भोपाल। फ्लोर टेस्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा राजभवन पहुंचे. बता दें की बीजेपी के इन दोनों नेताओं ने फ्लोर टेस्ट को लेकर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की है. वहीं गोपाल भार्गव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वाटर सिस्टम किसी कारण के चलते खराब है, जिसके चलते राज्यपाल से पारदर्शिता से मतदान कराने की मांग की गई है.
उन्होंने कहा कि यदि मशीन काम नहीं कर रही है, तो सदन में सदस्यों से हाथ उठाकर मतदान कराया जाए. वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा कोरोना को लेकर सदन को स्थगित करने की बात पर कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा, गवर्नर साहब ने मतदान कराने का आदेश दिया है और यह स्पीकर के लिए बाध्य है.
वहीं पीसी शर्मा के बगलामुखी मंदिर में पहुंचने पर उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र से पता चल रहा है कि कांग्रेस अपनी पराजय स्वीकार कर चुकी है.