भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी चुनाव प्रभारियों से गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम भेजने के लिए कहा है. कमलनाथ ने संदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान और पंचायत चुनाव के दो चरणों में मतगणना पूरी हो चुकी है. चुनावों में लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है. उधर, बौखलाहट में अब पुलिस, पैसा और प्रशासन का बीजेपी द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है.
सभी चुनावों में गड़बड़ियों की रिपोर्ट मांगी : कांग्रेस का मानना है कि चुनाव में कई स्थानों पर जानबूझकर अनियमितता, पक्षपातपूर्ण और ज्यादतीपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की जा रही है. कई स्थानों पर नामांकन नहीं करने दिया गया. मतदान केन्द्रों पर अनियमितता की गईं और कांग्रस प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं पर झूठी कार्रवाई कराई जा रही है. इसको देखते हुए नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत स्तर तक के सभी संबंधितों और प्रभारियों से पूरी चुनाव प्रक्रिया में जानबूझकर की जा रही गड़बडियों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
Kamal Nath Road Show Katni MP : कमलनाथ बोले- BJP को मेरे हनुमान भक्त होने पर इतना कष्ट क्यों है
तीन बिंदुओं में मांगी जानकारी : कमलनाथ ने तीन बिंदुओं में जानकारी मांगी है. इसमें पहला चुनाव में किस तरह की गड़बडियां की गईं. दूसरा बूथ से लेकर जिला, राज्य स्तर तक किस अधिकारी द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई. तीसरा सरकारी तंत्र द्वारा कहां दुरुपयोग कर चुनावों को अन्यायपूर्ण रूप से प्रभावित किया गया. कांग्रेस ने ऐसे सभी संबंधित कर्मचारी अधिकारी का नाम, पदनाम और पदस्थी जिले आदि की जानकारी मांगी है. कांग्रेस पूरी जानकारी और सूची तैयार करेगी. कांग्रेस ने कहा है कि 15 महीने बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है, जो कर्मचारी आज पद का दुरुपयोग कर गड़बड़ी कर रहे हैं, उनसे 15 महीने बाद हिसाब होगा.