MP में शनिवार को 12,379 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या 5,75,706 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 102 कोविड मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,718 हो गया है. आज 14562 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 4,81,477 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 88,511 मरीज एक्टिव हैं.
Live update: एमपी में 24 घंटे में 102 कोविड मरीजों की मौत, 12379 नये संक्रमित - corona pandemic second wave
20:30 May 01
20:25 May 01
MP: 24 घंटे में 102 कोविड मरीजों की मौत, 12379 नये संक्रमित
14:15 May 01
छिंदवाड़ा में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू: प्रभारी मंत्री
- 17 मई तक छिंदवाड़ा जिले में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू, प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी.
14:10 May 01
वैक्सीन के नाम पर बीजेपी ने जनता को ठगाः कमलनाथ
-
कई राज्यों ने वैक्सीन नहीं होने के कारण अपना टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मतदान के अंतिम चरण में युवाओं को लुभाने के लिए की गयी यह झूठी घोषणा , यह घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला और जनता के साथ बड़ा धोखा साबित हुई।
">कई राज्यों ने वैक्सीन नहीं होने के कारण अपना टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 1, 2021
मतदान के अंतिम चरण में युवाओं को लुभाने के लिए की गयी यह झूठी घोषणा , यह घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला और जनता के साथ बड़ा धोखा साबित हुई।कई राज्यों ने वैक्सीन नहीं होने के कारण अपना टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 1, 2021
मतदान के अंतिम चरण में युवाओं को लुभाने के लिए की गयी यह झूठी घोषणा , यह घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला और जनता के साथ बड़ा धोखा साबित हुई।
कोरना की इस भीषण महामारी में भी भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ अपने चुनावी फायदे के लिये वैक्सीन के नाम पर जुमलो व झूठे वादों से ठगने का काम किया ? अभी भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं, अभी भी सिर्फ चिंता चुनाव जीतने की है, जनता से नहीं है कोई सरोकार? ये बाते बेहद व्यंगात्मक अंदाज में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा है.
13:01 May 01
पिता की मौत से खफा बेटे ने कोविड वार्ड की ऑक्सीजन सप्लाई रोकी!
गुना जिला अस्पताल में 63 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए मृतक के बेटे ने अस्पताल के कोविड वार्ड में हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि गुस्साए युवक ने कॉविड वार्ड की सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई को भी तोड़ने का प्रयास किया. हंगामे के दौरान युवक ने अस्पताल में लगा हुआ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी तोड़ दिया. बताया गया कि हंगामा करने वाला युवक पवन श्रीवास्तव के पिता आरडी श्रीवास्तव का उपचार के दौरान निधन हो गया था. इसकी जानकारी जब अस्पताल स्टाफ ने पवन श्रीवास्तव को दी तो वह उत्तेजित हो गया और हंगामा करने पर उतारू हो गया.
12:43 May 01
राज्य शासन के अधिकृत प्रवक्ता बने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
राज्य सरकार ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त करने का आदेश जारी किया है.
11:53 May 01
शाम चार बजे वैक्सिनेशन पर हाई लेवल बैठक करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4 बजे वैक्सिनेशन को लेकर हाई लेवल बैठक करेंगे, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके बाद सीएम शाम पांच बजे मंत्री और अधिकारी समूह की बैठक लेंगे. जहां कोविड-19 से उत्पन्न ताजा स्थितियों की समीक्षा होगी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
11:39 May 01
टीकाकरण केंद्रों से मायूस लौट रहे लोग
ग्वालियर में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया निरंतर जारी है, जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि आज से मध्यप्रदेश में 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने के कारण सरकार ने अभी युवाओं को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को टाल दिया है. संभावना जताई जा रही है कि 5 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगना प्रारंभ होगा. 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं ने वैक्सीन लगवाने के लिए पहले दिन करीब 10 हजार ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है.
11:34 May 01
संघ के वॉलंटियर्स की तारीफ में मुख्यमंत्री शिवराज ने पढ़े कसीदे
-
.@RSSOrg के हमारे युवा साथी #COVID19 की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है।
ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। #MPFightsCorona https://t.co/qfv2oBvKYN
">.@RSSOrg के हमारे युवा साथी #COVID19 की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2021
जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है।
ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। #MPFightsCorona https://t.co/qfv2oBvKYN.@RSSOrg के हमारे युवा साथी #COVID19 की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2021
जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है।
ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। #MPFightsCorona https://t.co/qfv2oBvKYN
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा- संघ के हमारे युवा साथी कोरोना महामारी की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं. जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है. ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है.
11:02 May 01
मध्यप्रदेश में 13854 कोरोना संक्रमित
-
मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
▪️30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
▪️30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
▪️कुल ऐक्टिव केस : 90,796
▪️कुल कोविड केस : 5,63,327
▪️कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915#MPFightsCorona pic.twitter.com/Xnl2bYhJp0
">मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 1, 2021
▪️30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
▪️30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
▪️कुल ऐक्टिव केस : 90,796
▪️कुल कोविड केस : 5,63,327
▪️कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915#MPFightsCorona pic.twitter.com/Xnl2bYhJp0मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 1, 2021
▪️30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
▪️30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
▪️कुल ऐक्टिव केस : 90,796
▪️कुल कोविड केस : 5,63,327
▪️कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915#MPFightsCorona pic.twitter.com/Xnl2bYhJp0
मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
- 30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
- 30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
- कुल ऐक्टिव केस : 90,796
- कुल कोविड केस : 5,63,327
- कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915
07:55 May 01
सीधी में 7 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, बढ़ेगी सख्ती
- सीधी में कोरोना का कहर जारी, 7 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
- 30 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया फैसला
- कोरोना महामरी से लोगों को बचाने के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन जरूरी
06:53 May 01
जबलपुर में 17 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी
जबलपुर के जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. पूरे जिले की राजस्व सीमा तक ये जनता कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.
06:35 May 01
102 कोविड मरीजों की मौत, 12379 नये संक्रमित
भोपाल। कोविड की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है, सभी राज्यों में कमोबेश एक जैसी स्थिति है. कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड नहीं हैं, रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 12,400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,327 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 97 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,616 हो गया है. वहीं 13584 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 4,66,915 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 90,796 मरीज एक्टिव हैं.
जज्बे को सलाम: बच्चों से दूर 2 महीने से कोविड ड्यूटी पर हैं महिला पुलिसकर्मी
इंदौर में शुक्रवार को 1811 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,840 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. अब तक जिले में 1139 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 2135 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 97423 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12278 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
20:30 May 01
20:25 May 01
MP: 24 घंटे में 102 कोविड मरीजों की मौत, 12379 नये संक्रमित
MP में शनिवार को 12,379 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या 5,75,706 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 102 कोविड मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,718 हो गया है. आज 14562 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 4,81,477 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 88,511 मरीज एक्टिव हैं.
14:15 May 01
छिंदवाड़ा में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू: प्रभारी मंत्री
- 17 मई तक छिंदवाड़ा जिले में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू, प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी.
14:10 May 01
वैक्सीन के नाम पर बीजेपी ने जनता को ठगाः कमलनाथ
-
कई राज्यों ने वैक्सीन नहीं होने के कारण अपना टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मतदान के अंतिम चरण में युवाओं को लुभाने के लिए की गयी यह झूठी घोषणा , यह घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला और जनता के साथ बड़ा धोखा साबित हुई।
">कई राज्यों ने वैक्सीन नहीं होने के कारण अपना टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 1, 2021
मतदान के अंतिम चरण में युवाओं को लुभाने के लिए की गयी यह झूठी घोषणा , यह घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला और जनता के साथ बड़ा धोखा साबित हुई।कई राज्यों ने वैक्सीन नहीं होने के कारण अपना टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 1, 2021
मतदान के अंतिम चरण में युवाओं को लुभाने के लिए की गयी यह झूठी घोषणा , यह घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला और जनता के साथ बड़ा धोखा साबित हुई।
कोरना की इस भीषण महामारी में भी भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ अपने चुनावी फायदे के लिये वैक्सीन के नाम पर जुमलो व झूठे वादों से ठगने का काम किया ? अभी भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं, अभी भी सिर्फ चिंता चुनाव जीतने की है, जनता से नहीं है कोई सरोकार? ये बाते बेहद व्यंगात्मक अंदाज में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा है.
13:01 May 01
पिता की मौत से खफा बेटे ने कोविड वार्ड की ऑक्सीजन सप्लाई रोकी!
गुना जिला अस्पताल में 63 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए मृतक के बेटे ने अस्पताल के कोविड वार्ड में हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि गुस्साए युवक ने कॉविड वार्ड की सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई को भी तोड़ने का प्रयास किया. हंगामे के दौरान युवक ने अस्पताल में लगा हुआ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी तोड़ दिया. बताया गया कि हंगामा करने वाला युवक पवन श्रीवास्तव के पिता आरडी श्रीवास्तव का उपचार के दौरान निधन हो गया था. इसकी जानकारी जब अस्पताल स्टाफ ने पवन श्रीवास्तव को दी तो वह उत्तेजित हो गया और हंगामा करने पर उतारू हो गया.
12:43 May 01
राज्य शासन के अधिकृत प्रवक्ता बने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
राज्य सरकार ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त करने का आदेश जारी किया है.
11:53 May 01
शाम चार बजे वैक्सिनेशन पर हाई लेवल बैठक करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4 बजे वैक्सिनेशन को लेकर हाई लेवल बैठक करेंगे, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके बाद सीएम शाम पांच बजे मंत्री और अधिकारी समूह की बैठक लेंगे. जहां कोविड-19 से उत्पन्न ताजा स्थितियों की समीक्षा होगी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
11:39 May 01
टीकाकरण केंद्रों से मायूस लौट रहे लोग
ग्वालियर में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया निरंतर जारी है, जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि आज से मध्यप्रदेश में 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने के कारण सरकार ने अभी युवाओं को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को टाल दिया है. संभावना जताई जा रही है कि 5 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगना प्रारंभ होगा. 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं ने वैक्सीन लगवाने के लिए पहले दिन करीब 10 हजार ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है.
11:34 May 01
संघ के वॉलंटियर्स की तारीफ में मुख्यमंत्री शिवराज ने पढ़े कसीदे
-
.@RSSOrg के हमारे युवा साथी #COVID19 की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है।
ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। #MPFightsCorona https://t.co/qfv2oBvKYN
">.@RSSOrg के हमारे युवा साथी #COVID19 की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2021
जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है।
ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। #MPFightsCorona https://t.co/qfv2oBvKYN.@RSSOrg के हमारे युवा साथी #COVID19 की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2021
जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है।
ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है। #MPFightsCorona https://t.co/qfv2oBvKYN
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा- संघ के हमारे युवा साथी कोरोना महामारी की चुनौती में सेवा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं. जनसेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है. ऐसे ही हम सब एकजुट होकर निरंतर इस महामारी के विरुद्ध लड़ते रहें, विजय सुनिश्चित है.
11:02 May 01
मध्यप्रदेश में 13854 कोरोना संक्रमित
-
मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
▪️30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
▪️30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
▪️कुल ऐक्टिव केस : 90,796
▪️कुल कोविड केस : 5,63,327
▪️कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915#MPFightsCorona pic.twitter.com/Xnl2bYhJp0
">मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 1, 2021
▪️30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
▪️30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
▪️कुल ऐक्टिव केस : 90,796
▪️कुल कोविड केस : 5,63,327
▪️कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915#MPFightsCorona pic.twitter.com/Xnl2bYhJp0मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) May 1, 2021
▪️30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
▪️30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
▪️कुल ऐक्टिव केस : 90,796
▪️कुल कोविड केस : 5,63,327
▪️कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915#MPFightsCorona pic.twitter.com/Xnl2bYhJp0
मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति
- 30 अप्रैल को कुल स्वस्थ्य मरीज : 13,854
- 30 अप्रैल को पॉजीटिव केस : 12,400
- कुल ऐक्टिव केस : 90,796
- कुल कोविड केस : 5,63,327
- कुल स्वस्थ हुए मरीज : 4,66,915
07:55 May 01
सीधी में 7 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, बढ़ेगी सख्ती
- सीधी में कोरोना का कहर जारी, 7 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
- 30 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया फैसला
- कोरोना महामरी से लोगों को बचाने के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन जरूरी
06:53 May 01
जबलपुर में 17 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी
जबलपुर के जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. पूरे जिले की राजस्व सीमा तक ये जनता कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.
06:35 May 01
102 कोविड मरीजों की मौत, 12379 नये संक्रमित
भोपाल। कोविड की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है, सभी राज्यों में कमोबेश एक जैसी स्थिति है. कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड नहीं हैं, रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 12,400 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,327 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 97 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,616 हो गया है. वहीं 13584 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 4,66,915 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 90,796 मरीज एक्टिव हैं.
जज्बे को सलाम: बच्चों से दूर 2 महीने से कोविड ड्यूटी पर हैं महिला पुलिसकर्मी
इंदौर में शुक्रवार को 1811 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,840 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. अब तक जिले में 1139 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 2135 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 97423 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12278 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.