भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 22 फरवरी 2020 को नरसिंहपुर वन मंडल से घायल हालत में तेंदुए को रेस्क्यू कर लाया गया था. तीन महीने बीतने के बाद अब तेंदुआ पूरी तरह से ठीक हो चुका हैं. जिसे अब उसके पुराने आवास में छोड़ने का निर्णय लिया जा रहा है.
बता दें, वेटनरी डॉ. अतुल गुप्ता और सहयोगी दल की देखरेख में इस तेंदुए का उपचार चल रहा था. तेंदुए के पूरी तरह से ठीक हो जाने पर बुधवार को वन विहार प्रबंधन ने डॉक्टरों से परामर्श कर तेंदुए को इसके पुराने आवास में छोड़ने का फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) राजेश श्रीवास्तव ने संचालक वन विहार की तेंदुए की स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर इसको प्राकृतिक समकक्ष आवास रातापानी अभ्यारण्य में छोड़ने के निर्देश दिए हैं. आदेश के मुताबिक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू दल ने तेंदुए को रातापानी अभ्यारण्य औबेदुल्लागंज में सुरक्षित छोड़ने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- कड़ी मेहनत के बाद पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, दो लोगों पर कर चुका है हमला
बता दें, 22 फरवरी को नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा जंगल से तेंदुए को लाया गया था, जो कि कमजोर हालत में मिला था. उसके पिछले हिस्से में कई दिक्कतें थीं.