ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित विधायकों के इंतजार में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय, ऐसी है स्वागत की तैयारी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित हो गए. इसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है. विधानसभा सचिवालय में इस बारे में सोमवार को बैठक हुई. जानिए नए विधायकों के स्वागत की क्या-क्या तैयारियां हो रही हैं.

Madhya Pradesh Assembly Secretariat
नवनिर्वाचित विधायकों के इंतजार में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 2:44 PM IST

भोपाल। नए विधायकों के स्वागत के लिए स्वागत कक्ष बनाने के साथ ही उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं एवं प्रपत्रों, नियम पुस्तिका इत्यादि को लेकर विधानसभा के मुख्य सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने अपने स्टाफ से चर्चा की. उनके आने से पहले विधानसभा का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों को करने के लिए निर्देश जारी किए गए. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद अब 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है.

सचिवालय में बैठक : सोमवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नई विधानसभा के गठन की तैयारियों को लेकर समीक्षा हुई. बैठक में तय किया गया कि नवनिर्वाचित विधायकों की उत्साह के साथ आगवानी की जाएगी. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय परिसर में स्वागत द्वार तैयार किया जा रहा है. निर्वाचित विधायकों का प्रमाण पत्र देखकर परिचय पत्र जारी किए जाएंगे. विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वागत सत्कार के और आवासों की व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई है. साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने के लिए 70 से ज्यादा आवास अन्य विभागों से भी मांगे गए हैं.

ALSO READ:

विधायकों के आवास की व्यवस्था : इसके अलावा विधायक विश्रामगृह सहित सरकारी गेस्ट हाउस और कक्ष विधायकों के लिए आरक्षित किए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. जो सदस्य निर्वाचित नहीं हुए, उनसे आवास खाली करने का आग्रह किया जाएगा. जिसमें से कुछ ने आवास खाली कर दिए हैं. जल्द ही बाकी लोगों से भी आवास रिक्त करवाने की तैयारी है. क्योंकि 100 से 125 विधायकों को आवास की जरूरत रहेगी. इसके अलावा जो विधायक एयरपोर्ट या रेल माध्यम से भोपाल पहुंचेंगे, यदि वह गाड़ी की मांग करेंगे तो उन्हें हम गाड़ी भी उपलब्ध कराएंगे. गौरतलब है कि कल 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हुई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 163, कांग्रेस के 66 के साथ ही एक अन्य उम्मीदवार जीत कर आए हैं.

भोपाल। नए विधायकों के स्वागत के लिए स्वागत कक्ष बनाने के साथ ही उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं एवं प्रपत्रों, नियम पुस्तिका इत्यादि को लेकर विधानसभा के मुख्य सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने अपने स्टाफ से चर्चा की. उनके आने से पहले विधानसभा का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों को करने के लिए निर्देश जारी किए गए. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद अब 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है.

सचिवालय में बैठक : सोमवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नई विधानसभा के गठन की तैयारियों को लेकर समीक्षा हुई. बैठक में तय किया गया कि नवनिर्वाचित विधायकों की उत्साह के साथ आगवानी की जाएगी. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय परिसर में स्वागत द्वार तैयार किया जा रहा है. निर्वाचित विधायकों का प्रमाण पत्र देखकर परिचय पत्र जारी किए जाएंगे. विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वागत सत्कार के और आवासों की व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई है. साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने के लिए 70 से ज्यादा आवास अन्य विभागों से भी मांगे गए हैं.

ALSO READ:

विधायकों के आवास की व्यवस्था : इसके अलावा विधायक विश्रामगृह सहित सरकारी गेस्ट हाउस और कक्ष विधायकों के लिए आरक्षित किए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. जो सदस्य निर्वाचित नहीं हुए, उनसे आवास खाली करने का आग्रह किया जाएगा. जिसमें से कुछ ने आवास खाली कर दिए हैं. जल्द ही बाकी लोगों से भी आवास रिक्त करवाने की तैयारी है. क्योंकि 100 से 125 विधायकों को आवास की जरूरत रहेगी. इसके अलावा जो विधायक एयरपोर्ट या रेल माध्यम से भोपाल पहुंचेंगे, यदि वह गाड़ी की मांग करेंगे तो उन्हें हम गाड़ी भी उपलब्ध कराएंगे. गौरतलब है कि कल 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हुई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 163, कांग्रेस के 66 के साथ ही एक अन्य उम्मीदवार जीत कर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.