ETV Bharat / state

सरकार ने ग्रीन जोन में शराब दुकानें खोलने का दिया आदेश, व्यापारियों ने किया विरोध - Liquor store closed

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समयावधि एक बार फिर 17 मई तक बढ़ा दी है. प्रदेश में भी ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है. रेड जोन में सरकार ने शराब दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं, जिसका शराब व्यापारियों ने विरोध किया और दुकानें नहीं खोलने का फैसला किया.

Liquor merchant
भोपाल
author img

By

Published : May 4, 2020, 4:42 PM IST

Updated : May 4, 2020, 10:07 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को प्रदेश भर के शराब व्यापारियों की बैठक अधिकारियों के साथ होना थी, लेकिन उससे पहले ही शराब दुकानों के खोलने के आदेश जारी कर दिए गए. इसके चलते शराब व्यापारियों ने सोमवार को एक बैठक की और उसमें निर्णय लिया कि लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश में शराब की दुकान नहीं खुलेगी.

व्यापारियों ने किया विरोध

लॉकडाउन 3.0 के स्टार्ट होते ही अब शराब की दुकान खुलना शुरू हो गई हैं. वहीं सरकार ने ग्रीन जोन में दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन रेड जोन में दुकान खोलने के आदेश जारी नहीं किए गए. जिसके बाद शराब व्यापारियों ने भोपाल में बैठक की और सरकार के इस फैसले का विरोध किया.

इस वजह से किया इनकार

शराब व्यापारियों ने कहा कि वे सामाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए शराब की दुकान नहीं खोलेंगे. व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी विभाग के अधिकारी अपनी ड्यूटी के लिए तैनात हैं तो वह अपनी ड्यूटी जनता के हित में करेंगे कि शराब दुकान की देखरेख में करेंगे. जिसके चलते उन्होंने कहा कि हम दुकान कहीं भी पूरे प्रदेश में नहीं खोलेंगे.

न्यायालय जाने की चेतावनी

शराब व्यापारियों ने सरकार के लाइसेंस नीति पर भी कहा कि इस बार उनकी लाइसेंस नीति भी हमारे हित में नहीं है और उन्होंने कहा कि यदि सरकार और विभाग हमें जबरदस्ती दुकान खुलवाएगा तो हम न्यायालय की शरण में जाएंगे और जो न्यायालय फैसला करेगा वह हमारे लिए मान्य होगा, लेकिन लॉकडाउन के दौरान अभी हम दुकान नहीं खोलेंगे.

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को प्रदेश भर के शराब व्यापारियों की बैठक अधिकारियों के साथ होना थी, लेकिन उससे पहले ही शराब दुकानों के खोलने के आदेश जारी कर दिए गए. इसके चलते शराब व्यापारियों ने सोमवार को एक बैठक की और उसमें निर्णय लिया कि लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश में शराब की दुकान नहीं खुलेगी.

व्यापारियों ने किया विरोध

लॉकडाउन 3.0 के स्टार्ट होते ही अब शराब की दुकान खुलना शुरू हो गई हैं. वहीं सरकार ने ग्रीन जोन में दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन रेड जोन में दुकान खोलने के आदेश जारी नहीं किए गए. जिसके बाद शराब व्यापारियों ने भोपाल में बैठक की और सरकार के इस फैसले का विरोध किया.

इस वजह से किया इनकार

शराब व्यापारियों ने कहा कि वे सामाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए शराब की दुकान नहीं खोलेंगे. व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी विभाग के अधिकारी अपनी ड्यूटी के लिए तैनात हैं तो वह अपनी ड्यूटी जनता के हित में करेंगे कि शराब दुकान की देखरेख में करेंगे. जिसके चलते उन्होंने कहा कि हम दुकान कहीं भी पूरे प्रदेश में नहीं खोलेंगे.

न्यायालय जाने की चेतावनी

शराब व्यापारियों ने सरकार के लाइसेंस नीति पर भी कहा कि इस बार उनकी लाइसेंस नीति भी हमारे हित में नहीं है और उन्होंने कहा कि यदि सरकार और विभाग हमें जबरदस्ती दुकान खुलवाएगा तो हम न्यायालय की शरण में जाएंगे और जो न्यायालय फैसला करेगा वह हमारे लिए मान्य होगा, लेकिन लॉकडाउन के दौरान अभी हम दुकान नहीं खोलेंगे.

Last Updated : May 4, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.