भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2018 के पहले पार्टी ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रेम चंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. बीजेपी ने प्रेमचंद गुड्डू को नोटिस दिया था, जिसमें 7 दिन के अंदर उनसे जवाब देना था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर उन्हें निष्कासित कर दिया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा था कि सिंधिया परिवार के स्वाभाव में ही विश्वासघात करना है. जिसके बाद पार्टी ने उनखे खिलाफ नोटिस जारी कर के जवाब मांगा था, हालांकि उस दौरान भी प्रेमचंद गुड्डू ने जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी करते हुए कहा था कि वह 7 फरवरी को ही पार्टी से अपना इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना था कि हमें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
वहीं सूत्रों की मानें तो प्रेमचंद गुड्डू पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर चुके हैं और वह कांग्रेस की टिकट पर बहुचर्चित सीट सांवेर से चुनाव भी लड़ सकते हैं. आपको बता दें विधानसभा चुनाव के पहले प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी का दामन थामा था और उनके बेटे अजीत बोरासी को बीजेपी ने विधानसभा में उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वह चुनाव हार गए थे, इसके बाद हाल ही में जिस तरीके से सिंधिया समर्थक नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की थी उसके बाद से ही प्रेमचंद गुड्डू लगातार तुलसी सिलावट और सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे थे.