भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर में कोरोना की स्थितियों की जानकारी लेने दोपहर जबलपुर पहुंचेंगे. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आएं. सभी से निर्धारित बैठकों में ही चर्चा की जाएगी. साथ ही कारपेट में निर्धारित गाड़ियों के अतिरिक्त अन्य कोई गाड़ी ना लगाई जाए.
-
जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरे निर्देश है कि आप मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आए। हम निर्धारित बैठकों में मिल कर #COVID19 संक्रमण की स्थितियों पर चर्चा करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरे निर्देश है कि आप मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आए। हम निर्धारित बैठकों में मिल कर #COVID19 संक्रमण की स्थितियों पर चर्चा करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरे निर्देश है कि आप मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आए। हम निर्धारित बैठकों में मिल कर #COVID19 संक्रमण की स्थितियों पर चर्चा करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021
Groceries supplies: नागरिकों के किराने आपूर्ति के लिए नये 140 दुकानदारों को जिम्मा
11:30 बजे भोपाल से रवाना होंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर के लिए रवाना होंगे. जबलपुर में मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विभिन्न बैठकें लेंगे. सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप लोग भी एयरपोर्ट ना आए. निर्धारित बैठकों में ही आप सभी से चर्चा होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि हमारी जरा सी चूक कोरोना वायरस को बढ़ाने लगती है. इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि मिलने के अनेक अवसर आएंगे. हम आगे मिलेंगे। आप सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करें.