भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने लोकायुक्त पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त एनके गुप्ता महाकाल लोक में भ्रष्टाचार की जांच से कृपया दूर रहें, क्योंकि हमें पता है कि आपकी जांच का क्या परिणाम आने वाला है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश लोकायुक्त बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. अब दिखावे के लिए लोकायुक्त की टीम महाकाल लोक जांच के लिए पहुंची है. लोकायुक्त एनके गुप्ता दवाब में काम कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश का लोकायुक्त विभाग बंद कर देना चाहिए.
एक साल तक क्यों नहीं की कार्रवाई : नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि महाकाल लोक में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने शिकायत की थी. आखिर एक साल तक लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई क्यों नही की. यहां तक कि जब इस मामले में तत्कालीन डीजी मकवाना ने कार्रवाई शुरू की तो उन्हें दवाब में हटा दिया गया. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने भिंड जिले में ओलावृष्टि की राहत राशि के वितरण में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. इस मामले में सरकार ने सदन में स्वीकार किया था कि गड़बड़ी हुई है. इसके बाद भी सप्रमाण शिकायत करने के बाद भी लोकायुक्त आज तक मामले को दबाए बैठा है. गोविंद सिंह ने कहा कि लोकायुक्त एनके गुप्ता दवाब में न्याय की कुर्सी पर बैठक अन्याय कर रहे हैं. लोकायुक्त में सिर्फ सरकार के धन का दुरुपयोग हो रहा है. सरकार को इसे बंद कर देना चाहिए.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
कुपोषण के मामले में सरकार को घेरा : कुपोषण मामले में सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में करोड़ों खर्च करने के बाद भी बच्चे कुपोषित हो रहे हैं, लेकिन बीजेपी के नेताओं, अधिकारियों के चेहरे लाल होते जा रहे हैं. महिला बाल विकास विभाग में गड़बड़ी को लेकर सीएजी तक सवाल खड़े कर चुका है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि यह विभाग सीएम के पास है तो यह गड़बड़ी उनके संरक्षण में हो रही है, यदि वे इसे संभाल नहीं सकते तो किसी और को इसका प्रभार दिया जाए. उन्होंने कहा कि यही स्थिति दूसरे विभागों की है. मंत्रियों की अधिकारी सुन नहीं रहे. मंत्रियों को सिर्फ पद और बंगला दे दिया गया.