भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे और कड़कड़ाती सर्दी के बीच नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग टाइगर रिजर्व (madhya pradesh all tiger reserves full) पहुंच रहे हैं. हालत ये है कि 4 जनवरी 2022 (tiger reserves full for new year celebration) तक प्रदेश के सभी 6 नेशनल पार्क के पास के होटल्स हाउस फुल हो गए हैं. हालांकि इस दौरान होटल संचालकों ने पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. होटल मालिक भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं.
-
पचमढ़ी का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों व देवों के आशीर्वाद से धन्य सतपुड़ा के घने जंगलों में बाघ उन्मुक्त होकर विचरण करते हैं,तो आनंद का अनुपम अहसास होता है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप भी आनंद लेने सतपुड़ा आए, पचमढ़ी आए..: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/lsnl9dGJIv
">पचमढ़ी का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों व देवों के आशीर्वाद से धन्य सतपुड़ा के घने जंगलों में बाघ उन्मुक्त होकर विचरण करते हैं,तो आनंद का अनुपम अहसास होता है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 30, 2021
आप भी आनंद लेने सतपुड़ा आए, पचमढ़ी आए..: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/lsnl9dGJIvपचमढ़ी का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों व देवों के आशीर्वाद से धन्य सतपुड़ा के घने जंगलों में बाघ उन्मुक्त होकर विचरण करते हैं,तो आनंद का अनुपम अहसास होता है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 30, 2021
आप भी आनंद लेने सतपुड़ा आए, पचमढ़ी आए..: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/lsnl9dGJIv
कहां पहुंचेंगे कितने पर्यटक
- कान्हा नेशनल पार्क में करीब 2000 पर्यटक पहुंचे.
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करीब 1620 टूरिस्ट मौजूद।
- पन्ना टाइगर रिजर्व करीब 1400 पर्यटक.
- पेंच टाइगर रिजर्व में 1400 पर्यटक पहुंचे।
- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 1320 पर्यटक पहुंचे हैं.
प्रशासन ने दिए एहतियात बरतने के निर्देश
कोरोना और नए वेरियंट ओमीक्रॉन के प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने होटल मालिकों को एहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. टूरिस्ट प्लेसेस पर गाइड्स को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कहा गया है. प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला के मुताबिक सभी टूरिस्ट स्पाॅट्स पर लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना से बचाव पर ध्यान दें. पर्यटन विकास निगम के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ आलोक कुमार के मुताबिक प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में पहुंचे हुए पर्यटकों को गाइड लाइन का पालन करने पर ही एंट्री दी जा रही है.