भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है, मध्यप्रदेश में 5921 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 11513 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं, प्रदेश में आज का रिकवरी रेट 87% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 9% है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद भी दिया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान और वैक्सीनेशन की जानकारी भी दी. मुख्यमंत्री ने गांव-गांव में पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के गठन की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी. साथ ही प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में खोले जा रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर की जानकारी भी दी. पीएम ने आश्वस्त किया कि केंद्र एमपी की हर संभव सहायता करेगा. मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस पर भी पीएम मोदी से चर्चा की और बताया कि ब्लैक फंगस उपचार के लिए प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए गए हैं एवं ब्लैक फंगस का प्रदेश में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है.
Live update: MP में ब्लैक फंगस का मुफ्त इलाज, CM ने PM को फोन पर बताया - एमपी में कमजोर पड़ती कोरोना की रफ्तार
12:22 May 17
एमपी में ब्लैक फंगस का मुफ्त इलाज, सीएम ने पीएम को फोन पर बताया
11:25 May 17
22 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सागर में पलटा
सागर। बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सागर जिले के गढ़ाकोटा में चनौआ गांव के पास पलट गया.
10:31 May 17
कोरोना महामारी पर दायर 25 याचिकाओं पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में कोरोना आपदा पर अहम सुनवाई आज होनी है, हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था, इसके साथ ही कुल मिलाकर 25 याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है, सुनवाई के दौरान ही सरकार कोर्ट में एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करेगी, जिसमें रेमडेसिविर, ऑक्सिजन, मेडिकल वेस्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर सरकार विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी. HC के पूर्व में जारी दिशा निर्देशों पर कितना अमल हुआ है, इस पर भी आज स्तिथि स्पष्ट होगी.
08:39 May 17
शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ, एमपी में खुलेआम मची लूट: कांग्रेस
-
शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है,
— MP Congress (@INCMP) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्य प्रदेश में मची खुलेआम लूट है।
शिवराज जी,
मोदी जी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..?
- न ऑक्सीजन
- न इंजेक्शन
- न अस्पताल
- न वेंटिलेटर
- न टेस्टिंग
- न श्मशान में जगह
- न सही आँकड़े
- न किसी की मदद।
फिर भी मॉडल..?
गुजरात मॉडल जैसा..? pic.twitter.com/nso0aNCgqi
">शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है,
— MP Congress (@INCMP) May 17, 2021
मध्य प्रदेश में मची खुलेआम लूट है।
शिवराज जी,
मोदी जी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..?
- न ऑक्सीजन
- न इंजेक्शन
- न अस्पताल
- न वेंटिलेटर
- न टेस्टिंग
- न श्मशान में जगह
- न सही आँकड़े
- न किसी की मदद।
फिर भी मॉडल..?
गुजरात मॉडल जैसा..? pic.twitter.com/nso0aNCgqiशिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है,
— MP Congress (@INCMP) May 17, 2021
मध्य प्रदेश में मची खुलेआम लूट है।
शिवराज जी,
मोदी जी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..?
- न ऑक्सीजन
- न इंजेक्शन
- न अस्पताल
- न वेंटिलेटर
- न टेस्टिंग
- न श्मशान में जगह
- न सही आँकड़े
- न किसी की मदद।
फिर भी मॉडल..?
गुजरात मॉडल जैसा..? pic.twitter.com/nso0aNCgqi
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर शिवराज सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने लिखा- शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है, मध्यप्रदेश में मची खुलेआम लूट है. शिवराज जी, पीएम मोदी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..? - न ऑक्सीजन, न इंजेक्शन, न अस्पताल, न वेंटिलेटर, न टेस्टिंग, न श्मशान में जगह, न सही आंकड़े, न किसी की मदद. फिर भी मॉडल..? गुजरात मॉडल जैसा..?
06:30 May 17
Live update: एमपी में कमजोर पड़ती कोरोना की रफ्तार!
भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 7,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,31,385 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 79 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 6,992 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को ही 12,345 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 6,29,741 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 94,652 मरीज एक्टिव हैं.
MP Corona Update: 24 घंटे में 7,106 पॉजिटिव मिले, 79 की मौत
इंदौर में रविवार को 1,487 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,37,878 हो गई है. इंदौर में रविवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,261 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 2,619 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,21,729 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,888 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
12:22 May 17
एमपी में ब्लैक फंगस का मुफ्त इलाज, सीएम ने पीएम को फोन पर बताया
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है, मध्यप्रदेश में 5921 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 11513 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं, प्रदेश में आज का रिकवरी रेट 87% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 9% है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद भी दिया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान और वैक्सीनेशन की जानकारी भी दी. मुख्यमंत्री ने गांव-गांव में पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के गठन की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी. साथ ही प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में खोले जा रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर की जानकारी भी दी. पीएम ने आश्वस्त किया कि केंद्र एमपी की हर संभव सहायता करेगा. मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस पर भी पीएम मोदी से चर्चा की और बताया कि ब्लैक फंगस उपचार के लिए प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए गए हैं एवं ब्लैक फंगस का प्रदेश में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है.
11:25 May 17
22 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सागर में पलटा
सागर। बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सागर जिले के गढ़ाकोटा में चनौआ गांव के पास पलट गया.
10:31 May 17
कोरोना महामारी पर दायर 25 याचिकाओं पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में कोरोना आपदा पर अहम सुनवाई आज होनी है, हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था, इसके साथ ही कुल मिलाकर 25 याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है, सुनवाई के दौरान ही सरकार कोर्ट में एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करेगी, जिसमें रेमडेसिविर, ऑक्सिजन, मेडिकल वेस्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर सरकार विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी. HC के पूर्व में जारी दिशा निर्देशों पर कितना अमल हुआ है, इस पर भी आज स्तिथि स्पष्ट होगी.
08:39 May 17
शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ, एमपी में खुलेआम मची लूट: कांग्रेस
-
शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है,
— MP Congress (@INCMP) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्य प्रदेश में मची खुलेआम लूट है।
शिवराज जी,
मोदी जी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..?
- न ऑक्सीजन
- न इंजेक्शन
- न अस्पताल
- न वेंटिलेटर
- न टेस्टिंग
- न श्मशान में जगह
- न सही आँकड़े
- न किसी की मदद।
फिर भी मॉडल..?
गुजरात मॉडल जैसा..? pic.twitter.com/nso0aNCgqi
">शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है,
— MP Congress (@INCMP) May 17, 2021
मध्य प्रदेश में मची खुलेआम लूट है।
शिवराज जी,
मोदी जी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..?
- न ऑक्सीजन
- न इंजेक्शन
- न अस्पताल
- न वेंटिलेटर
- न टेस्टिंग
- न श्मशान में जगह
- न सही आँकड़े
- न किसी की मदद।
फिर भी मॉडल..?
गुजरात मॉडल जैसा..? pic.twitter.com/nso0aNCgqiशिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है,
— MP Congress (@INCMP) May 17, 2021
मध्य प्रदेश में मची खुलेआम लूट है।
शिवराज जी,
मोदी जी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..?
- न ऑक्सीजन
- न इंजेक्शन
- न अस्पताल
- न वेंटिलेटर
- न टेस्टिंग
- न श्मशान में जगह
- न सही आँकड़े
- न किसी की मदद।
फिर भी मॉडल..?
गुजरात मॉडल जैसा..? pic.twitter.com/nso0aNCgqi
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर शिवराज सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने लिखा- शिवराज का कोरोना मॉडल झूठ है, मध्यप्रदेश में मची खुलेआम लूट है. शिवराज जी, पीएम मोदी को आपने कौन सा कोरोना मॉडल बता दिया..? - न ऑक्सीजन, न इंजेक्शन, न अस्पताल, न वेंटिलेटर, न टेस्टिंग, न श्मशान में जगह, न सही आंकड़े, न किसी की मदद. फिर भी मॉडल..? गुजरात मॉडल जैसा..?
06:30 May 17
Live update: एमपी में कमजोर पड़ती कोरोना की रफ्तार!
भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 7,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,31,385 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 79 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 6,992 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को ही 12,345 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 6,29,741 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 94,652 मरीज एक्टिव हैं.
MP Corona Update: 24 घंटे में 7,106 पॉजिटिव मिले, 79 की मौत
इंदौर में रविवार को 1,487 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,37,878 हो गई है. इंदौर में रविवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,261 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 2,619 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,21,729 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,888 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.