भोपाल। नगर निगम भोपाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. भ्रष्टाचार का आलम ये है कि नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी लगातार निगम को ही चूना लगाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम कार्यालय में सामने आया है, जिसमें एक मां से उसके बेटे की मौत के बाद दी जाने वाली राशि के बदले में रिश्वत मांगी गई. नगर निगम के इस कर्मचारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है .
ये है पूरा मामला
ईदगाह हिल्स में रहने वाली एक मां के पुत्र की मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी. उसे मजदूरी कार्ड के आधार पर मध्यप्रदेश शासन से अंत्येष्टि और अनुग्रह योजना के अंतर्गत 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि मिलनी थी. लेकिन इसे नगर निगम में ही काम करने वाले कर्मचारी ने लटका के रखा था. बाद में राशि दिलाने के लिए मां से ही रिश्वत की मांग की गई. कर्मचारी के इस राशि के भुगतान के लिए रिश्वत में 25 हजार रुपए की डिमांड की गई थी. जिसकी पहली किस्त 5 हजार रुपए देना तय हुआ था. लेकिन लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है.
लोकायुक्त टीम के निरीक्षक मनोज पटवा ने बताया कि ईदगाह हिल्स स्थित केसर बंगला में रहने वाले सुनील सराठे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. जिसके बाद उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपी मनोज जैन के खिलाफ रिश्वत देने के चलते कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के पास से पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं.