ETV Bharat / state

Love Jihad In Bhopal पंडित बन अब्बास नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, 3 बार गर्भपात भी कराया, पुलिस ने भेजा जेल - पुलिस ने भेजा जेल

मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भोपाल से प्रकाश में आया है. यहां शान पंडित बनकर सैयद अब्बास नामक मुस्लिम युवक एक नाबालिग छात्रा से लगातार दुष्कर्म करता रहा. गर्भवती होने पर 3 बार उसका गर्भपात भी करा दिया. इतना ही नहीं वह नाबालिग पर धर्मपरिर्तन का भी दबाव बनाता रहा. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसे और गर्भपात करने वाले डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है. (love jihad in bhopal)

love jihad in bhopal
पंडित बन अब्बास नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:10 PM IST

भोपाल। राजधानी में एक दलित छात्रा के साथ लव जिहाद मामला सामने आया है. छात्रा के साथ लव जिहाद के साथ उसका एबॉर्शन करने वाले बीएचएमएस की डिग्री वाले डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. उसके क्लीनिक में ताला लगाकर उसे सील कर दिया है. इस पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर ने 50 हजार रुपए में बच्चा गिराया था. पुलिस अब इस मामले में डॉक्टर से पूछताछ कर रही है कि डॉक्टर ने अन्य कितनी महिलाओं या लड़कियों का एबॉर्शन किया है. (pandit ban abbas kept raping a minor)

अश्लील वीडियो के जरिये करता रहा दुष्कर्मः भोपाल में एसीपी महिला अपराध निधि सक्सेना ने बताया कि फैजल सैयद अब्बास नाम के युवक ने शान पंडित बनकर पहले एक नाबालिग छात्रा से दोस्ती की थी. फिर उसके साथ रेप किया था. आरोपी फैजल सैयद अब्बास उर्फ शान पंडित ने नाबालिग के कुछ अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वो छात्रा के साथ 3 साल तक उससे संबंध बनाता रहा. इसके अलावा गर्भवती होने पर नाबालिग का 3 बार एबॉर्शन कराया था. आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने 13 दिसंबर को अजाक्स थाने हबीबगंज पहुंचकर इस पर केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले दिन ही आरोपी फैजल को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही थी.(Had abortion 3 times) (Rape kept happening through pornographic videos)

उज्जैन में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म की धारा में केस

पीड़िता ने दुष्कर्म और गर्भपात का केस दर्ज करायाः इसमें एबॉर्शन करने वाले डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस अभी इन बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है कि शान पंडित बनकर वह इस तरह घटनाएं कब से कर रहा है. उसने कितनी छात्राओं और महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को 16 साल की बच्ची ने दुष्कर्म और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार उसे आज न्यायालय में पेश किया. मुख्य आरोपी फैजल सैय्यद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उससे भी पूछताछ जारी है. (love jihad in bhopal)

धर्मांतरण का भी बनाया दबावः फैजल सैय्यद पर छात्रा को धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का भी मामला भी दर्ज किया गया. पुलिस ने पकड़ा गया फैजल नाबालिग छात्रा को बुर्का पहनाकर घुमाता था. पीड़ित छात्रा के अनुसार आरोपी ने धर्म बदलने के लिए भी दबाव बनाया था. वह उसे जब भी घुमाने ले जाता था तो बुर्का पहनाकर घुमाने ले जाता था. आरोपी ने जब पहली बार छात्रा से रेप किया तब उसकी उम्र 16 साल थी. आरोपी ने शान पंडित के नाम से ही फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है. (police sent to jail)

भोपाल। राजधानी में एक दलित छात्रा के साथ लव जिहाद मामला सामने आया है. छात्रा के साथ लव जिहाद के साथ उसका एबॉर्शन करने वाले बीएचएमएस की डिग्री वाले डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. उसके क्लीनिक में ताला लगाकर उसे सील कर दिया है. इस पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर ने 50 हजार रुपए में बच्चा गिराया था. पुलिस अब इस मामले में डॉक्टर से पूछताछ कर रही है कि डॉक्टर ने अन्य कितनी महिलाओं या लड़कियों का एबॉर्शन किया है. (pandit ban abbas kept raping a minor)

अश्लील वीडियो के जरिये करता रहा दुष्कर्मः भोपाल में एसीपी महिला अपराध निधि सक्सेना ने बताया कि फैजल सैयद अब्बास नाम के युवक ने शान पंडित बनकर पहले एक नाबालिग छात्रा से दोस्ती की थी. फिर उसके साथ रेप किया था. आरोपी फैजल सैयद अब्बास उर्फ शान पंडित ने नाबालिग के कुछ अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वो छात्रा के साथ 3 साल तक उससे संबंध बनाता रहा. इसके अलावा गर्भवती होने पर नाबालिग का 3 बार एबॉर्शन कराया था. आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने 13 दिसंबर को अजाक्स थाने हबीबगंज पहुंचकर इस पर केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले दिन ही आरोपी फैजल को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही थी.(Had abortion 3 times) (Rape kept happening through pornographic videos)

उज्जैन में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म की धारा में केस

पीड़िता ने दुष्कर्म और गर्भपात का केस दर्ज करायाः इसमें एबॉर्शन करने वाले डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस अभी इन बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है कि शान पंडित बनकर वह इस तरह घटनाएं कब से कर रहा है. उसने कितनी छात्राओं और महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को 16 साल की बच्ची ने दुष्कर्म और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार उसे आज न्यायालय में पेश किया. मुख्य आरोपी फैजल सैय्यद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उससे भी पूछताछ जारी है. (love jihad in bhopal)

धर्मांतरण का भी बनाया दबावः फैजल सैय्यद पर छात्रा को धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का भी मामला भी दर्ज किया गया. पुलिस ने पकड़ा गया फैजल नाबालिग छात्रा को बुर्का पहनाकर घुमाता था. पीड़ित छात्रा के अनुसार आरोपी ने धर्म बदलने के लिए भी दबाव बनाया था. वह उसे जब भी घुमाने ले जाता था तो बुर्का पहनाकर घुमाने ले जाता था. आरोपी ने जब पहली बार छात्रा से रेप किया तब उसकी उम्र 16 साल थी. आरोपी ने शान पंडित के नाम से ही फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है. (police sent to jail)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.