भोपाल| रायसेन रोड स्थित वार्ड क्रमांक 41 लाजपत राय कॉलोनी में भू-माफिया के रूप में बैठे दबंगों ने कॉलोनी के बच्चों के लिए नगर निगम द्वारा बनाए गए खेल मैदान पर ही ताला जड़ दिया.
इस खेल मैदान पर भू-माफियाओं की काफी समय से नजर है और वे इस पर कब्जा जमाना चाहते हैं. भू-माफिया अक्सर इस खेल मैदान पर लोगों और बच्चों को आने जाने से रोका करते थे. लेकिन इस बार तो उनके हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने दबंगई की सारी हदें पार कर दी और खेल मैदान पर ही ताला लगा दिया.
कॉलोनी वासियों की मानें तो वार्ड के पार्षद समीना रेहाना और जोन अध्यक्ष ने मिलकर अतिक्रमण करवाया है. वहीं भू-माफिया के तौर पर जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं वो युसूफ फरियाद, रुखसाना समीउल्लाह खान, शेकू फरियाद सहित छह लोग मुख्य रूप से शामिल हैं. वहीं कॉलोनी वासियों ने मिलकर एस डी एम से मुलाकात की थी और उन्हें इस पूरे मामले से अवगत भी कराया है.