ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020: 28 सीटों पर 6 बजे तक 66.28 फीसदी मतदान - मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020

live update
live update
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:19 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 6:39 PM IST

18:25 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव वोटिंगः शाम 6 बजे तक कुल 66.28 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर शाम 6 बजे तक 66.28 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा बदनावर विधानसभा सीट पर 81.26 फीसदी मतदान.
  • हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर 80.84 फीसदी मतदान.
  • आगर मालवा विधानसभा सीट पर 80.54 फीसदी मतदान

17:53 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव वोटिंगः अब तक 66.23 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर अब तक 66.23 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा बदनावर विधानसभा सीट पर 81.26 फीसदी मतदान.
  • हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर 80.84 फीसदी मतदान.
  • आगर मालवा विधानसभा सीट पर 80.54 फीसदी मतदान.

17:07 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव वोटिंगः शाम 5 बजे तक 57.41 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.41 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा आगर मालवा विधानसभा सीट पर 80.54 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 79.97 फीसदी मतदान.
  • बदनावर विधानसभा सीट पर 72.36 फीसदी मतदान.

17:04 November 03

दिमनी विधानसभा में मतदान केंद्र से बीएलओ गायब

  • दिमनी विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 87 पर दोपहर 12 बजे से बीएलओ बासदेव प्रजापति गायब.
  • दोपहर 12 बजे से मतदान केंद्र पर वोटरों की भीड़ लगी हुई है.
  • मतदान प्रक्रिया बाधित.

16:37 November 03

भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम तोड़ी

गोरमी क्षेत्र में ईवीएम तोड़ी
  • मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी क्षेत्र में ईवीएम तोड़ी.
  • असमाजिक तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम.
  • पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया बाधित.

16:32 November 03

पोहरी विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी को ग्रामीणों ने उल्टे पांव लौटाया

बीजेपी प्रत्याशी का विरोध
  • शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा का विरोध.
  • लोगों ने ऐंसवाया गांव में बीजेपी प्रत्याशी को उल्टे पांव लौटाया.

16:24 November 03

शिवपुरी की करैरा विधानसभा में कांग्रेस पोलिंग एजेंट के साथ बदतमीजी

कांग्रेस एजेंट के साथ झूमा-झपटी
  • करैरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने एक वीडियो शेयर किया है.
  • आरोप है कि खोहा गांव में कांग्रेस पोलिंग एजेंट राजेश पाल के साथ बदतमीजी की गई.
  • कांग्रेस प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं.
  • अधिकारियों से निष्पक्ष मतदान की मांग की है.

16:07 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनावः दोपहर 4 बजे तक मतदान की स्थिति

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर दोपहर 4 बजे तक 56.79 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा बदनावर विधानसभा सीट पर 72.36 फीसदी मतदान.
  • ब्यावरा विधानसभा सीट पर 72.14 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 70.97 फीसदी मतदान.

15:49 November 03

सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर किया पटलवार

सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
  • कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है.
  • शिवराज ने कहा कि ये वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने शुरू कर दिया है.

15:12 November 03

पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर पर फायरिंग

  • मुरैना में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर पर फायरिंग.
  • फायरिंग में बाल-बाल बचे परिजन.
  • सीसीटीवी कैमर में कैद हुई घटना.

15:05 November 03

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव वोटिंग

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55.74 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा ब्यावरा विधानसभा सीट पर 72.14 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 70.97 फीसदी मतदान.
  • आगर मालवा विधानसभा सीट पर 70.14 फीसदी मतदान.

14:20 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 1 बजे तक 42.71 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 1 बजे तक 42.71 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा ब्यावरा विधानसभा सीट पर 57.37 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 55.91 फीसदी मतदान.

13:33 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर अब तक 42 फीसदी से ज्यादा मतदान

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर अब तक 42 फीसदी से ज्यादा मतदान

बदनावर में सबसे ज्यादा 53.23% वोटिंग

13:13 November 03

आगर मालवा विधानसभा में सबसे ज्यादा 53.64% वोटिंग

आगर मालवा विधानसभा में सबसे ज्यादा 53.64% वोटिंग

13:13 November 03

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप

दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया  

वहीं दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है, जब जनता चुनाव लड़ती है तो प्रशासन कितनी भी कोशिश कर ले कोई ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

13:07 November 03

सुमवाली विधानसभा के पचोखरा पोलिंग बूथ पर तैनात बीएलओ की मौत

सुमवाली विधानसभा के पचोखरा पोलिंग बूथ पर तैनात बीएलओ अमित बारोलिया की मौत

मतदान स्थल पर गिरने से हुई मौत

13:01 November 03

जौरा विधानसभा में BSP कार्यकर्ताओं ने किया वोटर्स पर हमला

BSP कार्यकर्ताओं ने किया वोटर्स पर हमला

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के ग्राम पंचायत चचेड़ी मतदान केंद्र 43 पर मतदाताओं पर बसपा के लोगों ने किया हमला

3 लोग गम्भीर रूप से घायल 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया

घायलों को जिला अस्पताल किया गया रैफर

12:27 November 03

जौरा विधानसभा में दबंगों ने मतदाताओं को रोकने की कोशिश की

जौरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 179 के बघरौली माधवपुरा गांव के लगभग दो सैकड़ा मतदाताओं को बाहुबलियों द्वारा रोकने का प्रयास

मतदान केन्द्र क्रमांक 179 के माधवपुरा गांव के लगभग 200 मतदाताओं को बाहुबलियों द्वारा रोकने का प्रयास

सेक्टर मजिस्ट्रेट टुण्डेलकर को दी जानकारी

12:17 November 03

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला

  • मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/hLWXj9D1v2

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला

12:12 November 03

भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट के तीनों प्रत्याशियों को किया नजर बंद

तीनों प्रत्याशियों को किया नजर बंद

भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट के तीनों प्रत्याशियों को किया नजर बंद

12:08 November 03

28 विधानसभा सीट पर 12 बजे तक 26.7% मतदान

28 विधानसभा सीट पर 12 बजे तक 26.7% मतदान

12:07 November 03

कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने पुलिस से की शिकायत

सतीश सिकरवार और पुलिस के बीच हुई झड़प

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के बूथ क्रमांक पर कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार मौके पर पहुंचे

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प 

कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने IG को की शिकायत

11:52 November 03

निर्वाचन आयोग ने 28 विधानसभा सीट का जारी की मतदान प्रतिशत

भोपाल- निर्वाचन आयोग ने 28 विधानसभा सीट का जारी की मतदान प्रतिशत

1 आगर- 11.34%

2 अम्बाह-9.24%

3 अनूपपुर- 6.00

4 अशोक नगर-8.91

5 बदनावर- 17.47

6 बमोरी- 14.18

7 भांडेर- 8.40

8 ब्यावरा- 14.08

9 डबरा- 12.57

10 दिमनी- 11.25

11 गोहद- 11.20

12 ग्वालियर- 10.66%

13 ग्वालियर इस्ट- 6.06

14 हाटपिपलिया- 12.75

15 जौरा- 7.50

16 करेरा- 12.58

17 बड़ा मलहरा- 11.35

18 मधंता- 9.61

19 मेहगांव- 10.69

20 मुरैना- 8.00

21 मुंगावली- 23.76

22 नेपानगर- 11.52

23 पोहरी- 14.51

24 सांची- 10.25

25 सांवेर- 15.30

26 सुमावली- 13.oo

27 सुरखी- 13.44

28 सुआसरा- 13.69

11:50 November 03

पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने किया मतदान

  • भिंड की गोहद विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने किया मतदान
  • वार्ड क्रमांक 2 सर्वोदय स्कूल में पोलिंग बूथ क्रमांक 120 पर मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य
  • वोटिंग के बाद लाल सिंह आर्य ने कहा अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया हूं
  • पूर्व मंत्री ने लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लेने की अपील

11:15 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 11 बजे तक 16.92% मतदान

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 11 बजे तक 16.92% मतदान

10:55 November 03

हनुमानजी की कृपा से मध्यप्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी: कमलनाथ

कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मंगलवार का दिन है, मतगणना भी मंगलवार को है. हनुमानजी की कृपा से मध्यप्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

10:55 November 03

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के गुफा मंदिर में की पूजा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के गुफा मंदिर में की पूजा

10:54 November 03

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की पूजा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की पूजा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की पूजा

10:44 November 03

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई पुलिस हिरासत में

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई पुलिस हिरासत में

10:43 November 03

भिण्ड के मानहड़ गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर फर्जी मतदान

भिण्ड के मानहड़ गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर फर्जी मतदान

पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को नहीं लगाई जा रही है सियाही

मानहड़ गांव सहित पांच गांव में यही हैं हालात

सुनारपुरा, अछाई, घिलौआ, अकलोनी, रायपुरा में हो रहा है फर्जी मतदान

मेहगांव विधानसभा के अंतर्गत आते हैं ये गांव

10:35 November 03

सीएम शिवराज सिंह ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील

  • Voting is the soul of democracy, it strengthens democracy. All of you must vote to choose the govt that can fulfil your aspirations. Step out & vote. Let's make an 'Atmanirbhar' Madhya Pradesh: CM Shivraj Singh Chouhan

    By-poll for 28 assembly seats is underway in the state. pic.twitter.com/tOgyyTCN29

    — ANI (@ANI) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

28 विधानसभा सीट पर मतदान जारी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, ये लोकतंत्र को मजबूत करता है. आप सभी को उस सरकार को चुनने के लिए मतदान करना चाहिए जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें. बाहर कदम बढ़ाते हैं और वोट करके आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाते हैं

10:31 November 03

मेहगांव में ओपीएस भदौरिया ने पुलिस को दिए निर्देश

ओपीएस भदौरिया

भिण्ड की मेहगांव विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया दे रहे हैं पुलिस को दिशा निर्देश

लालू और फौजी नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करने के दे रहे हैं मौखिक आदेश

मोबाइल पर दे रहे हैं आदेश, फोन पर बात करते कैमरे में हुए कैद

10:26 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान

  • मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए.

10:11 November 03

भोपाल बीजेपी ऑफिस से हो रही मतदान की मॉनिटरिंग

बीजेपी ऑफिस

भोपाल बीजेपी ऑफिस से हो रही मतदान की मॉनिटरिंग

10:11 November 03

बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर डलवाया वोट

ग्वालियर विधानसभा

ग्वालियर में पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर राज्य विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में वोट डालवाया है.

09:59 November 03

अनूपपुर विधानसभा में सबसे कम 6 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर विधानसभा में सबसे कम 6 प्रतिशत मतदान

09:52 November 03

आगर विधानसभा में ईवीएम मशीन में आई गड़बड़ी

आगर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 296 हरगन खेड़ी में ईवीएम मशीन में आई गड़बड़ी

करीब 15 मिनट मतदान रहा बाधित, मशीन बदली गई

09:51 November 03

मतदान जारी

अशोकनगर विधानसभा में अभी तक 10% मतदान

मुंगावली विधानसभा में 23.73% मतदान 

09:41 November 03

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सिंधिया ने किया मतदान

09:33 November 03

सभी विधानसभाओं में मतदान जारी

नेपानगर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 11.51 हुआ मतदान प्रतिशत

राजगढ़ में अभी तक हुआ 14.8% मतदान

सांवेर विधानसभा में 15.30 हुआ मतदान

09:20 November 03

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 5.73 प्रतिशत हुआ मतदान

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी.

सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश 5.73%

आगर- 11.31%

ग्वालियर- 8.72%

ग्वालियर ईस्ट- 6.06%

मधंता- 5.13%

सुआसरा- 13.69%

बमोरी- 14.18%

मुरैना के जोरी मतदान केंद्र पर पहले दो घंटे में हुआ 20 फीसदी मतदान

पहले दो धंटे में 12 से 15 फीसदी  हुआ मतदान

हाटपिपलिया विधानसभा में 2 घंटे में 12.75% मतदान हुआ

09:19 November 03

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुफा मंदिर में करेंगे हनुमान जी के दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 10 बजे पहुंचेंगे भैरव मंदिर

गुफा मंदिर में हनुमान जी के करेंगे दर्शन

दर्शन करने के बाद कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगे  

कांग्रेस दफ्तर से ही मतदान की लेंगे अपडेट

09:15 November 03

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस स्थित मंदिर में ईश्वर की आराधना की

28 सीटों पर उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस स्थित मंदिर में ईश्वर की आराधना की

09:15 November 03

नेपानगर विधानसभा में मतदाताओं ने किया मतदान का विरोध

बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा में 250 मतदाताओं ने किया मतदान का विरोध

मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज हैं मतदाता

08:43 November 03

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में फायरिंग

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में फायरिंग

08:39 November 03

डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने किया मतदान

डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने किया मतदान

जनता स्कूल पर किया मंत्री इमरती देवी ने मतदान

मतदान से पहले चिनोर बस स्टैंड हनुमान मंदिर पर इमरती देवी ने की पूजा अर्चना

08:39 November 03

भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने किया मतदान

  • सुवासरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने किया मतदान
  • 271 पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रत्याशी ने की वोटिंग

08:21 November 03

सांवेर विधानसभा में फर्जी मतदान की शिकायत

सांवेर विधानसभा में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फर्जी मतदान की शिकायत

08:16 November 03

सांवेर विधानसभा में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम

  • मध्य प्रदेश: इंदौर में राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। मध्य प्रदेश में आज विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। pic.twitter.com/nC0v6ZPzMb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर की सांवेर विधानसभा में राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं.

कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं.

08:12 November 03

डबरा विधानसभा में रुकी वोटिंग

डबरा विधानसभा में रुकी वोटिंग

08:03 November 03

ग्वालियर में बूथ नंबर 258 पर मतदान चल रहा है

  • Madhya Pradesh: Voting underway at polling booth no. 258 in Gwalior for the by-election to the state assembly constituency.

    Voting to be held on 28 assembly seats of the state today. pic.twitter.com/vOkUgvdfaC

    — ANI (@ANI) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्वालियर में बूथ नंबर 258 पर मतदान चल रहा है

07:59 November 03

मेहगांव विधानसभा के बूथ नम्बर 120 में शुरू नहीं हुआ मतदान

भिंड की मेहगांव विधानसभा के खेरिया थापक गांव में बूथ नम्बर 120 में मशीन खराब 

ईवीएम खराब होने के कारण शुरू नहीं हुआ मतदान

07:52 November 03

सांवेर विधानसभा में बूथ नंबर 219 पर देर से शुरू हो पाया मतदान

  • इंदौर की सांवेर विधानसभा में बूथ नं. 219 पर 20 मिनट बाद शुरू हो पाया मतदान
  • पिपलिया कुमार बूथ पर देर से शुरू हो पाया मतदान

07:39 November 03

अनूपपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 90 और 162 में शुरू हुआ मतदान

अनूपपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 90 और 162 में शुरू हुआ मतदान  

मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के सुधार के बाद शुरू हुआ मतदान

07:31 November 03

अशोकनगर में मतदान केंद्र 122 पर मतदान नहीं हुआ शुरू

  • अशोकनगर में मतदान केंद्र 122 पर मतदान नहीं हुआ शुरू
  • ईवीएम मसीन नहीं हो सकी चालू
  • भाजपा प्रत्याशी मत डालने का कर रहे इंतजार
  • लगी मतदाताओं की कतार

07:15 November 03

ग्वालियर में मतदान प्रक्रिया शुरू

  • Madhya Pradesh: Voters arrive at a polling booth in Gwalior to cast their vote for the by-election to the state assembly constituency.

    Voting to be held on 28 assembly seats of the state today. pic.twitter.com/ANozvlytNx

    — ANI (@ANI) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्वालियर में मतदान प्रक्रिया शुरू

जिले की 3 विधानसभा में हो रहा है मतदान

कुल 1188 मतदान केंद्रों पर 860603 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

मतदान केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

मतदाताओं को मास्क, ग्लब्स और हैंड सेनीटाइज के बाद दिया जा रहा है प्रदेश

07:00 November 03

अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी पहुंचे मतदान केंद्र

अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी पहुंचे मतदान केंद्र

07:00 November 03

भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट मतदान के लिए निकले

  • इंदौर की सांवेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट मतदान के लिए घर से निकले
  • हाथ में कमल का फूल लेकर वोट करने जा रहे हैं तुलसी सिलावट
  • तुलसी सिलावट अपनी पत्नी के साथ मतदान करने निकले

06:52 November 03

28 सीटों के लिए मतदान शुरू

ग्वालियर

28 सीटों के लिए मतदान शुरू

06:38 November 03

मध्यप्रदेश विधानसभा की मौजूदा स्थिति

मध्यप्रदेश विधानसभा में 107 सीटें बीजेपी की 

कांग्रेस के पास 87 सीटें

2 सीटों पर बसपा का कब्जा

1 सीट पर सपा का विधायक

28 सीटों पर मतदान आज

06:23 November 03

28 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

  • 28 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
  • मतदान के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

06:15 November 03

मुरैना में वोटिंग से पहले फायरिंग

  • मुरैना में वोटिंग से पहले फायरिंग
  • BSP समर्थकों के साथ मारपीट
  • BSP के दो समर्थक घायल
  • BSP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

06:09 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020: 28 सीटों पर 6 बजे तक 66.28 फीसदी मतदान

सीएम शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है. उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. 28 विधानसभा सीटों के लिए कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए रिजल्ट 10 नवंबर को आएंगे.

18:25 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव वोटिंगः शाम 6 बजे तक कुल 66.28 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर शाम 6 बजे तक 66.28 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा बदनावर विधानसभा सीट पर 81.26 फीसदी मतदान.
  • हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर 80.84 फीसदी मतदान.
  • आगर मालवा विधानसभा सीट पर 80.54 फीसदी मतदान

17:53 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव वोटिंगः अब तक 66.23 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर अब तक 66.23 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा बदनावर विधानसभा सीट पर 81.26 फीसदी मतदान.
  • हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर 80.84 फीसदी मतदान.
  • आगर मालवा विधानसभा सीट पर 80.54 फीसदी मतदान.

17:07 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव वोटिंगः शाम 5 बजे तक 57.41 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.41 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा आगर मालवा विधानसभा सीट पर 80.54 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 79.97 फीसदी मतदान.
  • बदनावर विधानसभा सीट पर 72.36 फीसदी मतदान.

17:04 November 03

दिमनी विधानसभा में मतदान केंद्र से बीएलओ गायब

  • दिमनी विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 87 पर दोपहर 12 बजे से बीएलओ बासदेव प्रजापति गायब.
  • दोपहर 12 बजे से मतदान केंद्र पर वोटरों की भीड़ लगी हुई है.
  • मतदान प्रक्रिया बाधित.

16:37 November 03

भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम तोड़ी

गोरमी क्षेत्र में ईवीएम तोड़ी
  • मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी क्षेत्र में ईवीएम तोड़ी.
  • असमाजिक तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम.
  • पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया बाधित.

16:32 November 03

पोहरी विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी को ग्रामीणों ने उल्टे पांव लौटाया

बीजेपी प्रत्याशी का विरोध
  • शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा का विरोध.
  • लोगों ने ऐंसवाया गांव में बीजेपी प्रत्याशी को उल्टे पांव लौटाया.

16:24 November 03

शिवपुरी की करैरा विधानसभा में कांग्रेस पोलिंग एजेंट के साथ बदतमीजी

कांग्रेस एजेंट के साथ झूमा-झपटी
  • करैरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने एक वीडियो शेयर किया है.
  • आरोप है कि खोहा गांव में कांग्रेस पोलिंग एजेंट राजेश पाल के साथ बदतमीजी की गई.
  • कांग्रेस प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं.
  • अधिकारियों से निष्पक्ष मतदान की मांग की है.

16:07 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनावः दोपहर 4 बजे तक मतदान की स्थिति

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर दोपहर 4 बजे तक 56.79 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा बदनावर विधानसभा सीट पर 72.36 फीसदी मतदान.
  • ब्यावरा विधानसभा सीट पर 72.14 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 70.97 फीसदी मतदान.

15:49 November 03

सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर किया पटलवार

सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
  • कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है.
  • शिवराज ने कहा कि ये वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने शुरू कर दिया है.

15:12 November 03

पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर पर फायरिंग

  • मुरैना में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर पर फायरिंग.
  • फायरिंग में बाल-बाल बचे परिजन.
  • सीसीटीवी कैमर में कैद हुई घटना.

15:05 November 03

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव वोटिंग

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55.74 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा ब्यावरा विधानसभा सीट पर 72.14 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 70.97 फीसदी मतदान.
  • आगर मालवा विधानसभा सीट पर 70.14 फीसदी मतदान.

14:20 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 1 बजे तक 42.71 फीसदी मतदान

  • मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 1 बजे तक 42.71 फीसदी मतदान.
  • अभी तक सबसे ज्यादा ब्यावरा विधानसभा सीट पर 57.37 फीसदी मतदान.
  • सुवासरा विधानसभा सीट पर 55.91 फीसदी मतदान.

13:33 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर अब तक 42 फीसदी से ज्यादा मतदान

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर अब तक 42 फीसदी से ज्यादा मतदान

बदनावर में सबसे ज्यादा 53.23% वोटिंग

13:13 November 03

आगर मालवा विधानसभा में सबसे ज्यादा 53.64% वोटिंग

आगर मालवा विधानसभा में सबसे ज्यादा 53.64% वोटिंग

13:13 November 03

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप

दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया  

वहीं दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है, जब जनता चुनाव लड़ती है तो प्रशासन कितनी भी कोशिश कर ले कोई ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

13:07 November 03

सुमवाली विधानसभा के पचोखरा पोलिंग बूथ पर तैनात बीएलओ की मौत

सुमवाली विधानसभा के पचोखरा पोलिंग बूथ पर तैनात बीएलओ अमित बारोलिया की मौत

मतदान स्थल पर गिरने से हुई मौत

13:01 November 03

जौरा विधानसभा में BSP कार्यकर्ताओं ने किया वोटर्स पर हमला

BSP कार्यकर्ताओं ने किया वोटर्स पर हमला

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के ग्राम पंचायत चचेड़ी मतदान केंद्र 43 पर मतदाताओं पर बसपा के लोगों ने किया हमला

3 लोग गम्भीर रूप से घायल 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया

घायलों को जिला अस्पताल किया गया रैफर

12:27 November 03

जौरा विधानसभा में दबंगों ने मतदाताओं को रोकने की कोशिश की

जौरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 179 के बघरौली माधवपुरा गांव के लगभग दो सैकड़ा मतदाताओं को बाहुबलियों द्वारा रोकने का प्रयास

मतदान केन्द्र क्रमांक 179 के माधवपुरा गांव के लगभग 200 मतदाताओं को बाहुबलियों द्वारा रोकने का प्रयास

सेक्टर मजिस्ट्रेट टुण्डेलकर को दी जानकारी

12:17 November 03

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला

  • मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/hLWXj9D1v2

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला

12:12 November 03

भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट के तीनों प्रत्याशियों को किया नजर बंद

तीनों प्रत्याशियों को किया नजर बंद

भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट के तीनों प्रत्याशियों को किया नजर बंद

12:08 November 03

28 विधानसभा सीट पर 12 बजे तक 26.7% मतदान

28 विधानसभा सीट पर 12 बजे तक 26.7% मतदान

12:07 November 03

कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने पुलिस से की शिकायत

सतीश सिकरवार और पुलिस के बीच हुई झड़प

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के बूथ क्रमांक पर कांग्रेसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार मौके पर पहुंचे

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प 

कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने IG को की शिकायत

11:52 November 03

निर्वाचन आयोग ने 28 विधानसभा सीट का जारी की मतदान प्रतिशत

भोपाल- निर्वाचन आयोग ने 28 विधानसभा सीट का जारी की मतदान प्रतिशत

1 आगर- 11.34%

2 अम्बाह-9.24%

3 अनूपपुर- 6.00

4 अशोक नगर-8.91

5 बदनावर- 17.47

6 बमोरी- 14.18

7 भांडेर- 8.40

8 ब्यावरा- 14.08

9 डबरा- 12.57

10 दिमनी- 11.25

11 गोहद- 11.20

12 ग्वालियर- 10.66%

13 ग्वालियर इस्ट- 6.06

14 हाटपिपलिया- 12.75

15 जौरा- 7.50

16 करेरा- 12.58

17 बड़ा मलहरा- 11.35

18 मधंता- 9.61

19 मेहगांव- 10.69

20 मुरैना- 8.00

21 मुंगावली- 23.76

22 नेपानगर- 11.52

23 पोहरी- 14.51

24 सांची- 10.25

25 सांवेर- 15.30

26 सुमावली- 13.oo

27 सुरखी- 13.44

28 सुआसरा- 13.69

11:50 November 03

पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने किया मतदान

  • भिंड की गोहद विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने किया मतदान
  • वार्ड क्रमांक 2 सर्वोदय स्कूल में पोलिंग बूथ क्रमांक 120 पर मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य
  • वोटिंग के बाद लाल सिंह आर्य ने कहा अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया हूं
  • पूर्व मंत्री ने लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लेने की अपील

11:15 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 11 बजे तक 16.92% मतदान

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 11 बजे तक 16.92% मतदान

10:55 November 03

हनुमानजी की कृपा से मध्यप्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी: कमलनाथ

कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मंगलवार का दिन है, मतगणना भी मंगलवार को है. हनुमानजी की कृपा से मध्यप्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

10:55 November 03

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के गुफा मंदिर में की पूजा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के गुफा मंदिर में की पूजा

10:54 November 03

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की पूजा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की पूजा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने की पूजा

10:44 November 03

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई पुलिस हिरासत में

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई पुलिस हिरासत में

10:43 November 03

भिण्ड के मानहड़ गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर फर्जी मतदान

भिण्ड के मानहड़ गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर फर्जी मतदान

पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को नहीं लगाई जा रही है सियाही

मानहड़ गांव सहित पांच गांव में यही हैं हालात

सुनारपुरा, अछाई, घिलौआ, अकलोनी, रायपुरा में हो रहा है फर्जी मतदान

मेहगांव विधानसभा के अंतर्गत आते हैं ये गांव

10:35 November 03

सीएम शिवराज सिंह ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील

  • Voting is the soul of democracy, it strengthens democracy. All of you must vote to choose the govt that can fulfil your aspirations. Step out & vote. Let's make an 'Atmanirbhar' Madhya Pradesh: CM Shivraj Singh Chouhan

    By-poll for 28 assembly seats is underway in the state. pic.twitter.com/tOgyyTCN29

    — ANI (@ANI) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

28 विधानसभा सीट पर मतदान जारी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, ये लोकतंत्र को मजबूत करता है. आप सभी को उस सरकार को चुनने के लिए मतदान करना चाहिए जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें. बाहर कदम बढ़ाते हैं और वोट करके आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाते हैं

10:31 November 03

मेहगांव में ओपीएस भदौरिया ने पुलिस को दिए निर्देश

ओपीएस भदौरिया

भिण्ड की मेहगांव विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया दे रहे हैं पुलिस को दिशा निर्देश

लालू और फौजी नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करने के दे रहे हैं मौखिक आदेश

मोबाइल पर दे रहे हैं आदेश, फोन पर बात करते कैमरे में हुए कैद

10:26 November 03

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान

  • मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए.

10:11 November 03

भोपाल बीजेपी ऑफिस से हो रही मतदान की मॉनिटरिंग

बीजेपी ऑफिस

भोपाल बीजेपी ऑफिस से हो रही मतदान की मॉनिटरिंग

10:11 November 03

बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर डलवाया वोट

ग्वालियर विधानसभा

ग्वालियर में पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर राज्य विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में वोट डालवाया है.

09:59 November 03

अनूपपुर विधानसभा में सबसे कम 6 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर विधानसभा में सबसे कम 6 प्रतिशत मतदान

09:52 November 03

आगर विधानसभा में ईवीएम मशीन में आई गड़बड़ी

आगर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 296 हरगन खेड़ी में ईवीएम मशीन में आई गड़बड़ी

करीब 15 मिनट मतदान रहा बाधित, मशीन बदली गई

09:51 November 03

मतदान जारी

अशोकनगर विधानसभा में अभी तक 10% मतदान

मुंगावली विधानसभा में 23.73% मतदान 

09:41 November 03

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सिंधिया ने किया मतदान

09:33 November 03

सभी विधानसभाओं में मतदान जारी

नेपानगर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 11.51 हुआ मतदान प्रतिशत

राजगढ़ में अभी तक हुआ 14.8% मतदान

सांवेर विधानसभा में 15.30 हुआ मतदान

09:20 November 03

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 5.73 प्रतिशत हुआ मतदान

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी.

सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश 5.73%

आगर- 11.31%

ग्वालियर- 8.72%

ग्वालियर ईस्ट- 6.06%

मधंता- 5.13%

सुआसरा- 13.69%

बमोरी- 14.18%

मुरैना के जोरी मतदान केंद्र पर पहले दो घंटे में हुआ 20 फीसदी मतदान

पहले दो धंटे में 12 से 15 फीसदी  हुआ मतदान

हाटपिपलिया विधानसभा में 2 घंटे में 12.75% मतदान हुआ

09:19 November 03

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुफा मंदिर में करेंगे हनुमान जी के दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 10 बजे पहुंचेंगे भैरव मंदिर

गुफा मंदिर में हनुमान जी के करेंगे दर्शन

दर्शन करने के बाद कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगे  

कांग्रेस दफ्तर से ही मतदान की लेंगे अपडेट

09:15 November 03

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस स्थित मंदिर में ईश्वर की आराधना की

28 सीटों पर उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस स्थित मंदिर में ईश्वर की आराधना की

09:15 November 03

नेपानगर विधानसभा में मतदाताओं ने किया मतदान का विरोध

बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा में 250 मतदाताओं ने किया मतदान का विरोध

मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज हैं मतदाता

08:43 November 03

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में फायरिंग

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में फायरिंग

08:39 November 03

डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने किया मतदान

डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने किया मतदान

जनता स्कूल पर किया मंत्री इमरती देवी ने मतदान

मतदान से पहले चिनोर बस स्टैंड हनुमान मंदिर पर इमरती देवी ने की पूजा अर्चना

08:39 November 03

भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने किया मतदान

  • सुवासरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने किया मतदान
  • 271 पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रत्याशी ने की वोटिंग

08:21 November 03

सांवेर विधानसभा में फर्जी मतदान की शिकायत

सांवेर विधानसभा में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फर्जी मतदान की शिकायत

08:16 November 03

सांवेर विधानसभा में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम

  • मध्य प्रदेश: इंदौर में राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। मध्य प्रदेश में आज विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। pic.twitter.com/nC0v6ZPzMb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर की सांवेर विधानसभा में राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं.

कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं.

08:12 November 03

डबरा विधानसभा में रुकी वोटिंग

डबरा विधानसभा में रुकी वोटिंग

08:03 November 03

ग्वालियर में बूथ नंबर 258 पर मतदान चल रहा है

  • Madhya Pradesh: Voting underway at polling booth no. 258 in Gwalior for the by-election to the state assembly constituency.

    Voting to be held on 28 assembly seats of the state today. pic.twitter.com/vOkUgvdfaC

    — ANI (@ANI) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्वालियर में बूथ नंबर 258 पर मतदान चल रहा है

07:59 November 03

मेहगांव विधानसभा के बूथ नम्बर 120 में शुरू नहीं हुआ मतदान

भिंड की मेहगांव विधानसभा के खेरिया थापक गांव में बूथ नम्बर 120 में मशीन खराब 

ईवीएम खराब होने के कारण शुरू नहीं हुआ मतदान

07:52 November 03

सांवेर विधानसभा में बूथ नंबर 219 पर देर से शुरू हो पाया मतदान

  • इंदौर की सांवेर विधानसभा में बूथ नं. 219 पर 20 मिनट बाद शुरू हो पाया मतदान
  • पिपलिया कुमार बूथ पर देर से शुरू हो पाया मतदान

07:39 November 03

अनूपपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 90 और 162 में शुरू हुआ मतदान

अनूपपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 90 और 162 में शुरू हुआ मतदान  

मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के सुधार के बाद शुरू हुआ मतदान

07:31 November 03

अशोकनगर में मतदान केंद्र 122 पर मतदान नहीं हुआ शुरू

  • अशोकनगर में मतदान केंद्र 122 पर मतदान नहीं हुआ शुरू
  • ईवीएम मसीन नहीं हो सकी चालू
  • भाजपा प्रत्याशी मत डालने का कर रहे इंतजार
  • लगी मतदाताओं की कतार

07:15 November 03

ग्वालियर में मतदान प्रक्रिया शुरू

  • Madhya Pradesh: Voters arrive at a polling booth in Gwalior to cast their vote for the by-election to the state assembly constituency.

    Voting to be held on 28 assembly seats of the state today. pic.twitter.com/ANozvlytNx

    — ANI (@ANI) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्वालियर में मतदान प्रक्रिया शुरू

जिले की 3 विधानसभा में हो रहा है मतदान

कुल 1188 मतदान केंद्रों पर 860603 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

मतदान केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

मतदाताओं को मास्क, ग्लब्स और हैंड सेनीटाइज के बाद दिया जा रहा है प्रदेश

07:00 November 03

अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी पहुंचे मतदान केंद्र

अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी पहुंचे मतदान केंद्र

07:00 November 03

भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट मतदान के लिए निकले

  • इंदौर की सांवेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट मतदान के लिए घर से निकले
  • हाथ में कमल का फूल लेकर वोट करने जा रहे हैं तुलसी सिलावट
  • तुलसी सिलावट अपनी पत्नी के साथ मतदान करने निकले

06:52 November 03

28 सीटों के लिए मतदान शुरू

ग्वालियर

28 सीटों के लिए मतदान शुरू

06:38 November 03

मध्यप्रदेश विधानसभा की मौजूदा स्थिति

मध्यप्रदेश विधानसभा में 107 सीटें बीजेपी की 

कांग्रेस के पास 87 सीटें

2 सीटों पर बसपा का कब्जा

1 सीट पर सपा का विधायक

28 सीटों पर मतदान आज

06:23 November 03

28 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

  • 28 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
  • मतदान के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

06:15 November 03

मुरैना में वोटिंग से पहले फायरिंग

  • मुरैना में वोटिंग से पहले फायरिंग
  • BSP समर्थकों के साथ मारपीट
  • BSP के दो समर्थक घायल
  • BSP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

06:09 November 03

मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020: 28 सीटों पर 6 बजे तक 66.28 फीसदी मतदान

सीएम शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है. उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. 28 विधानसभा सीटों के लिए कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए रिजल्ट 10 नवंबर को आएंगे.

Last Updated : Nov 3, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.