ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से आज मिलेंगे कमलनाथ और दीपक बावरिया, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा

सीएम कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया दिल्ली दौरे पर हैं. दोनों आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे, जिसमें नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी.

सोनिया गांधी से मिलेंगे कमलनाथ और बाबरिया
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 8:37 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 9:53 AM IST

भोपाल। दो दिनों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए. आज दिल्ली में राजीव गांधी की 75वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित होगा. माना जा रहा है कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद दीपक बाबरिया और कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी के साथ चर्चा करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जल्द एलान हो जाएगा.

सोनिया गांधी से मिलेंगे कमलनाथ और बाबरिया

19 अगस्त को भोपाल पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने दो दिनों तक प्रदेश कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कमलनाथ सरकार के कामकाज और आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के अलावा कैसा प्रदेशाध्यक्ष चाहते हैं, इस पर कांग्रेस जनों की राय ली.

इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया भोपाल आए थे. वैसे तो उनका मुख्य कार्यक्रम राजीव गांधी की 75वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उसके बाद जिन लोगों ने उनसे समय मांगा था, उन सभी लोगों से उन्होंने PCC ऑफिस में मुलाकात की थी.

भोपाल। दो दिनों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए. आज दिल्ली में राजीव गांधी की 75वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित होगा. माना जा रहा है कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद दीपक बाबरिया और कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी के साथ चर्चा करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जल्द एलान हो जाएगा.

सोनिया गांधी से मिलेंगे कमलनाथ और बाबरिया

19 अगस्त को भोपाल पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने दो दिनों तक प्रदेश कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कमलनाथ सरकार के कामकाज और आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के अलावा कैसा प्रदेशाध्यक्ष चाहते हैं, इस पर कांग्रेस जनों की राय ली.

इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया भोपाल आए थे. वैसे तो उनका मुख्य कार्यक्रम राजीव गांधी की 75वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उसके बाद जिन लोगों ने उनसे समय मांगा था, उन सभी लोगों से उन्होंने PCC ऑफिस में मुलाकात की थी.

Intro:भोपाल। दो दिन तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मप्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने के बाद आज मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बाबूलाल गौर की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं।गुरुवार को दिल्ली में राजीव गांधी की 75 वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित होगा। माना जा रहा है कि मप्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी के साथ चर्चा करते नाम तय करेंगे। ऐसी संभावना है कि जल्द ही मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष का नाम का ऐलान हो जाएगा।


Body:मध्य प्रदेश कांग्रेश के लिए जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने वाला है 19 अगस्त को भोपाल पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेश के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने 2 दिनों तक मध्य प्रदेश कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात में दीपक बावरिया ने कमलनाथ सरकार के कामकाज और आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के अलावा मप्र कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कैसा प्रदेशाध्यक्ष चाहते हैं, इस पर कांग्रेसजनों की राय ली। मंगलवार को देर रात तक रायशुमारी के बाद दीपक बाबरिया ने बुधवार सुबह भी कई पदाधिकारियों से मुलाकात की और दिल्ली रवाना हो गए। वैसे तो उनका कार्यक्रम मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ दिल्ली जाने का था। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के कारण कमलनाथ का कार्यक्रम कुछ घंटों के लिए टल गया। ऐसी स्थिति में दीपक बाबरिया अकेले दिल्ली रवाना हुए और मुख्यमंत्री कमलनाथ बाबूलाल गौर अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं।ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजीव गांधी की 75 वी जयंती पर 22 अगस्त को हो रहे कार्यक्रम के बाद दीपक बाबरिया और कमलनाथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर मंथन होगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर मप्र कांग्रेस के लिए नया प्रदेशाध्यक्ष मिल जाएगा।


Conclusion:इस मामले में मप्र कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया भोपाल आए थे। वैसे तो उनका मुख्य कार्यक्रम राजीव गांधी की 75 मी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन उसके बाद जिन लोगों ने उनसे समय मांगा था,उन सभी लोगों से उन्होंने प्रदेश कार्य कांग्रेस कमेटी और जहां पर वह रुके थे, वहां मुलाकात की। क्योंकि वह मप्र के प्रभारी हैं, तो मैं समझता हूं कि सभी संदर्भ में उनकी कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई है।हमारे वचन पत्र के क्रियान्वयन के बारे में मप्र सरकार के भविष्य में होने वाले कामों के बारे में और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा के अलावा भविष्य में जो नगरीय निकाय चुनाव होना है, उस पर भी उन्होंने चर्चा की। मैं समझता हूं कि आने वाले समय में उनकी कार्ययोजना क्या रहेगी, वह अध्यक्ष से चर्चा करके हमको अवगत कराएंगे।
Last Updated : Aug 22, 2019, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.