भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक पार्टियों ने योगी सरकार और भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खीरी विवाद को लेकर अपने ऑफिशियल एकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आखिर क्या हो रहा है, वहां लोकतंत्र और आजादी दोनों संकट में क्यों हैं.
-
उत्तर प्रदेश में आख़िर क्या हो रहा है,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोकतंत्र और आज़ादी दोनों संकट में क्यों है ?@priyankagandhi pic.twitter.com/L32TkTQR4N
">उत्तर प्रदेश में आख़िर क्या हो रहा है,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 4, 2021
लोकतंत्र और आज़ादी दोनों संकट में क्यों है ?@priyankagandhi pic.twitter.com/L32TkTQR4Nउत्तर प्रदेश में आख़िर क्या हो रहा है,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 4, 2021
लोकतंत्र और आज़ादी दोनों संकट में क्यों है ?@priyankagandhi pic.twitter.com/L32TkTQR4N
कमलनाथ ने खीरी हिंसा को बताया विभत्स
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि आखिर कब तक किसानों का भाजपा सरकार में यूं ही दमन होता रहेगा. तीन कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि कब यह काले कानून वापस होंगे और कब यह सरकार किसानों के साथ न्याय करेगी. लखीमपुर खीरी में किसान को गोली लगने को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी तले किसानों को रौंदने की घटना बेहद विभत्स व निंदनीय है. हादसे में कई किसानों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं.
-
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी तले किसानों को रौंदने की घटना बेहद विभत्स व निंदनीय..
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कई किसानो की मौत व कई घायल।
कभी किसानो के सीने पर गोलियाँ , कभी उन्हें गाड़ी से कुचलना , यह हो क्या रहा है..?
">उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी तले किसानों को रौंदने की घटना बेहद विभत्स व निंदनीय..
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 3, 2021
कई किसानो की मौत व कई घायल।
कभी किसानो के सीने पर गोलियाँ , कभी उन्हें गाड़ी से कुचलना , यह हो क्या रहा है..?उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी तले किसानों को रौंदने की घटना बेहद विभत्स व निंदनीय..
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 3, 2021
कई किसानो की मौत व कई घायल।
कभी किसानो के सीने पर गोलियाँ , कभी उन्हें गाड़ी से कुचलना , यह हो क्या रहा है..?
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को लेकर कमलनाथ ने उठाए सवाल
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर देशभर के साथ मध्य प्रदेश में भी विरोध होता रहा. जिस पर कांग्रेस किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार को घेरती रही है. लखीमपुर खीरी में हुए विवाद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है और उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को लेकर सवाल उठाए हैं.
-
बीजेपी किसानों के लिए हानिकारक है।
— MP Congress (@INCMP) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बीजेपी किसानों के लिए हानिकारक है।
— MP Congress (@INCMP) October 3, 2021बीजेपी किसानों के लिए हानिकारक है।
— MP Congress (@INCMP) October 3, 2021
यह था मामला
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या का आगमन था. इससे पहले ही किसानों ने तीन कृषि कानून के विरोध को लेकर जिले में बने हैलीपेड पर कब्जा कर लिया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन वह किसानों को रोकने में कामयाब नहीं हुए. मामला तब उपद्रवी हुआ जब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा तेज रफ्तार कार से घर जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार के चपेट में कई किसान आ गए. इस पर किसानों को जब गुस्सा आया तो आशीष ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी, जिससे एक किसान की मौत हो गई.
अब इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा किसानों के समर्थन में जब घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में कांग्रेस के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों ने लखीमपुर खीरी विवाद को लेकर योगी सरकार की निंदा करनी शुरू कर दी है. इस हिंसा में आठ किसानों की मौत होने की सूचना मिली है, जिस पर किसान आक्रोशित हैं.