लखनऊ। मध्यप्रदेश में सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा, राज्यपाल लालजी टंडन होली की छुट्टियों में अपने घर लखनऊ गए हुए थे. कई बार उनके भोपाल वापस आने की अटकले लगाई जा रहीं थीं, अपनी छुट्टी बिताकर आज लखनऊ से भोपाल के लिए रवाना होंगे. सियासी घमासान के बीच कई बार उनसे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने बताया कि, वो शाम तक भोपाल के लिए रवाना होंगे. लेकिन सूत्रों का कहना है कि, राज्यपाल रात आठ बजे भोपाल के लिए निकलेंगे, वहीं छुट्टियों के बीच लखनऊ में बैठकर भी, उनकी नजर मध्यप्रदेश में चल रहीं सियासी गतिविधियों पर बनी हुई थी.