ETV Bharat / state

एमपी के सभी शहरों में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक फुल लॉकडाउन - corona second wave in mp

मध्यप्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानि 60 घंटे तक पूर्ण तालाबंदी रहेगी, कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.

shivraj singh
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 12:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की भयावह रफ्तार को देखते हुए प्रदेश लॉकडाउन की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है, नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. यह लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लगाया जाएगा. लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से प्रभावी होकर सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगा. उधर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ही वर्चुअल कैबिनेट बैठक भी बुलाई है, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए सभी सांसदों और विधायकों से चर्चा करेंगे.

cm
बैठक करते सीएम शिवराज सिंह चौहान

बैठक में लिया गया फैसला

सुबह मुख्यमंत्री निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें भोपाल संभाग के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर को भी बुलाया गया था. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन हर शनिवार रविवार को लागू रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े शहरों में कंटेनमेंट एरिया भी बना रहे हैं. इन एरिया को सख्ती से बंद कराया जाएगा. इसको लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाकर अंतिम फैसला लेगा. सीएम ने कहा कि एकतरफ इलाज की सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं, साथ ही अस्पतालों में बिस्तर की संख्या बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा.

भिलाई से ली जाएगी ऑक्सीजन: सीएम

मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर आ रही खबरों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के भिलाई से ऑक्सीजन लेना शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा इंजेक्शन भी खरीदे जा रहे हैं, दवाओं की कमी न रहे इसके भी प्रबंध किए जा रहे हैं.

आज रात सभी कलेक्टर से चर्चा करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि देश के कई राज्यों में हालात बहुत खराब हैं, प्रदेश से सटे कई राज्यों की स्थिति भी बेहतर नहीं है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए आज रात सभी जिलों के कलेक्टर से चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को वर्चुअल कैबिनेट भी बुलाई गई है, इसके अलावा सभी सांसदों और विधायकों से भी जल्द ही चर्चा करेंगे, संकट की इस घड़ी में सभी को साथ लेकर चलना है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की भयावह रफ्तार को देखते हुए प्रदेश लॉकडाउन की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है, नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. यह लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लगाया जाएगा. लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से प्रभावी होकर सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगा. उधर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ही वर्चुअल कैबिनेट बैठक भी बुलाई है, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए सभी सांसदों और विधायकों से चर्चा करेंगे.

cm
बैठक करते सीएम शिवराज सिंह चौहान

बैठक में लिया गया फैसला

सुबह मुख्यमंत्री निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें भोपाल संभाग के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर को भी बुलाया गया था. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन हर शनिवार रविवार को लागू रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े शहरों में कंटेनमेंट एरिया भी बना रहे हैं. इन एरिया को सख्ती से बंद कराया जाएगा. इसको लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाकर अंतिम फैसला लेगा. सीएम ने कहा कि एकतरफ इलाज की सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं, साथ ही अस्पतालों में बिस्तर की संख्या बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा.

भिलाई से ली जाएगी ऑक्सीजन: सीएम

मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर आ रही खबरों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के भिलाई से ऑक्सीजन लेना शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा इंजेक्शन भी खरीदे जा रहे हैं, दवाओं की कमी न रहे इसके भी प्रबंध किए जा रहे हैं.

आज रात सभी कलेक्टर से चर्चा करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि देश के कई राज्यों में हालात बहुत खराब हैं, प्रदेश से सटे कई राज्यों की स्थिति भी बेहतर नहीं है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए आज रात सभी जिलों के कलेक्टर से चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को वर्चुअल कैबिनेट भी बुलाई गई है, इसके अलावा सभी सांसदों और विधायकों से भी जल्द ही चर्चा करेंगे, संकट की इस घड़ी में सभी को साथ लेकर चलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.