- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के घटनाक्रम पर प्रदेश के नेताओं से चर्चा की.
- बैठक में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा शामिल थे.
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को भी अमित शाह ने चर्चा में शामिल किया.
LIVE UPDATE: MP में जारी सियासी घमासान, जानिए ऑपरेशन लोटस 2.0 के पल-पल की खबर
22:56 March 06
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा
22:32 March 06
निर्दलीय विधायक विक्रम राणा का बयान, कहा- मंत्री जयवर्धन सिंह से मिलने आया, सरकार से नहीं कोई शिकायत
- सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम राणा ने सीएम निवास में पहुचकर लगाई हाजिरी.
- कहा- प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह से मिलने आया था,सरकार से कोई शिकायत नही है.
- "कोई नाराजगी नही हैं, सभी काम हो रहे हैं, कर्जे माफ हुए हैं".
22:13 March 06
कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का बयान, "नारायण त्रिपाठी हमारे साथ खुश हैं और भी कई विधायक आ सकते हैं"
- सीएम से मिलकर निकले कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का बयान
- कहा- "मेरे खून में कांग्रेस है"
- "सीएम से नहीं मिलूंगा, तो किससे मिलूंगा"
- कहा- नारायण त्रिपाठी हमारे साथ खुश हैं और भी कई विधायक आ सकते है. उनकी संख्या 8 से 10 हो सकती है.
22:07 March 06
संजय पाठक और विश्वास सारंग को लेकर बोले दिग्गी, कहा- अगर जान को खतरा है तो रिपोर्ट कराएं
- संजय पाठक और विश्वास सारंग को लेकर बोले दिग्गी.
- कहा- अगर जान को खतरा है तो रिपोर्ट कराएं, बताएं आखिर किससे है खतरा.
22:05 March 06
सीएम हाउस से बाहर आए दिग्विजय सिंह का बयान- "सरकार को कभी नहीं था खतरा"
- सीएम हाउस से बाहर आए दिग्विजय सिंह का बयान- "सरकार को कभी नहीं था खतरा"
- बीजेपी कर रही सरकार गिराने की कोशिश लेकिन नाकामयाब होंगे ये लोग.
21:53 March 06
सियासी घमासान के बीच कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा बयान
- प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जाफर का बयान सामने आया है.
- विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की फ्लाइट हुई मिस.
- दूसरी फ्लाइट से देर रात भोपाल पहुंचेंगे विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा .
- सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.
- कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जाफर ने कहा सरकार को कोई खतरा नहीं, सभी विधायक हमारे सम्पर्क में.
21:52 March 06
सीएम हाउस से बाहर निकले BJP MLA नारायण त्रिपाठी, कहा- किसी की जान को नहीं खतरा
- सीएम हाउस से बाहर निकले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी.
- मैहर से बीजेपी विधायक हैं नारायण त्रिपाठी.
- सीएम हाउस से आज तीसरी बार बाहर निकले नारायण त्रिपाठी.
- सीएम निवास के लगातार चक्कर लगा रहे हैं नारायण त्रिपाठी.
- बाहर निकलते ही मीडिया पर भड़के नारायण त्रिपाठी.
- "क्षेत्र के कामों के लिए सीएम से नहीं मिलूंगा तो किससे मिलूंगा".
- संजय पाठक और विश्वास सारंग के जान से खतरे वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया.
- "किसी को नहीं जान का खतरा".
- बीजेपी विधायक विश्वास सारंग को बताया अच्छा दोस्त.
19:49 March 06
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे सीएम हाउस
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे सीएम हाउस.
18:48 March 06
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरी सुरक्षा हटाकर हत्या करवाना चाहती है सरकार
- पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का बयान.
- कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.
- कहा- मेरी सुरक्षा हटा कर हत्या करवाना चाहती है सरकार.
- हत्या करवा कर बीजेपी विधायक दल की संख्या कम करने की साजिश रच रही है सरकार.
- सुरक्षा हटाए जाने पर डीजीपी को लिखा पत्र, आखिर क्यों हटाई गई सुरक्षा ?
- नए सुरक्षा कर्मियों को लेने से सारंग ने किया इनकार.
18:46 March 06
सुरेंद्र सिंह शेरा के बयान पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, "बीजेपी और उनके नेता गुंडागर्दी पर हैं उतारू"
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के बयान पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, बीजेपी और उनके नेताओं के कृत्य को समझ गए होंगे कि बीजेपी और उसके आला नेता किस तरह से गुंडागर्दी पर उतारू हैं.
- कहा- लोकतंत्र की हत्या और लोकतंत्र को बचाने की यह लड़ाई चल रही है.
- बोले- पूरे मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाएगा
- सुरेंद्र सिंह शेरा ने बताया था जान को खतरा
17:53 March 06
रामबाई सिंह के मेले में पहुंचे कमलनाथ सरकार के दो मंत्री, कहा- सरकार को कहीं नहीं है खतरा
- बसपा विधायक रामबाई सिंह के मेले में शिरकत करने पहुंचे मंत्री बृजेंद्र राठौर और मंत्री विजय लक्ष्मी साधो
- दोनों ने कहा कि सरकार को कहीं नहीं है खतरा
- पथरिया कार्यक्रम के बाद दोनों मंत्री हुए ओरछा रवाना
17:33 March 06
सीएम हाउस पहुंचे मंत्री सुखदेव पांसे, सीएम कमलनाथ से करेंगे चर्चा
- सीएम हाउस पहुंचे मंत्री सुखदेव पांसे
- सीएम कमलनाथ से करेंगे चर्चा
17:31 March 06
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान, "बीजेपी और माफिया तंत्र मिलकर फैला रहा प्रदेश में अफवाह"
- विधायक कुणाल चौधरी का बयान, "अफवाह से बचें"
- "बीजेपी और माफिया तंत्र मिलकर फैला रहा प्रदेश में अफवाह"
- "सभी विधायक यही हैं सभी पहुंचेंगे सीएम हाउस"
- "सभी लोग कांग्रेस के टच में है"
- "बिसाहू लाल साहू के गुमशुदगी के दर्ज होने के मामले में प्रशासन उनको ढूंढने का कर रहा प्रयास"
- "शेरा भैया को घेरने की कोशिश कर रही बीजेपी"
16:58 March 06
सीएम हाउस से निकले दिग्विजय सिंह, आरके मिगलानी, जयवर्धन सिंह, और चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान
- सीएम हाउस से निकले दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह, और चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान
- दिग्विजय के बंगले की तरफ हुए रवाना
16:46 March 06
विधायक संजय पाठक पहुंचे बीजेपी कार्यालय, कहा- "मैं बीजेपी के साथ हूं"
- विधायक संजय पाठक पहुंचे बीजेपी कार्यालय
- कहा- "मैं बीजेपी के साथ हूं".
- थोड़ी देर में करेंगे मीडिया से चर्चा.
16:26 March 06
सीएम कमलनाथ का बयान, कहा- यह जो नेता हैं वो बिकाऊ नहीं है, यह तो सिद्धातों और सेवा की राजनीति करते हैं
-
#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Yahan jo neta hain,vo bikau nahi hain. Ye sidhanto aur seva ki rajniti karte hain. Hume apni raajniti ki bhi aisi pehchaan banani hai ki hume garv ho,aisi pehchaan banaye ki hum chaati thok ke keh sake ki hum Madhya Pradesh se hain pic.twitter.com/qbqewLvF7q
— ANI (@ANI) March 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Yahan jo neta hain,vo bikau nahi hain. Ye sidhanto aur seva ki rajniti karte hain. Hume apni raajniti ki bhi aisi pehchaan banani hai ki hume garv ho,aisi pehchaan banaye ki hum chaati thok ke keh sake ki hum Madhya Pradesh se hain pic.twitter.com/qbqewLvF7q
— ANI (@ANI) March 6, 2020#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Yahan jo neta hain,vo bikau nahi hain. Ye sidhanto aur seva ki rajniti karte hain. Hume apni raajniti ki bhi aisi pehchaan banani hai ki hume garv ho,aisi pehchaan banaye ki hum chaati thok ke keh sake ki hum Madhya Pradesh se hain pic.twitter.com/qbqewLvF7q
— ANI (@ANI) March 6, 2020
- हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बोले सीएम कमलनाथ, कहा- यह जो नेता हैं वो बिकाऊ नहीं है.
- यह तो सिद्धातों और सेवा की राजनीति करते हैं.
- ऐसी पहचान बनाए की हम छाती ठोक के कह सकते हैं की हम मध्यप्रदेश से हैं.
16:09 March 06
एमपी में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने सभी विधायकों को किया भोपाल तलब
- कांग्रेस के सभी विधायकों को भोपाल आने के मिले निर्देश.
- विधायकों के भोपाल आने का सिलसिला शुरू हुआ.
15:55 March 06
रिसोर्ट से परिवार के साथ निकला था, कुछ लोगों ने गाड़ियों को घेरा- विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा आरोप.
- रिसोर्ट से परिवार के साथ निकला था एयरपोर्ट के लिए.
- रास्ते में कुछ लोगों ने गाड़ियों को घेरा, अभी मौके पर मैटर को सुलझा रहा हूं.
15:48 March 06
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान- "अगर सिंधिया की उपेक्षा या अनादर होता है, तो सरकार पर छाएंगे काले बादल"
-
Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia: Kamal Nath ji ki sarkar ko sankat tab hoga jab humare neta Jyotiraditya Scindia ji ki upeksha ya anadar sarkar karegi. Tab nishchit taur se sarkar par jo kala badal chhayega wo kya kar ke jayega main ye kah nahi sakta. pic.twitter.com/ytJjOW6n0S
— ANI (@ANI) March 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia: Kamal Nath ji ki sarkar ko sankat tab hoga jab humare neta Jyotiraditya Scindia ji ki upeksha ya anadar sarkar karegi. Tab nishchit taur se sarkar par jo kala badal chhayega wo kya kar ke jayega main ye kah nahi sakta. pic.twitter.com/ytJjOW6n0S
— ANI (@ANI) March 6, 2020Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia: Kamal Nath ji ki sarkar ko sankat tab hoga jab humare neta Jyotiraditya Scindia ji ki upeksha ya anadar sarkar karegi. Tab nishchit taur se sarkar par jo kala badal chhayega wo kya kar ke jayega main ye kah nahi sakta. pic.twitter.com/ytJjOW6n0S
— ANI (@ANI) March 6, 2020
- मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान
- "बीजेपी कर रही है दबाब की राजनीती"
- कहा- "अगर सिंधिया की उपेक्षा या अनादर होता है, तो सरकार पर छाएंगे काले बादल"
15:11 March 06
एमपी के चारों विधायक बेंगलुरु के होटल से बाहर निकले
- चारों विधायक बेंगलुरु के होटल से निकले बाहर
- तीन कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय विधायक रिसॉर्ट से निकले बाहर
- पिछले 4 दिन से चारों विधायक होटल में थे
13:32 March 06
कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
- भोपाल: राज्यपाल से मिले कंप्यूटर बाबा
- खरीद-फरोख्त बंद करने की उठाई मांग
- पीएम मोदी के नाम राज्यपाल को सौंपा पत्र
- शिवराज सिंह को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
13:12 March 06
कुचलने वाली मानसिकता को हम कुचल देंगे- नरोत्तम मिश्रा
- नरोत्तम मिश्रा का बयान
- हमने नहीं गिराया कोई विकेट, उनकी पार्टी के विधायक ने खुद दिया इस्तीफा
- विधायकों को बंधक बनाने वाली बात पर कहा- विधायकों ने खुद इस बात से किया इनकार
- संजय पाठक पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कहा- उनका डर स्वाभाविक
- उनकी खदानों पर छापे मारना चिंतनीय और निंदनीय
- कुचलने वाली मानसिकता को हम कुचल देंगे, लेकिन डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं
12:36 March 06
बीजेपी विधायक संजय पाठक का ट्वीट- भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा
- बीजेपी विधायक संजय पाठक ने किया ट्वीट
- भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा
- मीडिया पर लगाया भ्रामक जानकारी देने का आरोप
- मुख्यमंत्री से मिलने वाली बात का किया खंडन
- राजनीतिक लाभ के लिए लोग कर सकते है मेरी हत्या
11:57 March 06
सीएम हाउस में कांग्रेस की बैठक
- भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे सीएम हाउस
- सीएम हाउस में कांग्रेस की बड़ी बैठक
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहले से सीएम हाउस में मौजूद
- सियासी ड्रामे के चलते सीएम हाउस में होगी कांग्रेस की बैठक
- बसपा विधायक रामबाई सीएम हाउस पहुंची
11:52 March 06
विधायक कुणाल चौधरी का बयान- बीजेपी ने फैलाया भ्रम
- भोपाल: विधायक कुणाल चौधरी का बयान
- मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त होना अलग बात
- सियासी घमासान को सनसनीखेज बनाने के लिए फैलाया भ्रम
- सरकार बढ़िया और बेहतर चल रही है
- इस्तीफे की बात पर कहा- फर्जी फोटोशॉप की दुकान चला रही बीजेपी
- अपने लोग साथ और दूसरे भी साथ है
11:49 March 06
दिल्ली में नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बैठक
- दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बैठक
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद
11:37 March 06
सीएम हाउस पहुंचे दिग्विजय सिंह
- भोपाल: बसपा विधायक रामबाई सीएम हाउस से बाहर निकली
- दिग्विजय सिंह एयरपोर्ट से सीधा सीएम हाउस पहुंचे.
11:35 March 06
दिग्विजय सिंह का बयान, मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए
- भोपाल: विधायक हरदीप सिंह डंग पर बोले दिग्विजय सिंह
- कहा- हरदीप सिंह डंग का इस्तीफा नहीं बल्कि स्टेटमेंट है.
- 'बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होना चाहिए'
- कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नहीं
11:16 March 06
पीसी शर्मा का दावा, बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में
- भोपाल: जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान
- हरदीप सिंह डंग मुख्यमंत्री से मिलेंगे
- उनकी परेशानी का होगा समाधान
- पीसी शर्मा का दावा, बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में है
- आने वाले दिनों में जब फ्लोर टेस्ट होगा, तो कई विधायक कांग्रेस के साथ आएंगे
11:14 March 06
हरदीप सिंह का इस्तीफा अभी एक्सेप्ट नहीं हुआ- बृजेंद्र सिंह राठौर
- भोपाल:आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का बयान
- कमलनाथ सरकार 100 फीसदी सेफ है.
- हरदीप सिंह का इस्तीफा अभी एक्सेप्ट नहीं हुआ है, वह हमारे साथ हैं.
- नाराज विधायकों को मंत्री बनाने को लेकर कहा- ये मुख्यमंत्री कमलनाथ ही बता पाएंगे
11:02 March 06
विधायक महेश परमार का बड़ा बयान, शिवराज सिंह ने दिया ऑफर
- भोपाल:तराना से विधायक महेश परमार का बयान
- 'मुझे भी मिला था बीजेपी में शामिल होने का ऑफर'
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया था ऑफर
- मैंने इस ऑफर के सबूत अपने वरिष्ठ नेताओं को दे दिए है.
- आने वाले समय में करूंगा एफआईआर
- जो विधायक गायब है उन्हें बीजेपी ने अगवा किया है.
11:01 March 06
खनिज मंत्री प्रदीप जायवाल का बयान, कहा- सरकार में ऑल इज वेल
- भोपाल: खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान
- 'मैं कमलनाथ सरकार के साथ खड़ा हूं'
- सरकार अपना कार्यकाल करेगी पूरा
- मैंने जो बयान दिया था उसे मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया
- हमारे दो या तीन विधायक ही नाराज है,बाकि विधायक नाराज नहीं है
- सरकार में सब कुछ ठीक है 'ऑल इज वेल'
10:57 March 06
ईटीवी भारत से बोले विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, 'उन्हें कोई नहीं बना सकता बंधक'
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से ईटीवी भारत ने की बातचीत
- शेरा ने कहा- 'उन्हें कोई नहीं बना सकता बंधक'
- 8 मार्च को आऊंगा मीडिया के सामने
- कमलनाथ सरकार के साथ हूं
- मुझे नहीं है 30-35 करोड़ के पेशकश की जानकारी
- बीजेपी के किसी नेता-मंत्री ने मुझसे संपर्क नहीं किया
10:48 March 06
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति राज्यपाल लालजी टंडन से करेंगे मुलाकात
- भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति 12 बजे पहुंचेंगे राजभवन.
- राज्यपाल लालजी टंडन से करेंगे मुलाकात.
10:28 March 06
दिग्विजय सिंह पहुंचे भोपाल
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे भोपाल
- दिग्गी ने लगाया था बीजेपी पर विधायकों की खरीद फ़रोख्त का आरोप
- बीजेपी नेताओं पर लागए थे आरोप
10:16 March 06
ईटीवी भारत से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीजेपी के साथ संपर्क से किया इनकार
- भोपाल: निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बीजेपी के साथ संपर्क से किया इनकार
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा बेंगलुरु में हैं
- अपनी भांजी के पास हैं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा
- Etv भारत से बातचीत में बीजेपी से संपर्क से किया इनकार
10:15 March 06
विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को कांग्रेस ने बताया फर्जी
मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को जिला कांग्रेस महामंत्री राघवेंद्र सिंह तोमर ने फर्जी बताया है. तोमर ने दावा किया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र में किए गए हस्ताक्षर विधायक हरदीप सिंह डंग के हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते हैं.
09:48 March 06
सिंधिया समर्थक मंत्री भोपाल पहुंचे
- भोपाल: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे भोपाल
- गोविंद सिंह राजपूत के साथ मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी भोपाल पहुंचे
- इंडिगो फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली से राजा भोज एयरपोर्ट
- गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री तुलसी सिलावट के साथ कल भोपाल से दिल्ली गए थे
09:37 March 06
भोपाल कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी इमरती देवी और तुलसी सिलावट
- इमरती देवी और तुलसी सिलावट दिल्ली से भोपाल रवाना
- भोपाल में कैबिनेट बैठक में होंगे शामिल
09:28 March 06
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस्तीफे की बात से किया इंकार
मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठकपटक जारी है. हॉर्स ट्रेडिंग के हाई वोल्टेजड्रामे के बाद इस्तीफे का दौर चल पड़ा है. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद सूत्रों से ये खबर आ रही थी कि मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा दे दिये है लेकिन नारायण त्रिपाठी ने इस्तीफे की बात से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की चर्चा करने के लिए उनके आवास पर गए थे.
08:42 March 06
सीएम का ओरछा दौरा रद्द
- सियासी उठापटक के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं जाएंगे ओरछा
- आज से शुरू हो रहा है नमस्ते ओरछा कार्यक्रम
- भोपाल में ही रहेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ
08:41 March 06
बीजेपी की हाईलेवल बैठक
- दिल्ली में जेपी नड्डा ने ली बीजेपी नेताओं की हाईलेवल मीटिंग
- मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं की हाईलेवल बैठक
- सिंधिया खेमे के सभी मंत्री विधायक दिल्ली पहुंचे
- कांग्रेस का बेंगलुरू में मौजूद 4 विधायकों से संपर्क नहीं
07:37 March 06
सिंधिया समर्थक मंत्री भोपाल पहुंचे
मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात से सबसे बड़ा सियासी ड्रामा भोपाल और दिल्ली में जारी रहा. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब उसके तीन लापता विधायकों में से एक हरदीप सिंह डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम हाउस में अपने मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें भाजपा के तीन विधायक नारायण त्रिपाठी, संजय पाठक और शरद कोल भी मौजूद रहे.
ये तीनों विधायक भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के ही सिंधिया गुट के चार विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, इमरती देवी, तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के दो और लापता विधायक बिसाहू लाल सिंह और रघुराज सिंह कंसाना आज इस्तीफा दे सकते हैं.
22:56 March 06
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के घटनाक्रम पर प्रदेश के नेताओं से चर्चा की.
- बैठक में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा शामिल थे.
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को भी अमित शाह ने चर्चा में शामिल किया.
22:32 March 06
निर्दलीय विधायक विक्रम राणा का बयान, कहा- मंत्री जयवर्धन सिंह से मिलने आया, सरकार से नहीं कोई शिकायत
- सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम राणा ने सीएम निवास में पहुचकर लगाई हाजिरी.
- कहा- प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह से मिलने आया था,सरकार से कोई शिकायत नही है.
- "कोई नाराजगी नही हैं, सभी काम हो रहे हैं, कर्जे माफ हुए हैं".
22:13 March 06
कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का बयान, "नारायण त्रिपाठी हमारे साथ खुश हैं और भी कई विधायक आ सकते हैं"
- सीएम से मिलकर निकले कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का बयान
- कहा- "मेरे खून में कांग्रेस है"
- "सीएम से नहीं मिलूंगा, तो किससे मिलूंगा"
- कहा- नारायण त्रिपाठी हमारे साथ खुश हैं और भी कई विधायक आ सकते है. उनकी संख्या 8 से 10 हो सकती है.
22:07 March 06
संजय पाठक और विश्वास सारंग को लेकर बोले दिग्गी, कहा- अगर जान को खतरा है तो रिपोर्ट कराएं
- संजय पाठक और विश्वास सारंग को लेकर बोले दिग्गी.
- कहा- अगर जान को खतरा है तो रिपोर्ट कराएं, बताएं आखिर किससे है खतरा.
22:05 March 06
सीएम हाउस से बाहर आए दिग्विजय सिंह का बयान- "सरकार को कभी नहीं था खतरा"
- सीएम हाउस से बाहर आए दिग्विजय सिंह का बयान- "सरकार को कभी नहीं था खतरा"
- बीजेपी कर रही सरकार गिराने की कोशिश लेकिन नाकामयाब होंगे ये लोग.
21:53 March 06
सियासी घमासान के बीच कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा बयान
- प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जाफर का बयान सामने आया है.
- विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की फ्लाइट हुई मिस.
- दूसरी फ्लाइट से देर रात भोपाल पहुंचेंगे विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा .
- सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.
- कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जाफर ने कहा सरकार को कोई खतरा नहीं, सभी विधायक हमारे सम्पर्क में.
21:52 March 06
सीएम हाउस से बाहर निकले BJP MLA नारायण त्रिपाठी, कहा- किसी की जान को नहीं खतरा
- सीएम हाउस से बाहर निकले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी.
- मैहर से बीजेपी विधायक हैं नारायण त्रिपाठी.
- सीएम हाउस से आज तीसरी बार बाहर निकले नारायण त्रिपाठी.
- सीएम निवास के लगातार चक्कर लगा रहे हैं नारायण त्रिपाठी.
- बाहर निकलते ही मीडिया पर भड़के नारायण त्रिपाठी.
- "क्षेत्र के कामों के लिए सीएम से नहीं मिलूंगा तो किससे मिलूंगा".
- संजय पाठक और विश्वास सारंग के जान से खतरे वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया.
- "किसी को नहीं जान का खतरा".
- बीजेपी विधायक विश्वास सारंग को बताया अच्छा दोस्त.
19:49 March 06
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे सीएम हाउस
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे सीएम हाउस.
18:48 March 06
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरी सुरक्षा हटाकर हत्या करवाना चाहती है सरकार
- पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का बयान.
- कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.
- कहा- मेरी सुरक्षा हटा कर हत्या करवाना चाहती है सरकार.
- हत्या करवा कर बीजेपी विधायक दल की संख्या कम करने की साजिश रच रही है सरकार.
- सुरक्षा हटाए जाने पर डीजीपी को लिखा पत्र, आखिर क्यों हटाई गई सुरक्षा ?
- नए सुरक्षा कर्मियों को लेने से सारंग ने किया इनकार.
18:46 March 06
सुरेंद्र सिंह शेरा के बयान पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, "बीजेपी और उनके नेता गुंडागर्दी पर हैं उतारू"
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के बयान पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, बीजेपी और उनके नेताओं के कृत्य को समझ गए होंगे कि बीजेपी और उसके आला नेता किस तरह से गुंडागर्दी पर उतारू हैं.
- कहा- लोकतंत्र की हत्या और लोकतंत्र को बचाने की यह लड़ाई चल रही है.
- बोले- पूरे मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाएगा
- सुरेंद्र सिंह शेरा ने बताया था जान को खतरा
17:53 March 06
रामबाई सिंह के मेले में पहुंचे कमलनाथ सरकार के दो मंत्री, कहा- सरकार को कहीं नहीं है खतरा
- बसपा विधायक रामबाई सिंह के मेले में शिरकत करने पहुंचे मंत्री बृजेंद्र राठौर और मंत्री विजय लक्ष्मी साधो
- दोनों ने कहा कि सरकार को कहीं नहीं है खतरा
- पथरिया कार्यक्रम के बाद दोनों मंत्री हुए ओरछा रवाना
17:33 March 06
सीएम हाउस पहुंचे मंत्री सुखदेव पांसे, सीएम कमलनाथ से करेंगे चर्चा
- सीएम हाउस पहुंचे मंत्री सुखदेव पांसे
- सीएम कमलनाथ से करेंगे चर्चा
17:31 March 06
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान, "बीजेपी और माफिया तंत्र मिलकर फैला रहा प्रदेश में अफवाह"
- विधायक कुणाल चौधरी का बयान, "अफवाह से बचें"
- "बीजेपी और माफिया तंत्र मिलकर फैला रहा प्रदेश में अफवाह"
- "सभी विधायक यही हैं सभी पहुंचेंगे सीएम हाउस"
- "सभी लोग कांग्रेस के टच में है"
- "बिसाहू लाल साहू के गुमशुदगी के दर्ज होने के मामले में प्रशासन उनको ढूंढने का कर रहा प्रयास"
- "शेरा भैया को घेरने की कोशिश कर रही बीजेपी"
16:58 March 06
सीएम हाउस से निकले दिग्विजय सिंह, आरके मिगलानी, जयवर्धन सिंह, और चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान
- सीएम हाउस से निकले दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह, और चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान
- दिग्विजय के बंगले की तरफ हुए रवाना
16:46 March 06
विधायक संजय पाठक पहुंचे बीजेपी कार्यालय, कहा- "मैं बीजेपी के साथ हूं"
- विधायक संजय पाठक पहुंचे बीजेपी कार्यालय
- कहा- "मैं बीजेपी के साथ हूं".
- थोड़ी देर में करेंगे मीडिया से चर्चा.
16:26 March 06
सीएम कमलनाथ का बयान, कहा- यह जो नेता हैं वो बिकाऊ नहीं है, यह तो सिद्धातों और सेवा की राजनीति करते हैं
-
#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Yahan jo neta hain,vo bikau nahi hain. Ye sidhanto aur seva ki rajniti karte hain. Hume apni raajniti ki bhi aisi pehchaan banani hai ki hume garv ho,aisi pehchaan banaye ki hum chaati thok ke keh sake ki hum Madhya Pradesh se hain pic.twitter.com/qbqewLvF7q
— ANI (@ANI) March 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Yahan jo neta hain,vo bikau nahi hain. Ye sidhanto aur seva ki rajniti karte hain. Hume apni raajniti ki bhi aisi pehchaan banani hai ki hume garv ho,aisi pehchaan banaye ki hum chaati thok ke keh sake ki hum Madhya Pradesh se hain pic.twitter.com/qbqewLvF7q
— ANI (@ANI) March 6, 2020#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: Yahan jo neta hain,vo bikau nahi hain. Ye sidhanto aur seva ki rajniti karte hain. Hume apni raajniti ki bhi aisi pehchaan banani hai ki hume garv ho,aisi pehchaan banaye ki hum chaati thok ke keh sake ki hum Madhya Pradesh se hain pic.twitter.com/qbqewLvF7q
— ANI (@ANI) March 6, 2020
- हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बोले सीएम कमलनाथ, कहा- यह जो नेता हैं वो बिकाऊ नहीं है.
- यह तो सिद्धातों और सेवा की राजनीति करते हैं.
- ऐसी पहचान बनाए की हम छाती ठोक के कह सकते हैं की हम मध्यप्रदेश से हैं.
16:09 March 06
एमपी में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने सभी विधायकों को किया भोपाल तलब
- कांग्रेस के सभी विधायकों को भोपाल आने के मिले निर्देश.
- विधायकों के भोपाल आने का सिलसिला शुरू हुआ.
15:55 March 06
रिसोर्ट से परिवार के साथ निकला था, कुछ लोगों ने गाड़ियों को घेरा- विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा आरोप.
- रिसोर्ट से परिवार के साथ निकला था एयरपोर्ट के लिए.
- रास्ते में कुछ लोगों ने गाड़ियों को घेरा, अभी मौके पर मैटर को सुलझा रहा हूं.
15:48 March 06
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान- "अगर सिंधिया की उपेक्षा या अनादर होता है, तो सरकार पर छाएंगे काले बादल"
-
Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia: Kamal Nath ji ki sarkar ko sankat tab hoga jab humare neta Jyotiraditya Scindia ji ki upeksha ya anadar sarkar karegi. Tab nishchit taur se sarkar par jo kala badal chhayega wo kya kar ke jayega main ye kah nahi sakta. pic.twitter.com/ytJjOW6n0S
— ANI (@ANI) March 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia: Kamal Nath ji ki sarkar ko sankat tab hoga jab humare neta Jyotiraditya Scindia ji ki upeksha ya anadar sarkar karegi. Tab nishchit taur se sarkar par jo kala badal chhayega wo kya kar ke jayega main ye kah nahi sakta. pic.twitter.com/ytJjOW6n0S
— ANI (@ANI) March 6, 2020Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia: Kamal Nath ji ki sarkar ko sankat tab hoga jab humare neta Jyotiraditya Scindia ji ki upeksha ya anadar sarkar karegi. Tab nishchit taur se sarkar par jo kala badal chhayega wo kya kar ke jayega main ye kah nahi sakta. pic.twitter.com/ytJjOW6n0S
— ANI (@ANI) March 6, 2020
- मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान
- "बीजेपी कर रही है दबाब की राजनीती"
- कहा- "अगर सिंधिया की उपेक्षा या अनादर होता है, तो सरकार पर छाएंगे काले बादल"
15:11 March 06
एमपी के चारों विधायक बेंगलुरु के होटल से बाहर निकले
- चारों विधायक बेंगलुरु के होटल से निकले बाहर
- तीन कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय विधायक रिसॉर्ट से निकले बाहर
- पिछले 4 दिन से चारों विधायक होटल में थे
13:32 March 06
कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
- भोपाल: राज्यपाल से मिले कंप्यूटर बाबा
- खरीद-फरोख्त बंद करने की उठाई मांग
- पीएम मोदी के नाम राज्यपाल को सौंपा पत्र
- शिवराज सिंह को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
13:12 March 06
कुचलने वाली मानसिकता को हम कुचल देंगे- नरोत्तम मिश्रा
- नरोत्तम मिश्रा का बयान
- हमने नहीं गिराया कोई विकेट, उनकी पार्टी के विधायक ने खुद दिया इस्तीफा
- विधायकों को बंधक बनाने वाली बात पर कहा- विधायकों ने खुद इस बात से किया इनकार
- संजय पाठक पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कहा- उनका डर स्वाभाविक
- उनकी खदानों पर छापे मारना चिंतनीय और निंदनीय
- कुचलने वाली मानसिकता को हम कुचल देंगे, लेकिन डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं
12:36 March 06
बीजेपी विधायक संजय पाठक का ट्वीट- भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा
- बीजेपी विधायक संजय पाठक ने किया ट्वीट
- भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा
- मीडिया पर लगाया भ्रामक जानकारी देने का आरोप
- मुख्यमंत्री से मिलने वाली बात का किया खंडन
- राजनीतिक लाभ के लिए लोग कर सकते है मेरी हत्या
11:57 March 06
सीएम हाउस में कांग्रेस की बैठक
- भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे सीएम हाउस
- सीएम हाउस में कांग्रेस की बड़ी बैठक
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहले से सीएम हाउस में मौजूद
- सियासी ड्रामे के चलते सीएम हाउस में होगी कांग्रेस की बैठक
- बसपा विधायक रामबाई सीएम हाउस पहुंची
11:52 March 06
विधायक कुणाल चौधरी का बयान- बीजेपी ने फैलाया भ्रम
- भोपाल: विधायक कुणाल चौधरी का बयान
- मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त होना अलग बात
- सियासी घमासान को सनसनीखेज बनाने के लिए फैलाया भ्रम
- सरकार बढ़िया और बेहतर चल रही है
- इस्तीफे की बात पर कहा- फर्जी फोटोशॉप की दुकान चला रही बीजेपी
- अपने लोग साथ और दूसरे भी साथ है
11:49 March 06
दिल्ली में नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बैठक
- दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर बैठक
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद
11:37 March 06
सीएम हाउस पहुंचे दिग्विजय सिंह
- भोपाल: बसपा विधायक रामबाई सीएम हाउस से बाहर निकली
- दिग्विजय सिंह एयरपोर्ट से सीधा सीएम हाउस पहुंचे.
11:35 March 06
दिग्विजय सिंह का बयान, मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए
- भोपाल: विधायक हरदीप सिंह डंग पर बोले दिग्विजय सिंह
- कहा- हरदीप सिंह डंग का इस्तीफा नहीं बल्कि स्टेटमेंट है.
- 'बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होना चाहिए'
- कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नहीं
11:16 March 06
पीसी शर्मा का दावा, बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में
- भोपाल: जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान
- हरदीप सिंह डंग मुख्यमंत्री से मिलेंगे
- उनकी परेशानी का होगा समाधान
- पीसी शर्मा का दावा, बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में है
- आने वाले दिनों में जब फ्लोर टेस्ट होगा, तो कई विधायक कांग्रेस के साथ आएंगे
11:14 March 06
हरदीप सिंह का इस्तीफा अभी एक्सेप्ट नहीं हुआ- बृजेंद्र सिंह राठौर
- भोपाल:आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का बयान
- कमलनाथ सरकार 100 फीसदी सेफ है.
- हरदीप सिंह का इस्तीफा अभी एक्सेप्ट नहीं हुआ है, वह हमारे साथ हैं.
- नाराज विधायकों को मंत्री बनाने को लेकर कहा- ये मुख्यमंत्री कमलनाथ ही बता पाएंगे
11:02 March 06
विधायक महेश परमार का बड़ा बयान, शिवराज सिंह ने दिया ऑफर
- भोपाल:तराना से विधायक महेश परमार का बयान
- 'मुझे भी मिला था बीजेपी में शामिल होने का ऑफर'
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया था ऑफर
- मैंने इस ऑफर के सबूत अपने वरिष्ठ नेताओं को दे दिए है.
- आने वाले समय में करूंगा एफआईआर
- जो विधायक गायब है उन्हें बीजेपी ने अगवा किया है.
11:01 March 06
खनिज मंत्री प्रदीप जायवाल का बयान, कहा- सरकार में ऑल इज वेल
- भोपाल: खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान
- 'मैं कमलनाथ सरकार के साथ खड़ा हूं'
- सरकार अपना कार्यकाल करेगी पूरा
- मैंने जो बयान दिया था उसे मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया
- हमारे दो या तीन विधायक ही नाराज है,बाकि विधायक नाराज नहीं है
- सरकार में सब कुछ ठीक है 'ऑल इज वेल'
10:57 March 06
ईटीवी भारत से बोले विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, 'उन्हें कोई नहीं बना सकता बंधक'
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से ईटीवी भारत ने की बातचीत
- शेरा ने कहा- 'उन्हें कोई नहीं बना सकता बंधक'
- 8 मार्च को आऊंगा मीडिया के सामने
- कमलनाथ सरकार के साथ हूं
- मुझे नहीं है 30-35 करोड़ के पेशकश की जानकारी
- बीजेपी के किसी नेता-मंत्री ने मुझसे संपर्क नहीं किया
10:48 March 06
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति राज्यपाल लालजी टंडन से करेंगे मुलाकात
- भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति 12 बजे पहुंचेंगे राजभवन.
- राज्यपाल लालजी टंडन से करेंगे मुलाकात.
10:28 March 06
दिग्विजय सिंह पहुंचे भोपाल
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे भोपाल
- दिग्गी ने लगाया था बीजेपी पर विधायकों की खरीद फ़रोख्त का आरोप
- बीजेपी नेताओं पर लागए थे आरोप
10:16 March 06
ईटीवी भारत से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीजेपी के साथ संपर्क से किया इनकार
- भोपाल: निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बीजेपी के साथ संपर्क से किया इनकार
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा बेंगलुरु में हैं
- अपनी भांजी के पास हैं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा
- Etv भारत से बातचीत में बीजेपी से संपर्क से किया इनकार
10:15 March 06
विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को कांग्रेस ने बताया फर्जी
मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को जिला कांग्रेस महामंत्री राघवेंद्र सिंह तोमर ने फर्जी बताया है. तोमर ने दावा किया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र में किए गए हस्ताक्षर विधायक हरदीप सिंह डंग के हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते हैं.
09:48 March 06
सिंधिया समर्थक मंत्री भोपाल पहुंचे
- भोपाल: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे भोपाल
- गोविंद सिंह राजपूत के साथ मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी भोपाल पहुंचे
- इंडिगो फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली से राजा भोज एयरपोर्ट
- गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री तुलसी सिलावट के साथ कल भोपाल से दिल्ली गए थे
09:37 March 06
भोपाल कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी इमरती देवी और तुलसी सिलावट
- इमरती देवी और तुलसी सिलावट दिल्ली से भोपाल रवाना
- भोपाल में कैबिनेट बैठक में होंगे शामिल
09:28 March 06
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस्तीफे की बात से किया इंकार
मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठकपटक जारी है. हॉर्स ट्रेडिंग के हाई वोल्टेजड्रामे के बाद इस्तीफे का दौर चल पड़ा है. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद सूत्रों से ये खबर आ रही थी कि मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा दे दिये है लेकिन नारायण त्रिपाठी ने इस्तीफे की बात से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की चर्चा करने के लिए उनके आवास पर गए थे.
08:42 March 06
सीएम का ओरछा दौरा रद्द
- सियासी उठापटक के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं जाएंगे ओरछा
- आज से शुरू हो रहा है नमस्ते ओरछा कार्यक्रम
- भोपाल में ही रहेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ
08:41 March 06
बीजेपी की हाईलेवल बैठक
- दिल्ली में जेपी नड्डा ने ली बीजेपी नेताओं की हाईलेवल मीटिंग
- मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं की हाईलेवल बैठक
- सिंधिया खेमे के सभी मंत्री विधायक दिल्ली पहुंचे
- कांग्रेस का बेंगलुरू में मौजूद 4 विधायकों से संपर्क नहीं
07:37 March 06
सिंधिया समर्थक मंत्री भोपाल पहुंचे
मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात से सबसे बड़ा सियासी ड्रामा भोपाल और दिल्ली में जारी रहा. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब उसके तीन लापता विधायकों में से एक हरदीप सिंह डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम हाउस में अपने मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें भाजपा के तीन विधायक नारायण त्रिपाठी, संजय पाठक और शरद कोल भी मौजूद रहे.
ये तीनों विधायक भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के ही सिंधिया गुट के चार विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, इमरती देवी, तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के दो और लापता विधायक बिसाहू लाल सिंह और रघुराज सिंह कंसाना आज इस्तीफा दे सकते हैं.