ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: संकट में कमलनाथ सरकार !

Politics of MP
एमपी की सियासत
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:02 AM IST

03:00 March 06

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- जो मीडिया ने दिखाया है वहीं सही आंकड़ा है

मंत्री पीसी शर्मा
  • मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- जो मीडिया ने दिखाया है वहीं सही आंकड़ा है

02:58 March 06

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- जो मीडिया ने दिखाया है वहीं सही आंकड़ा है

जीतू पटवारी
  • जीतू पटवारी ने कहा- सही समय में सही जानकारी और लोकतंत्र की हत्या करने वालों को सजा, सब एक साथ देंगे.

01:07 March 06

जीतू पटवारी ने कहा- सही समय में सही जानकारी और लोकतंत्र की हत्या करने वालों को सजा, सब एक साथ देंगे.

  • सज्जन सिंह ने नहीं दिया कोई बयान

01:04 March 06

मंत्री तरुण भनोट और मंत्री जीटू पटवारी सीएम हाउस से रवाना

  • मंत्री तरुण भनोट और मंत्री जीटू पटवारी सीएम हाउस से रवाना

00:53 March 06

मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर

मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर
  • मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर
  • मीडिया से नहीं की कोई बात

00:47 March 06

दिल्ली पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट

मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर
  • दिल्ली पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट

00:42 March 06

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का बयान

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का बयान
  • कहा- नहीं दिया कोई इस्तीफा, सिर्फ मिलने आया था
  • कमनाथ से मिलने पहुंचे विधायक

00:20 March 06

00:15 March 06

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी का बड़ा बयान

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी का बड़ा बयान
  • कमलनाथ सरकार को उस समय संकट होगा जिस दिन पार्टी द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा की जाएगी.
  • अभी सुरक्षित ह कमलनाथ सरकार

23:55 March 05

नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, "नहीं दिया कोई इस्तीफा"

  • नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, "नहीं दिया कोई इस्तीफा"
  • कहा- "सिर्फ सीएम से मिलने आया था"

23:48 March 05

बीजेपी के दो और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा- सूत्र

  • बीजेपी के दो और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा- सूत्र

23:36 March 05

सीएम आवास पहुंचे विधायक नारायण त्रिपाठी

Narayan Tripathi going to CM residence
सीएम आवास जाते नारायण त्रिपाठी
  • सीएम आवास पहुंचे विधायक नारायण त्रिपाठी

23:28 March 05

सूत्रों के हवाले से खबर, शरद कोल और नारायण त्रिपाठी ने दिया पार्टी से इस्तीफा

  • सूत्रों के हवाले से खबर, शरद कोल और नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा.

23:18 March 05

कांग्रेस विधायक एदल सिंह कंषाना का बयान, "कांग्रेस बहुमत की सरकार है, उसे कोई खतरा नहीं है, मुझे किसी ने नहीं किया संपर्क"

कांग्रेस विधायक एदल सिंह कंषाना
  • गुरुवार को मुरैना पहुंचे सुमावली विधायक एदल सिंह कंषाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है, वह बहुमत की सरकार है.
  • पिछले तीन दिन से खुद के पार्टी के संपर्क से बाहर होने पर कहा कि मेरी बहू की तबीयत खराब है, वह दिल्ली में भर्ती हैं, मैं उसके पास था.

23:14 March 05

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान, कहा- विधायक डंग का इस्तीफा सत्तारूढ़ दल के विधायकों की आवाज है

  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान.
  • कहा- विधायक डंग का इस्तीफा सत्तारूढ़ दल के विधायकों की आवाज है.

23:07 March 05

हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर बोले मंत्री लखन घनघोरिया,  कहा- सरकार को ऐसे इस्तीफे से नहीं पड़ता कोई फर्क

मंत्री लखन घनघोरिया
  • हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर मंत्री लखन घनघोरिया का चौकाने वाला बयान सामने आया है.
  • उन्होंने कहा है कि सरकार को ऐसे इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

23:04 March 05

'हॉर्स ट्रेडिंग' : विधायक भूपेन्द्र सिंह को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी

  • संजय पाठक की खदान सीज करने के बाद अब पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी

23:02 March 05

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सभी प्रस्तावित दौरों को किया रद्द, कल सुबह एयर इंडिया के विमान से पंहुचेंगे भोपाल

  • पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सभी प्रस्तावित दौरों को किया रद्द.
  • कल सुबह एयर इंडिया के विमान से पंहुचेंगे भोपाल.

22:30 March 05

सीएम हाउस में शुरू हुई बैठक, बीजेपी के तीन विधायक- शरद कोल, नारायण त्रिपाठी और संजय पाठक बैठक में मौजूद- सूत्र

  • सीएम हाउस में शुरू हुई बैठक.
  • बीजेपी के तीन विधायक- शरद कोल, नारायण त्रिपाठी और संजय पाठक बैठक में मौजूद.
  • पीसी शर्मा और जीतू पटवारी बैठक में मौजूद.

22:20 March 05

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान, कहा- कमलनाथ से गंदा आदमी अब तक नहीं देखा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
  • भारत सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत की चुनावी और दलीय राजनीति में कमलनाथ से गंदा कोई और नहीं है.
  • प्रहलाद पटेल का कहना है कि पूरा प्रदेश कमलनाथ मुक्त होना चाहता है, भारतीय जनता पार्टी के विधायक तो चाहते ही हैं कि कमलनाथ की सरकार गिर जाए.
  • प्रहलाद पटेल का कहना है कांग्रेस में भी बहुत सारे ऐसे विधायक हैं जो मन ही मन कमलनाथ की सरकार को गिराना चाहते हैं.

22:18 March 05

कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं नारायण त्रिपाठी और शरद कौल- सूत्र

  • कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं नारायण त्रिपाठी और शरद कौल- सूत्र

22:17 March 05

कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं संजय पाठक-सूत्र

कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं संजय पाठक-सूत्र

  • सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
  • बीजेपी विधायक संजय पाठक थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ
  • सीएम हाउस में कमलनाथ से मुलाकात की अटकलें
  • पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

22:16 March 05

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, कहा- इस्तीफे की मिली खबर, उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं दिया है इस्तीफा

  • Madhya Pradesh Assembly Speaker, NP Prajapati: I have received the news of Hardeep Singh Dang's resignation. He has not tendered his resignation to me in person. When he submits his resignation to me, I will consider it as per the rules & take necessary action. (file pic) https://t.co/mnHKrOizfe pic.twitter.com/KplyfWy8Pp

    — ANI (@ANI) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर बोले मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति,कहा- इस्तीफे की मिली खबर, उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं दिया है इस्तीफा,जब वे अपना इस्तीफा सौंपेंगे तब नियमानुसार मानूंगा और आवश्यक कार्रवाई करूंगा

22:09 March 05

सीएम कमलनाथ ने दिया बयान, कहा-मुझे अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला

  • Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath: I have received information about Hardeep Singh Dang's resignation. I have not yet received any letter from him or discussed the matter in person. Until I meet him personally, making comments over it will not be appropriate. (file pic) https://t.co/mnHKrOizfe pic.twitter.com/JY2G0hJ0zL

    — ANI (@ANI) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर सीएम कमलनाथ ने दिया बयान, कहा-मुझे अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला है और ना ही इस मामले पर चर्चा की गई है, जब  तक मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलूंगा, तब तक इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा

21:48 March 05

दिल्ली से लौटे बीजेपी विधायक विश्वास सारंग, कहा- "अगर सरकार को लगता है कि कोई अपराध किया है तो पुलिस गिरफ्तार कर ले"

बीजेपी विधायक विश्वास सारंग
  • दिल्ली से लौटे बीजेपी विधायक विश्वास सारंग का बयान, यदि सरकार को लगता है कि कोई अपराध किया है तो पुलिस गिरफ्तार कर सकती है

21:46 March 05

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, "कांग्रेस सरकार में अपनी ही पार्टी के नेताओं को किया जा रहा परेशान"

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस के वर्तमान राज्य सरकार में, उनकी अपनी पार्टी के नेताओं को परेशान किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि यह भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की दयनीय स्थिति को दर्शाता है, जो जल्द ही समाप्त होने जा रही है.

21:29 March 05

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली के लिए रवाना

  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली के लिए रवाना

21:19 March 05

बीजेपी विधायक संजय पाठक पहुंचे बेंगलुरू, विधायकों को लेकर दिल्ली हो सकते हैं रवाना

  • बीजेपी विधायक संजय पाठक पहुंचे बेंगलुरू, विधायकों को लेकर दिल्ली हो सकते हैं रवाना

21:18 March 05

कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद मंत्री गोपाल भार्गव का बयान, "अवसरवादी लोगों को बनाया गया मंत्री, डंग को नहीं"

  • मंत्री गोपाल भार्गव का बयान, "अवसरवादी लोगों को बनाया गया मंत्री, डंग को नहीं"
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.

21:15 March 05

कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

Congress MLA Hardeep Singh Dung
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग
  • कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया विधायक पद से इस्तीफा.
  • बेंगलुरू से सीएम कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को भेजा इस्तीफा.
  • मंदसौर के सुवासारा से हैं विधायक.

21:10 March 05

कांग्रेस विधायक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

  • कांग्रेस विधायक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
  • भोपाल के टीटी नगर थाने में कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल साहू के परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

03:00 March 06

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- जो मीडिया ने दिखाया है वहीं सही आंकड़ा है

मंत्री पीसी शर्मा
  • मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- जो मीडिया ने दिखाया है वहीं सही आंकड़ा है

02:58 March 06

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- जो मीडिया ने दिखाया है वहीं सही आंकड़ा है

जीतू पटवारी
  • जीतू पटवारी ने कहा- सही समय में सही जानकारी और लोकतंत्र की हत्या करने वालों को सजा, सब एक साथ देंगे.

01:07 March 06

जीतू पटवारी ने कहा- सही समय में सही जानकारी और लोकतंत्र की हत्या करने वालों को सजा, सब एक साथ देंगे.

  • सज्जन सिंह ने नहीं दिया कोई बयान

01:04 March 06

मंत्री तरुण भनोट और मंत्री जीटू पटवारी सीएम हाउस से रवाना

  • मंत्री तरुण भनोट और मंत्री जीटू पटवारी सीएम हाउस से रवाना

00:53 March 06

मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर

मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर
  • मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर
  • मीडिया से नहीं की कोई बात

00:47 March 06

दिल्ली पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट

मंत्री हनी सिंह बघेल सीएम हाउस से निकले बाहर
  • दिल्ली पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट

00:42 March 06

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का बयान

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का बयान
  • कहा- नहीं दिया कोई इस्तीफा, सिर्फ मिलने आया था
  • कमनाथ से मिलने पहुंचे विधायक

00:20 March 06

00:15 March 06

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी का बड़ा बयान

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जी का बड़ा बयान
  • कमलनाथ सरकार को उस समय संकट होगा जिस दिन पार्टी द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा की जाएगी.
  • अभी सुरक्षित ह कमलनाथ सरकार

23:55 March 05

नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, "नहीं दिया कोई इस्तीफा"

  • नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, "नहीं दिया कोई इस्तीफा"
  • कहा- "सिर्फ सीएम से मिलने आया था"

23:48 March 05

बीजेपी के दो और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा- सूत्र

  • बीजेपी के दो और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा- सूत्र

23:36 March 05

सीएम आवास पहुंचे विधायक नारायण त्रिपाठी

Narayan Tripathi going to CM residence
सीएम आवास जाते नारायण त्रिपाठी
  • सीएम आवास पहुंचे विधायक नारायण त्रिपाठी

23:28 March 05

सूत्रों के हवाले से खबर, शरद कोल और नारायण त्रिपाठी ने दिया पार्टी से इस्तीफा

  • सूत्रों के हवाले से खबर, शरद कोल और नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा.

23:18 March 05

कांग्रेस विधायक एदल सिंह कंषाना का बयान, "कांग्रेस बहुमत की सरकार है, उसे कोई खतरा नहीं है, मुझे किसी ने नहीं किया संपर्क"

कांग्रेस विधायक एदल सिंह कंषाना
  • गुरुवार को मुरैना पहुंचे सुमावली विधायक एदल सिंह कंषाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है, वह बहुमत की सरकार है.
  • पिछले तीन दिन से खुद के पार्टी के संपर्क से बाहर होने पर कहा कि मेरी बहू की तबीयत खराब है, वह दिल्ली में भर्ती हैं, मैं उसके पास था.

23:14 March 05

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान, कहा- विधायक डंग का इस्तीफा सत्तारूढ़ दल के विधायकों की आवाज है

  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान.
  • कहा- विधायक डंग का इस्तीफा सत्तारूढ़ दल के विधायकों की आवाज है.

23:07 March 05

हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर बोले मंत्री लखन घनघोरिया,  कहा- सरकार को ऐसे इस्तीफे से नहीं पड़ता कोई फर्क

मंत्री लखन घनघोरिया
  • हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर मंत्री लखन घनघोरिया का चौकाने वाला बयान सामने आया है.
  • उन्होंने कहा है कि सरकार को ऐसे इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

23:04 March 05

'हॉर्स ट्रेडिंग' : विधायक भूपेन्द्र सिंह को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी

  • संजय पाठक की खदान सीज करने के बाद अब पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी

23:02 March 05

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सभी प्रस्तावित दौरों को किया रद्द, कल सुबह एयर इंडिया के विमान से पंहुचेंगे भोपाल

  • पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सभी प्रस्तावित दौरों को किया रद्द.
  • कल सुबह एयर इंडिया के विमान से पंहुचेंगे भोपाल.

22:30 March 05

सीएम हाउस में शुरू हुई बैठक, बीजेपी के तीन विधायक- शरद कोल, नारायण त्रिपाठी और संजय पाठक बैठक में मौजूद- सूत्र

  • सीएम हाउस में शुरू हुई बैठक.
  • बीजेपी के तीन विधायक- शरद कोल, नारायण त्रिपाठी और संजय पाठक बैठक में मौजूद.
  • पीसी शर्मा और जीतू पटवारी बैठक में मौजूद.

22:20 March 05

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान, कहा- कमलनाथ से गंदा आदमी अब तक नहीं देखा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
  • भारत सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत की चुनावी और दलीय राजनीति में कमलनाथ से गंदा कोई और नहीं है.
  • प्रहलाद पटेल का कहना है कि पूरा प्रदेश कमलनाथ मुक्त होना चाहता है, भारतीय जनता पार्टी के विधायक तो चाहते ही हैं कि कमलनाथ की सरकार गिर जाए.
  • प्रहलाद पटेल का कहना है कांग्रेस में भी बहुत सारे ऐसे विधायक हैं जो मन ही मन कमलनाथ की सरकार को गिराना चाहते हैं.

22:18 March 05

कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं नारायण त्रिपाठी और शरद कौल- सूत्र

  • कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं नारायण त्रिपाठी और शरद कौल- सूत्र

22:17 March 05

कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं संजय पाठक-सूत्र

कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं संजय पाठक-सूत्र

  • सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
  • बीजेपी विधायक संजय पाठक थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ
  • सीएम हाउस में कमलनाथ से मुलाकात की अटकलें
  • पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

22:16 March 05

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, कहा- इस्तीफे की मिली खबर, उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं दिया है इस्तीफा

  • Madhya Pradesh Assembly Speaker, NP Prajapati: I have received the news of Hardeep Singh Dang's resignation. He has not tendered his resignation to me in person. When he submits his resignation to me, I will consider it as per the rules & take necessary action. (file pic) https://t.co/mnHKrOizfe pic.twitter.com/KplyfWy8Pp

    — ANI (@ANI) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर बोले मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति,कहा- इस्तीफे की मिली खबर, उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं दिया है इस्तीफा,जब वे अपना इस्तीफा सौंपेंगे तब नियमानुसार मानूंगा और आवश्यक कार्रवाई करूंगा

22:09 March 05

सीएम कमलनाथ ने दिया बयान, कहा-मुझे अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला

  • Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath: I have received information about Hardeep Singh Dang's resignation. I have not yet received any letter from him or discussed the matter in person. Until I meet him personally, making comments over it will not be appropriate. (file pic) https://t.co/mnHKrOizfe pic.twitter.com/JY2G0hJ0zL

    — ANI (@ANI) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर सीएम कमलनाथ ने दिया बयान, कहा-मुझे अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला है और ना ही इस मामले पर चर्चा की गई है, जब  तक मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलूंगा, तब तक इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा

21:48 March 05

दिल्ली से लौटे बीजेपी विधायक विश्वास सारंग, कहा- "अगर सरकार को लगता है कि कोई अपराध किया है तो पुलिस गिरफ्तार कर ले"

बीजेपी विधायक विश्वास सारंग
  • दिल्ली से लौटे बीजेपी विधायक विश्वास सारंग का बयान, यदि सरकार को लगता है कि कोई अपराध किया है तो पुलिस गिरफ्तार कर सकती है

21:46 March 05

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, "कांग्रेस सरकार में अपनी ही पार्टी के नेताओं को किया जा रहा परेशान"

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस के वर्तमान राज्य सरकार में, उनकी अपनी पार्टी के नेताओं को परेशान किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि यह भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की दयनीय स्थिति को दर्शाता है, जो जल्द ही समाप्त होने जा रही है.

21:29 March 05

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली के लिए रवाना

  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली के लिए रवाना

21:19 March 05

बीजेपी विधायक संजय पाठक पहुंचे बेंगलुरू, विधायकों को लेकर दिल्ली हो सकते हैं रवाना

  • बीजेपी विधायक संजय पाठक पहुंचे बेंगलुरू, विधायकों को लेकर दिल्ली हो सकते हैं रवाना

21:18 March 05

कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद मंत्री गोपाल भार्गव का बयान, "अवसरवादी लोगों को बनाया गया मंत्री, डंग को नहीं"

  • मंत्री गोपाल भार्गव का बयान, "अवसरवादी लोगों को बनाया गया मंत्री, डंग को नहीं"
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.

21:15 March 05

कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

Congress MLA Hardeep Singh Dung
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग
  • कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया विधायक पद से इस्तीफा.
  • बेंगलुरू से सीएम कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को भेजा इस्तीफा.
  • मंदसौर के सुवासारा से हैं विधायक.

21:10 March 05

कांग्रेस विधायक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

  • कांग्रेस विधायक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
  • भोपाल के टीटी नगर थाने में कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल साहू के परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
Last Updated : Mar 6, 2020, 3:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.