भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले ही बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का दावा है कि इस बार विधानसभा में कई ऐसे प्रश्न हैं, जिसका जवाब कांग्रेस सरकार को देना होगा. क्योंकि सरकार का एक साल पूरा हो जाने के बाद भी जनता से किए गए वचन पूरे नहीं किए गए हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों द्वारा बेरोजगारी, कर्ज माफी जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात की जाएगी और सरकार से जवाब मांगा जाएगा.
बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की तैयार
उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार दावा कर रही है कि, उन्होंने बेरोजगारी दूर कर दी है और इसके लिए वह किसी संस्था के आंकड़े भी पेश कर रहे हैं, ऐसे 10 नौजवानों के नाम बताने का काम करें जिन्हें इन लोगों के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान नौकरी उपलब्ध करा दी हो. उन्हें विधानसभा में बताना होगा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कौन सा उद्योग स्थापित किया है जिससे लोगों को रोजगार मिल पाया है
प्रदेश के वह चयनित प्राध्यापक जो परीक्षा पास करके अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें भी अभी टुकड़ों में नियुक्ति दी जा रही है. जबकि सभी सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति दी जानी चाहिए थी. प्रदेश में शिक्षकों के पद भारी संख्या में खाली पड़े हुए हैं उसके बाद भी सरकार नियुक्तियां नहीं दे पा रही है.