भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने दो दिन के बाद फिर करवट ली है. अरेबीयन सी में बन रही नमी का असर प्रदेश में दिखाई दे रहा है. क्षेत्रों में बादल और हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी है. अधिकांश हिस्सों में प्रदेश में सुबह से ही कोहरे का असर देखने को मिला है. इस दौरान सुबह 6:00 बजे कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी करीब 150 मीटर तक में पहुंच गई थी.
प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी
प्रदेश के अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश में बादलों के चलते तापमान में कमी नहीं आ पा रही है. साथ ही उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का असर प्रदेश पर नहीं देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार अरब सागर से से आ रही नमी के चलते तकरीबन 14 जनवरी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. भोपाल का अधिकतम तापमान 28 ओर न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया है.
इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
इंदौर और उज्जैन संभाग के धार, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, टीकमगढ़, छतरपुर जिले में बादल होने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग ने जाहिर किया है. शनिवार तक इसी तरह के मौसम रहने के अनुमान है रविवार तक मौसम साफ होने की संभावना है.