भोपाल। उमरिया जिले के चंदिया स्थित शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली थी. उनकी अतिथि विद्वान पत्नी शहर के शाहजहानी पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठी है. मृतक की पत्नी से मिलने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पहुंचे. जहां अभिषेक ने मृतक की पत्नी को एक लाख रुपये की सहायाता राशि भी दी.
लालसा पासवान भोपाल में शाहजहानी पार्क में अतिथि विद्वानों के साथ धरने पर बैठी हैं. उन्होंने अपने साथ पति का अस्थि कलश भी रखा है, इस मौके पर अभिषेक भार्गव ने कहा कि सरकार की कथनी-करनी में बहुत अंतर है. सरकार अतिथि विद्वानों के साथ छलावा कर रही है. अभिषेक भार्गव ने संजय पासवान की पत्नी लालसा पासवान को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
पिछले दिनों उमरिया जिले के चंदिया स्थित शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार पासवान ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली थी. संजय अतिथि विद्वान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. अभिषेक भार्गव का कहना है कि संजय पासवान के परिवार को न्याय दें. अतिथि विद्वानों की आवाज को बीजेपी सड़क और सदन में जोरदार तरीके से पूरी मुखरता के साथ उठाएगी. प्रदेश के हर पीड़ित वर्ग को सरकार से न्याय दिलाएंगे.