भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाले 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश में कुल 24 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. जिनमें जौरा और आगर विधानसभा सीट विधायकों को निधन के चलते खाली हुई थी. बताया जा रहा है कि इन सभी 24 सीटों पर आने वाले जून माह तक चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
लेकिन जिस तरीके से प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन बढ़ाने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है, उस हिसाब से चुनाव आगे भी बढ़ सकते हैं. क्योंकि अब तक इन सीटों पर चुनाव प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई. जबकि राज्यसभा के चुनावों को तो रद्द भी कर दिया गया है. ऐसे में विधानसभा के उपचुनाव भी आगे बढ़ सकते हैं.
उपचुनाव पर कोरोना इफेक्ट !
जानकारों के मुताबिक अब लॉकडाउन खुलने के बाद ही चुनाव आयोग उप चुनाव की तैयारियां शुरु करेगा. अगर ऐसा होता है तो चुनाव जून या अगस्त महीने तक ही संभव हो पाएंगे. बड़ा सवाल ये भी है कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उससे सीएम शिवराज प्रदेश में लॉक डाउन को 14 अप्रैल से और आगे बढ़ाने का फैसला भी ले सकते हैं. अगर लॉक डाउन आगे बढ़ता है तो प्रदेश में उपचुनाव के भी आगे बढ़ने के पूरे आसार है. जबकि लॉकडाउन आगे बढ़ने से प्रदेश में होने वाला मंत्रिमंडल का विस्तार भी बढ़ सकता है.