भोपाल। प्रदेश के साथ ही राजधानी में शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था. लॉकडाउन में उल्लंघन करने वाले 350 लोगों पर कार्रवाई की गई. इन लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वही सड़क पर 200 से अधिक स्थानों पर नाकाबंदी कर 3 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने ड्यूटी की.
- 20 मार्च से अभी तक 1000 पर मामले दर्ज
20 मार्च से लेकर रविवार तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1 हजार लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गए. वहीं 6 हजार लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई. शहर में लगातार पुलिस और नगर निगम की टीम जागरूकता अभियान भी चला रही है. लॉकडाउन में अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है.
Second day of lockdown: राजधानी में चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग
- शहर में पुलिस कर रही अपील
एएसपी अंकित जयसवाल ने बताया कि लोगों से जगह-जगह जाकर अपील कर रहे हैं. लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत भी दे रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग मान रही नहीं रहे. इसीलिए यह कार्रवाई की गई है. आगे भी लॉडाउन के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.