भोपाल । प्रदेश में 29 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया गया है, हालांकि कोविड-19 संक्रमण के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मात्र 5 लोगों को ही मंत्री बनाया है, लेकिन मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ इस मंत्रिमंडल को लेकर जीतू पटवारी ने एक दिन पहले ही जमकर चुटकी ली, तो वहीं अगले दिन कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी ने जीतू पटवारी के द्वारा किए गए ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की है, क्योंकि कमलनाथ सरकार के दौरान भी लक्ष्मण सिंह को मंत्री बनाए जाने की अटकलें लगातार चलती रहीं थीं, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, जबकि लक्ष्मण सिंह काफी सीनियर विधायक हैं और उन्होंने कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से मंत्री ना बनाए जाने का दर्द भी बयान किया है, तो वहीं पति को मंत्री ना बनाए जाने को लेकर पत्नी रुबीना भी कई बार पूर्व सरकार के रवैए पर सवाल खड़े कर चुकी हैं.
दरअसल कांग्रेस विधायक और मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी के द्वारा इस मंत्रिमंडल को लेकर एक ट्वीट किया गया था, उन्होंने बीजेपी पर अनुभवी नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया था, उन्होंने लिखा था कि, शिवराज का मंत्रिमंडल मध्य प्रदेश के दुर्भाग्य की शुरुआत है, गोपाल भार्गव जैसे वरिष्ठ को नजर अंदाज करना और बिकाऊ लोगों के लिए अपनों को ही किनारे करना अस्वस्थ परंपरा है, यह बीजेपी के अंत का आरंभ है
जीतू पटवारी के ट्वीट के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने ट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए जीतू पटवारी को ही आईना दिखाने की कोशिश की है. दरअसल रुबीना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, क्या यह सब बीजेपी में ही होता है ? क्या 16 महीने पहले ये कांग्रेस में नहीं हुआ, जब एक अनुभवी नेता को अनदेखा कर एक यंग को चुन लिया गया था. रुबीना के इस ट्वीट के बाद से ही कांग्रेस की गुटबाजी फ़िर सामने आ गई है. बता दें कि, इससे पहले भी रुबीना कई बार अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया के माध्यम से जता चुकी हैं, जिसकी वजह से कई बार कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. हालांकि रुबीना के द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर अब तक कांग्रेस की ओर से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.