. इस जमावट में माना जा रहा है कि सभी लोगों का ध्यान रखा गया है. जैसे ग्वालियर में राजेश सिंह चंदेल SP बनाए गए हैं, छिंदवाड़ा में विनायक वर्मा को एसपी बनाया गया है. हाल ही में इन्हें कोर्ट ने हटाने के आदेश दिए तो माफी मांगकर मामला खत्म कर लिया.

सरकार की पहली पसंद: 51 जिलों में से 20 में स्टेट पुलिस सर्विस से प्रमोशन पाकर IPS बने अफसर कमान संभाल रहे हैं. इनमें 2009 बैच के 4 IPS, 2010 बैच के 5 आईपीएस, 2012 बैच के 3 और 2021 बैच के 8 आईपीएस अफसर हैं. जबकि सीधी भर्ती यानी यूपीएससी से सलेक्ट होकर 31 आईपीएस अभी जिलों की कमान संभाल रहे हैं. इनमें 2010 बैच के 2 आईपीएस, 2011 बैच के 1 आईपीएस, 2012 बैच के 4 आईपीएस, 2013 बैच के 3 आईपीएस, 2014 बैच के 9 आईपीएस, 2015 बैच के सिर्फ एक आईपीएस, 2016 बैच के 6 आईपीएस और 2017 बैच के 5 अफसर जिलों की कमान संभाल रहे हैं. कमिश्नर प्रणाली के बाद इंदौर और भोपाल जिले में केवल ग्रामीण एसपी को शामिल किया है. इन एसपी में भोपाल ग्रामीण में 2010 बैच की प्रमोटी आईपीएस अफसर किरण लता केरकटटा और इंदौर ग्रामीण एसपी 2017 बैच की डायरेक्ट आईपीएस हितिका वासल पदस्थ हैं.

2020 में जिन्हें एसपी बनाया: राहुल कुमार लोढ़ा बुरहानपुर, 2021 में एसपी बनाया. किरण लता केरकट्‌टा भोपाल ग्रामीण, गुरुकरण सिंह नर्मदापुरम, धर्मराज सिंह मीना पन्ना, विकास कुमार सहवाल रायसेन, मयंक अवस्थी को सीहोर का एसपी बनाए गया. 2022 में समीर सौरभ बालाघाट, शैलेंद्र सिंह चौहान भिंड, राकेश कुमार सिंह दमोह, अगम जैन झाबुआ, धर्मवीर सिंह खरगोन, अनुराग सुजेनिया मंदसौर, आशुतोष गुप्ता सतना, कुमार प्रतीक शहडाेल, आलोक कुमार सिंह श्योपुर में एसपी बनाए गए.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

2023 में एसपी बनाए गए अफसर: कैलाश वानखेड़े आगर मालवा, हंसराज सिंह अलीराजपुर, अमन सिंह राठौर अशोक नगर, पुनीत गहलोद बड़वानी, सिद्धार्थ चौधरी बैतूल, अमित सांघी छतरपुर, विनायक वर्मा छिंदवाड़ा, प्रदीप शर्मा दतिया, संपत्त उपाध्याय देवास, मनोज कुमार सिंह धार, संजीव कुमार सिन्हा डिंडोरी, राकेेश कुमार सगर गुना, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर, संजीव कुमार कंचन हरदा, हितिका वासल इंदौर ग्रामीण, तुषार कांत विद्यार्थी जबलपुर, अवजीत कुमार रंजन कटनी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला खंडवा, रजत सखलेचा मंडला, अमित कुमार नरसिंहपुर, अमित तोलानी नीमच, अंकित जायसवाल निवाड़ी, बीरेंद्र कुमार सिंह राजगढ़, सिद्धार्थ बहुगुणा रतलाम, विवेक सिंह रीवा, अभिषेक तिवारी सागर, रामजी श्रीवास्तव सिवनी, यशपाल सिंह राजपूत शाजापुर, राघवेंद्र कुमार सिंह शिवपुरी, डॉ. रवींद्र वर्मा सीधी, मो. युसुफ कुरैशी सिंगरौली, राेहित केशवानी टीकमगढ़, सचिन शर्मा उज्जैन, प्रमोद कुमार सिन्हा उमरिया और दीपक कुमार शुक्ला विदिशा.

भोपाल। मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 51 में राज्य सरकार ने SP की जमावट कर दी है. मार्च में हुए ट्रांसफर के बाद अब पूरे प्रदेश में सिर्फ एक अधिकारी राहुल लोढ़ा बचे हैं. इन्हें 3 साल से अधिक का समय एक ही जिले में हो गया. बाकी अफसरों में से किसी को 2 साल ताे किसी को 1 साल ही हुआ है. माना जा रहा कि, यह सभी अफसर अब चुनाव के बाद ही हटाए जाएंगे. यदि एमपी के सभी एसपी को देखें तो 2020 की पोस्टिंग में सिर्फ राहुल कुमार लोढ़ा बचे हैं. जबकि 2021 के पांच, 2022 में 9 की पोस्टिंग हुई थी. बाकी 36 की पोस्टिंग इसी साल जनवरी से मार्च के बीच की गई है. एक जिला मुरैना अभी खाली है. ASP के पास यहां प्रभार है. इस जमावट में माना जा रहा है कि सभी लोगों का ध्यान रखा गया है. जैसे ग्वालियर में राजेश सिंह चंदेल SP बनाए गए हैं, छिंदवाड़ा में विनायक वर्मा को एसपी बनाया गया है. हाल ही में इन्हें कोर्ट ने हटाने के आदेश दिए तो माफी मांगकर मामला खत्म कर लिया.

सरकार की पहली पसंद: 51 जिलों में से 20 में स्टेट पुलिस सर्विस से प्रमोशन पाकर IPS बने अफसर कमान संभाल रहे हैं. इनमें 2009 बैच के 4 IPS, 2010 बैच के 5 आईपीएस, 2012 बैच के 3 और 2021 बैच के 8 आईपीएस अफसर हैं. जबकि सीधी भर्ती यानी यूपीएससी से सलेक्ट होकर 31 आईपीएस अभी जिलों की कमान संभाल रहे हैं. इनमें 2010 बैच के 2 आईपीएस, 2011 बैच के 1 आईपीएस, 2012 बैच के 4 आईपीएस, 2013 बैच के 3 आईपीएस, 2014 बैच के 9 आईपीएस, 2015 बैच के सिर्फ एक आईपीएस, 2016 बैच के 6 आईपीएस और 2017 बैच के 5 अफसर जिलों की कमान संभाल रहे हैं. कमिश्नर प्रणाली के बाद इंदौर और भोपाल जिले में केवल ग्रामीण एसपी को शामिल किया है. इन एसपी में भोपाल ग्रामीण में 2010 बैच की प्रमोटी आईपीएस अफसर किरण लता केरकटटा और इंदौर ग्रामीण एसपी 2017 बैच की डायरेक्ट आईपीएस हितिका वासल पदस्थ हैं.

2020 में जिन्हें एसपी बनाया: राहुल कुमार लोढ़ा बुरहानपुर, 2021 में एसपी बनाया. किरण लता केरकट्‌टा भोपाल ग्रामीण, गुरुकरण सिंह नर्मदापुरम, धर्मराज सिंह मीना पन्ना, विकास कुमार सहवाल रायसेन, मयंक अवस्थी को सीहोर का एसपी बनाए गया. 2022 में समीर सौरभ बालाघाट, शैलेंद्र सिंह चौहान भिंड, राकेश कुमार सिंह दमोह, अगम जैन झाबुआ, धर्मवीर सिंह खरगोन, अनुराग सुजेनिया मंदसौर, आशुतोष गुप्ता सतना, कुमार प्रतीक शहडाेल, आलोक कुमार सिंह श्योपुर में एसपी बनाए गए.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

2023 में एसपी बनाए गए अफसर: कैलाश वानखेड़े आगर मालवा, हंसराज सिंह अलीराजपुर, अमन सिंह राठौर अशोक नगर, पुनीत गहलोद बड़वानी, सिद्धार्थ चौधरी बैतूल, अमित सांघी छतरपुर, विनायक वर्मा छिंदवाड़ा, प्रदीप शर्मा दतिया, संपत्त उपाध्याय देवास, मनोज कुमार सिंह धार, संजीव कुमार सिन्हा डिंडोरी, राकेेश कुमार सगर गुना, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर, संजीव कुमार कंचन हरदा, हितिका वासल इंदौर ग्रामीण, तुषार कांत विद्यार्थी जबलपुर, अवजीत कुमार रंजन कटनी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला खंडवा, रजत सखलेचा मंडला, अमित कुमार नरसिंहपुर, अमित तोलानी नीमच, अंकित जायसवाल निवाड़ी, बीरेंद्र कुमार सिंह राजगढ़, सिद्धार्थ बहुगुणा रतलाम, विवेक सिंह रीवा, अभिषेक तिवारी सागर, रामजी श्रीवास्तव सिवनी, यशपाल सिंह राजपूत शाजापुर, राघवेंद्र कुमार सिंह शिवपुरी, डॉ. रवींद्र वर्मा सीधी, मो. युसुफ कुरैशी सिंगरौली, राेहित केशवानी टीकमगढ़, सचिन शर्मा उज्जैन, प्रमोद कुमार सिन्हा उमरिया और दीपक कुमार शुक्ला विदिशा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.