भोपाल। मतदान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी 28 विधानसभा सीटों के मतदाताओं का आभार मानते हुए धन्यवाद किया है. कमलनाथ ने कहा कि आज हुए मतदान भाजपा को संदेश देने वाला है. वहीं कई जगह हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 3 दिनों में हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं, लेकिन परिणाम आश्चर्यजनक होंगे. वहीं मतगणना तक ईवीएम की निगरानी और मतगणना की रणनीति को लेकर उन्होंने विशेष तौर पर रणनीति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह अभी 7 दिन और खुशहाली मना लें, क्योंकि उन्हें गुमराह करने वाले बहुत लोग हैं फिर मध्य प्रदेश की जनता दीवाली मनाएगी.
मतदान का प्रतिशत भाजपा के लिए संदेश
कमलनाथ ने प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों की जनता का आभार मानते हुए कहा कि जहां वोट हुए वहां के लोग सीधे-साधे भोले भाले और सरल स्वभाव के हैं, उन्होंने सच्चाई पहचानी. यह चुनाव सच्चाई और झूठ का था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस प्रकार की राजनीति और घोषणाएं की, जिस प्रकार उन्होंने जनता को गुमराह किया. जनता को सब समझ में आ गया है. मतदान का प्रतिशत भी इसी बात का संदेश है कि किस प्रकार से लोगों में वोट डालने का उत्साह था. यह वोट डालने का उत्साह भाजपा को दिशा दिखाता है.
परिणाम आश्चर्यजनक होंगे
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने प्रशासन, पुलिस, पैसा और शराब का उपयोग किया. मुझे जगह-जगह से सूचनाएं आई कि किस प्रकार पैसा बांटा गया. लेकिन मतदाता बिकाऊ नहीं है. भाजपा के लोग बिकाऊ थे, उन्हें यह पता नहीं था कि मध्य प्रदेश के मतदाता बिकाऊ नहीं हैं.
इन सीटों पर की रिपोल की मांग
कमलनाथ ने कहा की उन्होंने मेहगांव और सुमावली में पुनर्मतदान की मांग की है. मुरैना में भी शाम को गोली चलने की खबर है. इस सब की आवश्यकता क्या थी, यह स्पष्ट करता है कि भाजपा में कितनी बौखलाई हुई है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे.
ईवीएम की निगरानी विशेष रणनीति
कमलनाथ ने कहा कि मतगणना के दिन भी बीजेपी परिणाम को प्रभावित करने का पूरा प्रयास करेगी, लेकिन हम पूरी सावधानी बरतेंगे. हमारे सब कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर ईवीएम की रक्षा करेंगे. हम तय करेंगे कि गिनती के दिन हम किस प्रकार की रणनीति बनाएं. यहां भी बीजेपी के द्वारा प्रशासन का उपयोग किया जाएगा, लेकिन प्रशासन को भी हफ्ते में समझ आ जाएगा कि क्या होने वाला है.
10 तारीख के बाद बीजेपी और सिंधिया एक दूसरे को दोष देंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर होने के बावजूद परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा मतदान नहीं किए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इसका जवाब सिंधिया ही देंगे कि वोट क्यों नहीं डाला. उन्हें इसके क्या परहेज था. उन्होंने कहा कि 10 तारीख के बाद सिंधिया और बीजेपी एक दूसरे पर हार का ठीकर फोडे़गे.
जनता मनाएगी दीवाली
ग्वालियर पूर्व में कम मतदान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि कम मतदान का कारण पता किया जाएगा. वहीं शिवराज सिंह और वीडी शर्मा द्वारा विक्ट्री साइन दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह तो हाथ से मुंह से, पैर से विक्ट्री साइन दिखाएंगे. लेकिन वह जानते हैं कि सच्चाई क्या है. 7 दिन और खुशहाली मना लें, फिर मध्य प्रदेश की जनता दिवाली मनाएगी.