भोपाल। कोरोना (Covid-19) के नए मामलों को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अब देश में 27 नंबर पर पहुंच गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 224 नए मामले सामन आए है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण दर (Positivity Rate) 0.3 फीसदी पर पहुंच गई है. इधर कोरोना के केस कम होने के बाद प्रदेश सरकार तीसरी लहर से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने पर जोर दे रही है.
भोपाल, इंदौर में साप्ताहिक संक्रमण दर 1 फीसदी से ज्यादा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोरोना (Covid-19) के 3610 एक्टिव केस है. इसके अलावा 24 घंटे में ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 528 है. प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 0.4 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.4 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट भोपाल में 1 फीसदी दर्ज की गई है. भोपाल के अलावा प्रदेश के 50 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम पाया गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में इंदौर और भोपाल 1 फीसदी से ज्यादा है. इंदौर में साप्ताहिक संक्रमण दर 1 फीसदी और भोपाल में 1.4 फीसदी पाई गई है.
15 जिलों में एक भी केस नहीं
मध्य प्रदेश के 15 जिले ऐसे हैं जहां 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) का एक भी नया केस नहीं आया है. इन जिलों में अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, भिंड, बुरहानपुर, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया शामिल है. इसके अलावा 3 जिले ऐसे हैं जहां 10 से ज्यादा केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भोपाल में 83, इंदौर में 24 और जबलपुर में 14 नए केस सामने आए हैं. सीएम ने इन 3 जिलों के कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
MP टोटल अनलॉक: 1 जुलाई से हटेगी बंदिशें, मंत्री समूह की बैठक में फैसला?
एक्टिव मरीजों में से 47 फीसदी अस्पताल में
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Covid-19) के एक्टिव केस में से सिर्फ 47 फीसदी मरीज अस्पतालों में है. इसमें से 786 मरीज ICU में है, 656 मरीज सामान्य ऑक्सीजन बेड पर हैं, 254 मरीज सामान्य बेड पर हैं और 1914 मरीज होम आईसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं.
ब्लैक फंगस के 969 एक्टिव केस
मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में भी अब कमी आई है. प्रदेश में फिलहाल ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 969 एक्टिव मरीज है. इनके इलाज के लिए सरकार विशेष ध्यान दे रही है. सरकार का दावा है कि इन मरीजों के लिए प्रदेश में इंजेक्शन और दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
वैक्सीनेशन के लिए चलेगा अभियान
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन कारगर हथियार है, इसलिए प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रही है. मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार ने हर दिन वैक्सीन के 1 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य रखा है, जैसे ही 1 करोड़ वैक्सीन बनने लगेगी एमपी समेत देशभर में वैक्सीनेशन में तेजी आएगी. इसको लेकर एमपी सरकार जल्द अभियान भी चलाने जा रही है.