भोपाल। सागर में दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. गोपाल भार्गव ने कहा कि ये संगठित अपराध है और ऐसे अपराधों पर रोक लगाने की आवश्यकता है. घटना में युवक करीब 60 फीसदी झुलस गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो बीजेपी सड़कों पर उतरकर कानून व्यवस्था के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी. गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में दलित शोषित और उपेक्षित समाज एक वर्ग विशेष के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. भार्गव ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाया जाए और उसके बेहतर इलाज के लिए जहां भी जरूरी हो दिल्ली या मुंबई उसे भेजा जाए.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खाने के दांत अलग हैं और दिखाने के अलग. उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार दलित और आदिवासियों की हितों की बात करती है, लेकिन घटना के बाद सरकार का कोई भी मंत्री या अधिकारी पीड़ित से मिलने तक नहीं गया. बता दें कि सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात बच्चों के विवाद में दलित युवक धन प्रसाद पर केरोसिन डालकर कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई.