ETV Bharat / state

बेटे की मौत के बाद योजना से मिलने वाले पैसे के लिए मां से मांग रहे थे रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:09 AM IST

भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने एक नगर निगम के कर्मचारी को एक मां से उसके बेटे की मौत के बाद दी जाने वाली राशि के बदले रिश्वत मांगने के चलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Lokayukta team arrested an accused taking bribe  in Bhopal
रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

भोपाल। नगर निगम भोपाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. भ्रष्टाचार का आलम ये है कि नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी लगातार निगम को ही चूना लगाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम कार्यालय में सामने आया है, जिसमें एक मां से उसके बेटे की मौत के बाद दी जाने वाली राशि के बदले में रिश्वत मांगी गई. नगर निगम के इस कर्मचारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है .

रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

ईदगाह हिल्स में रहने वाली एक मां के पुत्र की मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी. उसे मजदूरी कार्ड के आधार पर मध्यप्रदेश शासन से अंत्येष्टि और अनुग्रह योजना के अंतर्गत 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि मिलनी थी. लेकिन इसे नगर निगम में ही काम करने वाले कर्मचारी ने लटका के रखा था. बाद में राशि दिलाने के लिए मां से ही रिश्वत की मांग की गई. कर्मचारी के इस राशि के भुगतान के लिए रिश्वत में 25 हजार रुपए की डिमांड की गई थी. जिसकी पहली किस्त 5 हजार रुपए देना तय हुआ था. लेकिन लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है.

लोकायुक्त टीम के निरीक्षक मनोज पटवा ने बताया कि ईदगाह हिल्स स्थित केसर बंगला में रहने वाले सुनील सराठे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. जिसके बाद उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपी मनोज जैन के खिलाफ रिश्वत देने के चलते कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के पास से पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं.

भोपाल। नगर निगम भोपाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. भ्रष्टाचार का आलम ये है कि नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी लगातार निगम को ही चूना लगाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम कार्यालय में सामने आया है, जिसमें एक मां से उसके बेटे की मौत के बाद दी जाने वाली राशि के बदले में रिश्वत मांगी गई. नगर निगम के इस कर्मचारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है .

रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

ईदगाह हिल्स में रहने वाली एक मां के पुत्र की मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी. उसे मजदूरी कार्ड के आधार पर मध्यप्रदेश शासन से अंत्येष्टि और अनुग्रह योजना के अंतर्गत 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि मिलनी थी. लेकिन इसे नगर निगम में ही काम करने वाले कर्मचारी ने लटका के रखा था. बाद में राशि दिलाने के लिए मां से ही रिश्वत की मांग की गई. कर्मचारी के इस राशि के भुगतान के लिए रिश्वत में 25 हजार रुपए की डिमांड की गई थी. जिसकी पहली किस्त 5 हजार रुपए देना तय हुआ था. लेकिन लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है.

लोकायुक्त टीम के निरीक्षक मनोज पटवा ने बताया कि ईदगाह हिल्स स्थित केसर बंगला में रहने वाले सुनील सराठे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. जिसके बाद उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपी मनोज जैन के खिलाफ रिश्वत देने के चलते कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के पास से पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं.

Intro: ready to upload

पुत्र की मौत के बाद मां से अंत्येष्टि एवं अनुग्रह योजना से मिलने वाली राशि दिलाने मांगी रिश्वत , रंगे हाथों लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार


भोपाल | नगर निगम भोपाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है . भ्रष्टाचार का आलम यह है कि नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी लगातार निगम को ही चुना लगाने में लगे हुए हैं . अभी तक नगर निगम पेट्रोल और डीजल की चोरी किए जाने को लेकर ही चर्चा में था ,अब कर्मचारियों के द्वारा शासकीय योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि दिलाने के लिए भी रिश्वत की मांग की जा रही है , ऐसा ही एक मामला ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम कार्यालय में सामने आया है , जिसमें एक मां से उसके ही पुत्र के निधन के बाद दी जाने वाली राशि के बदले में रिश्वत मांगी गई है . नगर निगम के आरोपी कर्मचारी को लोकायुक्त के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है .





Body:
ईदगाह हिल्स में रहने वाली एक मां के पुत्र की मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी, उसे मजदूरी कार्ड के आधार पर मध्यप्रदेश शासन से अंत्येष्टि एवं अनुग्रह योजना के अंतर्गत दो लाख 60 हजार रुपए की राशि मिलनी थी . लेकिन इसे नगर निगम में ही काम करने वाले कर्मचारी के द्वारा लटकाया जा रहा था . बाद में राशि दिलाने के लिए मां से ही रिश्वत की मांग की गई . कर्मचारी के द्वारा इस राशि के भुगतान के लिए रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपए की डिमांड की गई थी , जिस की प्रथम किस्त 5 हजार रुपए आज देना तय हुआ था . लेकिन लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है .






Conclusion:लोकायुक्त टीम के निरीक्षक मनोज पटवा ने बताया कि ईदगाह हिल्स स्थित केसर बंगला मैं रहने वाले सुनील सराठे के द्वारा लोकायुक्त में आज ही शिकायत की गई थी कि उनके पड़ोस में रहने वाली वृद्ध कामिनी बाई के पुत्र का निधन कुछ समय पहले ही हुआ है . उनका मजदूरी कार्ड बना हुआ है, इस आधार पर मध्यप्रदेश शासन से उन्हें अंत्येष्टि एवं अनुग्रह योजना के अंतर्गत दो लाख 60 हजार रुपए की राशि मिलनी है . जिसका भुगतान वार्ड क्रमांक 10 के नगर निगम कार्यालय से होना है , लेकिन इस कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ मनोज जैन के द्वारा पंचनामा रिपोर्ट लगवाने और राशि दिलवाने के आवाज में 25 हजार रुपए की राशि मांगी गई थी . लोकायुक्त की टीम के द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाया गया , इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए योजना के तहत वार्ड क्रमांक 10 ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम कार्यालय में रिश्वत के पैसे दिए जाना तय किया गया था . देर शाम नगर निगम में अर्ध कुशल श्रमिक बाबू मनोज जैन को 5 हजार रुपए की राशि रिश्वत के रूप में दी गई . उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है . आरोपी मनोज जैन के खिलाफ रिश्वत देने के चलते कार्यवाही की जा रही है , आरोपी के पास से पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.