भोपाल| मध्यप्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि राजधानी में पाबंदी के बावजूद लोगों तक शराब पहुंचाने का कारोबार किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. इसके अलावा थाना प्रभारी पर भी इस मामले की गाज गिरी है और उन्हें भी लाइन अटैच कर दिया गया है.
आलम यह है कि शराब माफिया नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. राजधानी के गांधीनगर थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान से रात के समय काला बाजारी का खेल कुछ दिनों से चल रहा था. क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को शराब के इस गोरखधंधे की खबर जैसी ही मुखबिर से मिली वैसे ही पुलिस ने उसी समय पुलिस ने छापा मार. पुलिस ने घटना का वीडियो भी बना लिया है.
जब पुलिस शराब कारोबारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर रही थी उस दौरान शराब कारोबारी भी घटना स्थल पर मौजूद था. इस दौरान कारोबारी पुलिसकर्मियों से बार-बार थाना प्रभारी से बात करने की बात पर जोर दे रहा था.
पुलिस ने शराब व्यापारी और उसके साथियों के साथ साथ दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही गांधी नगर थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर को लाइन अटैच किया गया है.
लंबे समय से लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहा था बदमाश
गांधी नगर शराब ठेके से शराब व्यापारी किशन आसुदानी उर्फ खग्गु लंबे समय से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था और अपने सफेद रंग की कार से रात के समय दुकान से शराब की पेटियां निकाली जा रही थी और इन्हें कार में रखकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा था.