भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के एएसआई को थप्पड़ मारने के आरोप के प्रमाणित होने और पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आने पर कहा कि सरकार दोषी अधिकारियों को बचाने में लगी है.
उन्होंने कहा कि सुबह मंत्री जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की मांग करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री के दबाव के बाद शाम को जांच रिपोर्ट न मिलने की बात कहते हैं. उनका कहना है कि डीजीपी ने सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपकर न्याय की गुहार की है. अब मुख्यमंत्री को अविलंब कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को हटाना चाहिए और किसी भी जिले में उनकी पदस्थापना नहीं करनी चाहिए,क्योंकि वे फिर से ऐसी घटना की दोहरा सकती हैं.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश के ब्यावरा शहर में जिस तरह से कलेक्टर ने एएसआई के साथ भी मारपीट की पटवारी के साथ मारपीट की और भी अनेक लोगों के साथ कलेक्टर ने मारपीट की, इसकी प्रमाणित रिपोर्ट जांच के बाद पुलिस महकमे ने शासन को भेज दी है. मैं मान कर चलता हूं कि अब इसमें जानने के लिए कुछ भी नहीं रहा, सारी बातें प्रमाणित हो चुकी हैं.