भोपाल। आशिकी में कुछ भी हो जाता है, लेकिन इस मामले में कानून भी अपना सख्त रूख दिखाता है. नया मामला भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक ने अपने मौसी से मौसेरी बहन को लेकर शिकायत कर दी. इसकी भनक जब मौसेरी बहन के आशिक को लगी तो उसने न आव देखा और न ताव, वह शिकायत करने वाले युवक के सीने में चाकू मारकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशिक इमरान की तलाश शुरू कर दी है. उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित को पता चलने पर उसने की थी मौसी से शिकायत
बता दें कि जब मौसेरे भाई को यह पता चला कि उसकी मौसेरी बहन इमरान नाम के युवक से बातचीत करती है, तो उसने अपनी मौसी से जाकर सारी बातें बता दी. उसके बाद मौसेरी बहन ने यह बात अपने आशिक इमरान से बताई. इमरान तिलमिला गया, उसने घात लगाकर उसके मौसेरे भाई पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
भोपाल के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने घरों में नमाज अदा करने की अपील की
जल्द होगा आरोपी गिरफ्त में
एसपी नॉर्थ विजय खत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जांच के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है और आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.