ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त, अब होगी कानूनी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है. जिसके तहत जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Legal action will now be taken for not wearing masks in bhopal
मास्क नहीं पहनने पर अब होगी कानूनी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 1:04 PM IST

भोपाल| प्रदेश के तीन शहरों इंदौर, भोपाल, उज्जैन में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसने सरकार की भी नींद उड़ा कर रख दी है. प्रशासन के द्वारा लगातार संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे स्क्रीनिंग रिपोर्ट्स सामने आती जा रही हैं, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मास्क नहीं पहनने पर अब होगी कानूनी कार्रवाई

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि, संक्रमण को रोकने के लिए फेस को कवर करना बेहद जरूरी है, लेकिन देखने में आ रहा है कि, बहुत से लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोगों को देखा गया है कि, कुछ लोग शहर में बिना फेस कवर किए घर से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा फेस कवर नहीं किया गया, तो ऐसे संबंधित सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि, प्रशासन के द्वारा पहले भी मास्क पहनना जरूरी किया गया था, इसके बावजूद भी लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया, अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो फेस कवर ना करते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिनकी वजह से संक्रमण के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी इन तीनों प्रमुख शहरों में लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं, ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन का सख्त रुख बेहद जरूरी है.

भोपाल| प्रदेश के तीन शहरों इंदौर, भोपाल, उज्जैन में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसने सरकार की भी नींद उड़ा कर रख दी है. प्रशासन के द्वारा लगातार संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे स्क्रीनिंग रिपोर्ट्स सामने आती जा रही हैं, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मास्क नहीं पहनने पर अब होगी कानूनी कार्रवाई

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि, संक्रमण को रोकने के लिए फेस को कवर करना बेहद जरूरी है, लेकिन देखने में आ रहा है कि, बहुत से लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोगों को देखा गया है कि, कुछ लोग शहर में बिना फेस कवर किए घर से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा फेस कवर नहीं किया गया, तो ऐसे संबंधित सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि, प्रशासन के द्वारा पहले भी मास्क पहनना जरूरी किया गया था, इसके बावजूद भी लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया, अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो फेस कवर ना करते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिनकी वजह से संक्रमण के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी इन तीनों प्रमुख शहरों में लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं, ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन का सख्त रुख बेहद जरूरी है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.