ETV Bharat / state

राजधानी के मौसम में हुआ परिवर्तन, देर रात हुई झमाझम बारिश

राजधानी में देर रात हुई बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आई है. बताया जा रहा है कि मौसम का यह मिजाज एक-दो दिनों तक कुछ इसी तरह से रहने वाला है.

late-night-rains-have-brought-down-the-minimum-temperature-in-bhopal
राजधानी के मौसम में हुआ परिवर्तन
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 3:34 AM IST

भोपाल| राजधानी के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन हुआ है. जहां देर रात अचानक झमाझम बारिश से पूरी राजधानी तरबतर नजर आ रही है. मौसम में हुए अचानक इस परिवर्तन की वजह से तापमान में भी गिरावट आ गई है, जिसकी वजह से एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े निकालना पड़े हैं.

राजधानी के मौसम में हुआ परिवर्तन

दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवात का घेरा बनने से रविवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, जिससे फिजा में ठंडक घुल गई राजधानी में दिनभर बादलों के साथ लुकाछिपी का खेल भी चलता रहा, जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन देर रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से लोगों को ठंड का अहसास कराया है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में इसी तरह से मौसम का मिजाज बने रहने की संभावना जताई जा रही है. रीवा, जबलपुर संभाग में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. महाराष्ट्र, राजस्थान पर बनी सिस्टम का असर प्रदेश पर दिखाई दिया है. इसी के चलते कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक एक द्रोणिका बन गई है. इसकी वजह से गरज के साथ हल्की बारिश का दौर चल रहा है.

बताया जा रहा है कि प्रदेश के 9 गांव दमोह, सागर, छिंदवाड़ा, खजुराहो, बैतूल और सतना में भी बारिश हुई है. वहीं राजधानी में भी बारिश ने सड़कों को तरबतर कर दिया है. हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव का यह दौर अभी इसी तरह से चलता रहेगा.

भोपाल| राजधानी के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन हुआ है. जहां देर रात अचानक झमाझम बारिश से पूरी राजधानी तरबतर नजर आ रही है. मौसम में हुए अचानक इस परिवर्तन की वजह से तापमान में भी गिरावट आ गई है, जिसकी वजह से एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े निकालना पड़े हैं.

राजधानी के मौसम में हुआ परिवर्तन

दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवात का घेरा बनने से रविवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, जिससे फिजा में ठंडक घुल गई राजधानी में दिनभर बादलों के साथ लुकाछिपी का खेल भी चलता रहा, जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन देर रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से लोगों को ठंड का अहसास कराया है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में इसी तरह से मौसम का मिजाज बने रहने की संभावना जताई जा रही है. रीवा, जबलपुर संभाग में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. महाराष्ट्र, राजस्थान पर बनी सिस्टम का असर प्रदेश पर दिखाई दिया है. इसी के चलते कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक एक द्रोणिका बन गई है. इसकी वजह से गरज के साथ हल्की बारिश का दौर चल रहा है.

बताया जा रहा है कि प्रदेश के 9 गांव दमोह, सागर, छिंदवाड़ा, खजुराहो, बैतूल और सतना में भी बारिश हुई है. वहीं राजधानी में भी बारिश ने सड़कों को तरबतर कर दिया है. हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव का यह दौर अभी इसी तरह से चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.